आभा कार्ड क्या है? | What is ABHA Card in Hindi? | ABHA Card Features

इस पोस्ट में हम अच्छे से जानेंगे कि आखिर यह आधार कार्ड क्या होता है इस आधार कार्ड का आज के समय में उपयोग कहां पर है और किस लिए किया जा सकता है तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते हैं और जानते  हैं तो दोस्तों यहां पर सबसे पहले तो मैं  आपको यह बताना चाहूंगा कि अब से ठीक एक साल पहले यानी कि सितंबर 2001 इसमें हमारे भारत की सरकार यानी कि भारत सरकार ने एक योजना की शुरुआत की थी एक मिशन का मिशन की शुरुआत की थी उस मिशन का नाम था आयुष्मान  भारत योजना डिजिटल हेल्थ मिशन दोस्तों इस मिश्रण को इस योजना को शुरुआत करने का जो मुख्य मकसद था सरकार का वह यह था कि हमारे  देश के अंदर और जितने भी भारतीय अपना इलाज करवा रहे हैं कोई मेडिकल सर्विस ले रहे हैं उन सभी के डाटा को ऑनलाइन डिजिटल स्टोर किया जा सके और उसको आसानी से एक्सेस किया जा सके दोस्तों इसी के तहत  यहां पर हमारे देश का जो हेल्थ मिनिस्ट्री  है यानि कि स्व कि मंत्रालय है उन्होंने  एक कॉर्ड को लांच किया और कार्ड का नाम था वहा कार्ड दोस्तों इस आग का पूरा नाम है आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड दोस्तों  इस कॉर्ड को भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लांच किया यहीं पर मैं आपको बताना  चाहूंगा कि इसे हेल्थ कार्ड यानि कि इस  आधार कार्ड में आपको 114 अंकों का यूनिक  आईडी नंबर दिया जाता है जिसकी मदद से उस कार्ड के अंदर मौजूद सभी जानकारियों को  किसी भी जो मेडिकल अथॉरिटी है उसके द्वारा  सेट किया जा सकता है

आभा कार्ड क्या है ? | ABHA Card Vs Ayushman Card Different 2024 | Pmjay Vs Abha

दोस्तों यह जो आधार कार्ड है यह बेसिकली एक नार्मल कार्ड की तरह है जैसे आपका आधार कार्ड होता है जैसे आपका पैन कार्ड होता है इस आधार कार्ड में कार्ड बनवाने वाले की कुछ मुख्य  जानकारियां होती हैं जैसे उसका नाम क्या  है कि जन्मतिथि उसका जेंडर क्या है उसका मोबाइल नंबर क्या है उसका फोटो यानी कि वह कैसा दिखता है और उसके साथ ही उस पर एक  क्यू आर कोड होता है जिसको स्कैन करके उस  कार्ड की सारी जानकारियों को देखा जा सकता  है जैसे आ तुम्हारे आधार कार्ड में होता है लेकिन दोस्तों अब बात आती है कि इस कार्ड का इस्तेमाल आखिर कहां पर और क्यों किया जा सकता है तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आप कहीं पर इलाज करवा रहे हैं आज के समय में तो आपने एक बात को नोटिस किया होगा कि जब भी आप कहीं  अस्पताल में जाते हैं तो आपको अपने साथ में कुछ जरूरी कागज रखने होते हैं जैसे कि अगर आपने कोई चेकअप करवाया है तो उसका एक डॉक्यूमेंट होगा आपने अगर दवाइयों पिछली  बार ले जाओ हॉस्पिटल से तो उसकी एक फ्लिप होगी उसका एक पर्चा होगा आपने अपॉइंटमेंट ली है उसकी एक फ्लिप होगी तो कुछ इस तरीके से आपकी जो स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां होती यह कागजों पर उन कागजों को अपने साथ में आपको रखना जरूरी होता है और अगर किसी भी कारण वह कागजात से खो जाते हैं तो फिर आपको परेशानियां वहां पर झेलनी पड़ जाती हैं लेकिन दोस्तों अगर आप इस आधार कार्ड  का इस्तेमाल करते हैं इसका आधा काट को अपने लिए बनवा लेते ही तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो कागजात कि आपको अपने इलाज के दौरान हर वक्त अपने साथ में रखने  होते हैं फिर वह आपको अपने साथ में नहीं  रखने होंगे क्योंकि जो काम आप का कागज उबल  किया जाता है फिर वही काम आपका उस कार्ड की मदद से किया जा सकेगा दोस्तों इस आधार  कार्ड यानि कि आयुष्मान भारत हल कर अकाउंट कार्ड में आपके जितने भी जानकारी है यानि वो ि आपने कहां पर पहले इलाज कराया था आपको  क्या दिक्कत थी कि आपके टेस्ट कौन-कौन से  हुए उन टेस्ट में पीठ में रिपोर्ट्स वगैरह क्या आए आपको मेडिसिन अगर दी गई है कि दवाई दी गई है तो वह कौन सी दवाई दी गई है कितने समय के लिए दी गई है यानि कि मेडिकल हिस्ट्री आपकी पूरी उस कार्ड के अंदर डिजिटल योनि के ऑनलाइन तरीके से शेव रहेगी  उस टो रहेगी और उसका आप कहीं पर भी और  किसी भी वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपको उसकी जरुरत वह आपको किसी डॉक्टर को दिखाना हो तो सिर्फ आपको वह कार्ड दिखाना  होगा जिसके जरिए आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री वहां पर कोई भी डॉक्टर आसानी से देख सकेगा हैं तो दोस्तों यह अ कंप्लीट कांसेप्ट इस आधार कार्ड का और मैं उम्मीद करता हूं कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर यह आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड क्या है और इसका इस्तेमाल किया है

Leave a Comment

Translate »