अगर आप जनरल का टिकट लेकर जल्दबाजी में स्लीपर कोच में बैठ जाए तो आपको penalty देना होगा या नहीं

अगर आप जनरल का टिकट लेकर जल्दबाजी में स्लीपर कोच में बैठ जाए तो आपको penalty देना होगा या नहीं

दोस्तों भारतीय रेलवे में ट्रेन में यात्रा करते हुए आपने देखा होगा कि अभी जो स्लीपर क्लास की हालत है वह जनरल से भी बदतर हो गई है आए दिन आप देखेंगे कि जितने भी वाकए हैं गैलरी हैं इसमें जो है वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर अपना जो नीचे चादर बिछाकर लेटे रहते हैं यहां पर जितने भी कंफर्म सीट वाले पैसेंजर हैं उनको आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही है दोस्तों इन सभी चीजों को देखते हुए भारतीय रेलवे की रेल मदद पप जो है उस परे आए दिन कई हजार कंप्लेन आ रहे हैं जिसमें बताया यह जा रहा है कि वेटिंग लिस्ट वाले जो पैसेंजर हैं बेवजह यहां पर वॉकवे वगैरह गैलरी वगैरह में सोकर यात्रा कर रहे हैं दोस्तों इतने सारे कंप्लेंट को देखते हुए भारतीय रेलवे के द्वारा एक बेहद ही चौकाने वाली खबर आई है खबर कहिए मतलब कि अपने नियम में बदलाव किया गया है जो आप लोगों को जानना बहुत जरूरी है दोस्तों अभी तक होता क्या था कि भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार अगर आप ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं और प्रिपरेशन के बाद अगर आपकी टिकट वेटिंग में रह जाती है तो वह ऑटोमेटिक कैंसिल होकर आपका रिफंड आपको दे  दिया जाता है यानी कि आप उस जो है ऑनलाइन  वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते आपकी टिकट कैंसिल हो जाती है लेकिन दोस्तों यह जो चीजें थी वह काउंटर टिकट के साथ नहीं होती थी क्योंकि काउंटर से टिकट लेने के बाद आपका पैसा रिफंड करने का कोई प्रोसेस नहीं था इसलिए भारतीय रेलवे यह छूट दी थी  कि अभी जितने भी काउंटर टिकट वाले थे वेटिंग वाले वो जो है स्लीपर में यात्रा कर सकते थे उनको अगर कहीं बाद में जगह  मिले तो बैठ सकते थे

अगर आप जनरल का टिकट लेकर जल्दबाजी में स्लीपर कोच में बैठ जाए तो आपको penalty देना होगा या नहीं?

रेल मंत्रालय का बड़ा फ़ैसला वेटिंग टिकट से यात्रा बंद || waiting ticket not allowed | Irctc update

लेकिन दोस्तों भारतीय  रेलवे अपने इस नियम में बदलाव करके अब  जितने भी काउंटर वाले वेटिंग टिकट हैं  उनको भी स्लीपर क्लास में जाने की अनुमति  नहीं दे रही है मतलब कि अगर किसी भी  पैसेंजर का वेटिंग टिकट है और वो काउंटर  से लिया गया है तो वो जो है एलिजिबल नहीं  है कि स्लीपर क्लास में जा सके अगर ऐसा  पाए जाते हैं तो उनके ऊपर पेनल्टी लगाई जाएगी यहां पर उन्होंने कहा इस नियम में  कि आप जो है जनरल का जो है कोच है उसमें आप यात्रा कर सकते हैं उसी टिकट पे आपको  अलग से टिकट नहीं लेनी है या फिर आप जो है काउंटर प जाके अगर टिकट वेटिंग में है तो  आप कैंसिल कराकर अपना पैसा ले लीजिए या  फिर जो है आप जनरल में जाकर यात्रा करिए  तो दोस्तों इस तरीके से देख सकते हैं कि  यहां पर भीड़ को कम करने के लिए इस तरीके  जो भी वेटिंग टिकट वाले स्लीपर क्लास में  जा रहे थे उनको यहां से हटाने के लिए भारतीय रेलवे के नियम में बहुत बड़ा बदलाव की और इस तरीके से अब आप जो है इंटरनेट से  जो भी टिकट बुक किया गया उसी के तरह काउंटर टिकट भी वैलिड नहीं होंगे जो कि वेटिंग वाले रहेंगे दोस्तों यहां पर रेलवे  को जो है हालांकि आगे चलकर इसमें जो भी बदलाव किया जा रहा है इसे देखते हुए रेल  मंत्री जी ने कहा कि अभी जो है अ स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी या फिर जनरल कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी लेकिन यह चीजें  तो बाद की बात है फिलहाल के लिए इस नियम को अप्लाई कर दिया गया है तो इन फ्यूचर अभी आगे चलकर आप ट्रेन में यात्रा करें और अगर काउंटर टिकट भी हो तो आप जो है स्लीपर क्लास में जाने से बचे क्योंकि आपके ऊपर  पेनल्टी लग सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »