तो दोस्तों कल की डेट में आपको बताया था मैंने कुछ ऐसी मूवी वह वेब सीरीज के बारे में जो आज की डेट में रिलीज कर दी गई है लेकिन आज की डेट में कुछ ऐसी मूवी वह वेब सीरीज के बारे में अपडेट आ चुकी है जिसे आप इस हफ्ते ही देखने को मिलेंगे और खास बात यह है कि यह मूवी सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी अब इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा तो यह कौन सी मूवी होने वाली है चलिए इसके बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं
Anidham Vedham movie OTT release date
यह वेब सीरीज zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से कुछ टाइम पहले ही साउथ की भाषाओं में एक बेहतरीन क्राईम थ्रिलर सीरीज को रिलीज किया गया था जिसे 25 अक्टूबर 2024 की डेट को रिलीज किया गया था लेकिन यह वेब सीरीज केवल साउथ के भाषण में ही थी लेकिन आपको बता दें कि यह वेब सीरीज हिंदी में भी सरप्राइज रिलीज कर दिया गया है जिसे आप zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में भी देख सकते हैं जिसमें हमें एक ऐसी लड़की की कहानी देखने को मिलती है जो अपनी मां की अस्थियां बहाने के लिए वाराणसी में जाती है जिसे वहां पर एक तमिलनाडु के साधु मिलता है जो उसे पांचवें वेद के सीक्रेट के बारे में बताता है इसके बाद इस लड़की की जिंदगी की पूरी तरह से बदल जाती है तो क्या होता है इस लड़की का जिसे आपको देखने को मिलेगा इस वेब सीरीज में है जिसे रेटिंग मिली है 7.5 कि और देखना चाहते हैं तो zee5 पर देख सकते हैं
Sookshma Darshini Movie OTT release date
यह मूवी इसी साल कुछ टाइम पहले ही थिएटर में रिलीज की गई थी जो साउथ की एक बेहतरीन मलयालम मूवी है जिसको रेटिंग मिली है 8.2 कि लोग इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का इंतजार कर रहे हैं जिसे आप अभी साउथ के भाषण में देख सकते हैं इस मूवी में कहानी हमें एक मैन्युअल नाम के बंदे का देखने को मिलती है जो अपनी मां के साथ एक गांव में रहने आता है जो काफी सस्पेंस टाइप का व्यक्ति होता है पर उसके ही पड़ोस में रहने वाली एक लड़की अपने कुछ फ्रेंड के साथ मिलकर इस बंदे के बारे में पता करने की कोशिश करती है तो क्या कुछ राज निकालकर आता है यह सब कुछ देखने को मिलेगा आपको इस मूवी में आपको बता दें कि यह मूवी का हिंदी डबिंग चल रहा है और जनवरी मंथ के पहले ही सप्ताह में यह आपको देखने को मिलेगा
Zebra Movie OTT release date
यह मूवी अभी नवंबर मंथ के ही लास्ट सप्ताह में थिएटर में रिलीज की गई थी जो साउथ की एक बेहतरीन एक्शन क्राईम मूवी है जिस्को रेटिंग मिली है 8.6 की मूवी की कहानी की शुरुआत एक बैंक से होती है जहां पर कुछ लोग हेरा फेरी करते हैं और कहानी की शुरुआत कुछ इस प्रकार होती है जिसमें बड़े-बड़े लोग इंवॉल्व होते हैं तो कैसे उनका पकड़ा जाता है और एक नॉर्मल चोरी कितना बड़ा गिरोह को पकड़ आता है यह सब कुछ आपको देखने को मिलेगा इस मूवी में आपको बता दें इस मूवी को बहुत ही जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा जो 18 दिसंबर 2024 अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा
Beast Games Movie OTT release date
अपने मिस्टर बिष्ट के नाम का नाम तो सुना ही होगा जो दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब है और उनकी तरफ से एक नई वेब सीरीज आने वाली है जो आपको अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी जिसे इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा और इसमें हमें एक बेहतरीन गेम देखने को मिलेगा जिसको जो जीता है उसको 5 मिलियन दिया जाएगा जिसमें 1000 लोग भाग लेते हैं लेकिन इसमें केवल एक ही व्यक्ति जीतेगा तो बाकी लोग इसे जीतने के लिए क्या कुछ करने वाले हैं यह सब कुछ आपको देखने को मिलेगा इस सीरीज में जिसे 19 दिसंबर 2024 को देखने को मिलेगा