इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर डाउनलोड | Electrician theory paper
161. एक शन्ट मोटर निर्धारित उत्तेजन (Rated Excitation) पर एक स्थिर बलाघूण (Constant Torque) ड्राइव कर रही है। फील्ड धारा आधी करने पर मोटर की स्पीड
(A) आधी हो जायेगी
(B) आधी से कुछ अधिक हो जायेगी
(C) दो गुनी हो जायेगी
(D) दो गुनी से कुछ अधिक हो जायेगी
उत्तर D
162. एक de शन्ट मोटर आर्मेचर परिपथ में किसी अतिरिक्त प्रतिरोध के बिना एक स्थिर बलाघूर्ण ड्राइव कर रही है। यदि आर्मेचर परिपथ में एक की स्पीड – अतिरिक्त प्रतिरोध लगा दिया जाये तब मोटर
(A) बढ़ जाती है
(B) कम हो जाती है
(C) शून्य हो जाती हैं
(D) परिवर्तित नहीं होती
उत्तर B
163. डी. सी. मोटर्स को लाइन स्विच ऑफ कर रोका जाता है स्टार्टर का हैन्डल उसकी ऑफ-पॉजिशन पर बलपूर्वक लॉक नहीं; क्योंकि
(A) ब्रुशों पर अत्यधिक स्पार्किंग होती है
(B) स्टार्टर के पहले स्टड (Stud) पर अत्यधिक स्पार्किंग होती है
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B
164. एक डी.सी. मोटर के फील्ड में दो अतिरिक्त प्रतिरोध R तथा R2 क्रमशः उसके फील्ड तथा आर्मेचर परिपथ में लगे हैं। आर्मेचर में प्रारंभिक धारा (Starting current) को न्यूनतम रखने के लिये
(A) R को अधिकतम तथा Rg को अधिकतम रखा जाता है
(B) R को न्यूनतम तथा R2 को न्यूनतम रखा जाता है
(C) R को न्यूनतम तथा R को अधिकतम रखा जाता है
(D) R को अधिकतम तथा R2 को न्यूनतम रखा जाता है।
उत्तर C
165. जब DC शंट मोटर की स्पीड फील्ड फलक्स द्वारा कंट्रोल की जाती है तब 3 प्वाइंट स्टाटर्स का उपयोग नहीं किया जाता है, क्योंकि
(A) मोटर अति उच्च गतियों पर रुक सकती है
(B) मोटर अति निम्न (Low) गतियों पर रुक सकती है।
(C) मोटर अति निम्न तथा अति उच्च दोनों गतियों पर रुक सकती है
(D) मोटर की गति अनन्त (Runway) हो सकती है
उत्तर A
166. डी.सी. शंट मोटर की स्पीड का फील्ड फलक्स परिवतन द्वारा कंट्रोल किस अनुप्रयोग (Application) के लिये उपयुक्त है?
(A) स्थिर बलाघूर्ण ड्राइव (Constant torque drive)
(B) परिवर्ती बलाघूर्ण ड्राइव (Variable torque drive)
(C) परिवर्ती पावर ड्राइव (Variable power drive)
(D) स्थिर पावर ड्राइव (Constant power drive)
उत्तर D
167. एक निर्धारित गति पर चल रही डी.सी. मशीन का फील्ड सर्किट अचानक खुल जाता है। इसके प्रभाव से मोटर की स्पीड तुरन्त
(A) बढ़ जायेगी
(B) घट जायेगी
(C) अपरिवर्तित रहेगी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर A
168, बड़े DC मोटर को स्टार्ट करने के लिये डायरैक्ट ऑन-लाइन स्टाटर्स उपयुक्त नहीं है क्योंकि
(A) प्रारंभिक बलाघूर्ण (Starting Torque) कम हो जायेगा
(B) प्रारंभिक बलाघूर्ण (Starting torque) कम हो जायेगा
(C) मोटर स्टार्ट नहीं होगी
(D) मोटर रन-अवे (Run-way) की स्थिति में होगी
उत्तर A
169, डी.सी. शंट मोटर का आर्मेचर प्रतिरोध द्वारा स्पीड कंट्रोल किस अनुप्रयोग (Application) के लिये उपयुक्त है?
(A) स्थिर बलाघूर्ण ड्राई (Constant torque drive)
(B) परिवर्ती बलाघूर्ण ड्राइव (Variable torque drive)
(C) परिवर्ती पावर ड्राइव (Variable power drive)
(D) स्थिर पावर ड्राइव (Constant power drive)
उत्तर A
170. एक DC शंट मोटर सामान्य (Rated) वोल्टेज पर सामान्य (Rated) स्पीड पर चल रही है। यदि सप्लाई वोल्टेज आधी कर दी जाये तब मोटर की स्पीड
(A) सामान्य स्पीड से कुछ अधिक हो जायेगी
(B) सामान्य स्पीड से कुछ कम हो जायेगी
(C) सामान्य स्पीड की आधी हो जायेगी
(D) सामान्य स्पीड की दो गुनी हो जायेगी
उत्तर A
171. स्पीड कंट्रोल की वार्ड लियोनार्ड विधि में मोटर के परिभ्रमण की दिशा रिवर्स करने के लिये
(A) जेनरेटर के फील्ड टर्मिनलों के कनैक्शन बदले जाते हैं
(B) जेनरेटर के आर्मेचर टर्मिनलों के कनैक्शन बदले जाते हैं
(C) मोटर के आर्मेचर टर्मिनलों के कनैक्शन बदले जाते हैं
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर A
172. एक डी.सी. श्रेणी मोटर निर्धारित उत्तेजन (Rated excitation) पर निर्धारित गति पर चल रही है। मोटर के आर्मेचर तथा फील्ड के समान्तर दो प्रतिरोध क्रमश: R4 तथा R, लगे हैं। निर्धारित गति से अधिक गति
(A) केवल R2 को बढ़ाकर प्राप्त की जा सकती है
(B) केवल R को घटाक प्राप्त की जा सकती है
(C) केवल R को घटाकर तथा R2 को बढ़ाकर प्राप्त की जा सकती है।
(D) R2 को घटाकर तथा R को बढ़ाकर प्राप्त की जा सकती है
उत्तर B
173. Non-Reversing de ड्राइव के लिये
(A) ) रिजेनरेटिव ब्रेकिंग उपयुक्त है
(B) अलग से उत्तेजन (Seperate excitation) के साथ डायनेमिक ब्रेकिंग उपयुक्त है
(C) स्व उत्तेजन (Self excitation) के साथ डायनेमिक ब्रेकिंग उपयुक्त है
(D) प्लगिंग (Plugging) उपयुक्त है
उत्तर B
174. डी.सी. मोटर में प्लगिंग करने के लिये
(A) फील्ड पोलेरिटी रिवर्स की जाती है
(B) आर्मेचर पोलेरिटी रिवर्स की जाती है।
(C) आर्मेचर तथा फील्ड दोनों रिवर्स की जाती है
(D) आर्मेचर के समान्तर में प्रतिरोध कनैक्ट किया जाता है।
उत्तर B
175. इलैक्ट्रिक ब्रेकिंग की सबसे सस्ती (Economic) विधि है
(A) प्लगिंग
(B) रिजेनरेटिव ब्रेकिंग
(C) सैल्फ एक्साइटेशन के साथ डायनेमिक ब्रेकिंग
(D) Separate एक्साइटेशन के साथ डायनेमिक ब्रेकिंग
उत्तर B
176. एक डी.सी. श्रेणी मोटर बिना किसी श्रेणी प्रतिरोध के निर्धारित गति पर चल रही है। यदि श्रेणी में एक अतिरिक्त प्रतिरोध कनैक्ट किया जाये तब मोटर की स्पीड
(A) कम हो जायेगी
(B) बढ़ जायेगी
(C) अपरिवर्तित (Unchanged) रहेगी
(D) अपनी निर्धारित गति के आस-पास दोलन करेगी
उत्तर A
177. एक डी.सी. शंट मोटर, आर्मेचर परिपथ में प्रतिरोध के साथ निर्धारित (Rated) वोल्टेज पर, निर्धारित उत्तेजन (Rated Excitation) के साथ निर्धारित गति पर चल रही है। मोटर को निर्धारित गति से कम गतियों पर चलाने के लिये
(A) सप्लाई वोल्टेज को बढ़ाया तथा फील्ड उत्तेजन को घटाया जा सकता है।
(B) सप्लाई वोल्टेज को कम तथा फील्ड उत्तेजन को बढ़ाया जा सकता है
(C) सप्लाई वोल्टेज को बढ़ाया तथा आर्मेचर परिपथ में प्रतिरोध को घटाया जा सकता है
(D) फील्ड उत्तेजन को घटाया तथा आर्मेचर परिपथ में प्रतिरोध को घटाया जा सकता है
उत्तर B
178. अनियमित (Intermittent) तथा उच्च बलाघूर्ण के लोड के लिये उपयुक्त मोटर है
(A) डी.सी. श्रेणी मोटर
(B) डी.सी. शंट मोटर
(C) डी.सी. क्यूमुलेटिव कम्पाऊण्ड मोटर
(D) डी.सी. डिफरैंशियल कम्पाऊण्ड मोटर
उत्तर C
179 एक DC शंट मोटर के सप्लाई टर्मिनल परस्पर बदलने से
(A) मोटर रुक जायेगी
(B) मोटर पहले की भाँति चलती रहेगा
(C) मोटर की परिभ्रमण की दिशा बदल जायेगी
(D) मोटर पहले की दिशा में कम गति पर चलती रहेगी
उत्तर B
180, जब एक इलैक्ट्रिक ट्रेन किसी पहाड़ी ढलान पर नीचे की ओर आती है तब DC मोटर
(A) श्रेणी मोटर की भांति कार्य करती है।
(B) शंट मोटर की भांति कार्य करती है।
(C) श्रेणी जेनरेटर की भांति कार्य करती है
(D) शंट जेनेटर की भांति कार्य करती
उत्तर C