इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर, इलेक्ट्रीशियन

161. ट्रांसफॉर्मर में उच्चतम दक्षता के लिये शर्त 

(A) हिस्टेरीसिस हानियाँ = भंवर धारा हानियाँ

(B) सम्पूर्ण हानियाँ = 1/2 x ताम्र हानियाँ 

(C) क्रोड हानियाँ = हिस्टेरीसिस हानियाँ 

(D) ताम्र हानियाँ = लौह हानियाँ

उत्तर D 

162. ट्रांसफॉर्मर में लोड परिवर्तन के साथ परिवर्तित होने वाली हानियाँ

(A) भंवर धारा हानियाँ

(B) ताम्र हानियाँ

(C) क्रोड हानियाँ

(D) हिस्टेरीसिस हानियाँ

उत्तर B

163. ट्रांसफॉर्मर का शक्ति गुणक

(A) सदैव 0.8 रहता है 

(B) सदैव इकाई होता है

(C) सदैव पश्चगामी होता है।

(D) भार के शक्ति गुणक पर निर्भर करता है।

उत्तर D

164. ट्रांसफॉर्मर क्रोड में फ्लक्स घनत्व बढ़ाने पर 

(A) प्रेरित वोल्टता की तरंग आकृति विकृत हो जायेगी

(B) द्वितीयक कुंडली में प्रेरित वोल्टता की आवृत्ति कम हो जायेगी

(C) भंवर धारा हानियाँ कम हो जायेंगी

(D) ट्रांसफॉर्मर का आकार छोटा करना सम्भव हो सकेगा 

उत्तर D

165. ट्रांसफॉर्मर में वोल्टेज स्थिर रखते हुए यदि आवृत्ति बढ़ाई जाये तब

(A) भंवर धारा हानियाँ बढ़ जायेंगी 

(B) भंवर धारा हानियाँ अपरिवर्तित रहेंगी

(C) ताम्र हानियाँ बढ़ जायेंगी

(D) हिस्टेरीसिस हानियाँ बढ़ जायेंगी

उत्तर C

166 ट्रांसफॉर्मर की दक्षता निर्भर नहीं करती

(A) भार पर

(B) धारा पर

(C) शक्ति गुणक पर 

(D) उपरोक्त सभी पर

उत्तर C

167. ट्रांसफॉर्मर की KVA क्षमता बढ़ाने पर ट्रांसफॉर्मर का आकार

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) अपरिवर्तित रहता है 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर B

168. एक ट्रांसफॉर्मर में N1 = 1000, V1 = 250 V है। सेकेन्डरी कुण्डली में 400 वोल्ट उत्पन्न करने के लिए

(A) N2 = 250

(B) N2 = 1600

(C) 1250

(D) 400

उत्तर B

169. दो कुण्डली वाले ट्रांसफॉर्मर में प्राइमरी तथा सेकेन्डरी में प्रेरित वोल्टेज

(A) सदैव बराबर रहती है

(B) परस्पर विपरीत कला में होती है 

(C) समान कला में होती है।

(D) सेकेन्डरी में प्रयुक्त लोड पर निर्भर करती है

उत्तर B

170. ट्रांसफॉर्मर का वोल्टेज ट्रांसफार्मेशन अनुपात (K) 

(a) E2/E1

(B) V2/V1

(C) N1/N2

(D) I2/I1

उत्तर A

171. ऑटो ट्रांसफॉर्मर तथा अन्य साधारण ट्रांसफॉर्मर में मुख्य अन्तर

(A) कूलिंग (Cooling)

(B) रक्षण पद्धति (Protective system)

(C) लौह हानियों का परिमाण (Amount of iron loss) 

(D) ताम्र में बचत (Saving in Copper)

उत्तर C

174, ट्रांसफॉर्मर की वि० वा० बल समीकरण में प्रयुक्त फ्लक्स का मान होता है

(A) औसत

(B) उच्चतम

(C) निम्नतम

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर B

175. यदि ट्रांसफॉर्मर क्रोड लोहे के स्थान पर ताम्र का बनाया जाये तब शून्य भार पर होने वाली हानियाँ

(A) हिस्टेरीसिस हानियाँ

(B) ताम्र हानियाँ

(C) भंवर धारा हानियाँ

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर C

176. ट्रांसफॉर्मर में उत्पन्न होने वाला शोर कहलाता है

(A) रिंगिंग (Ringing)

(B) साइरन (Siren)

(C) बजिंग (Buzzing )

(D) हमिंग (Humming)

उत्तर C

177. ट्रांसफॉर्मर में प्रतिघात की मात्रा निर्भर करती है

(A) क्षरण फ्लक्स पर

(B) कोर के आकार पर

(C) सप्लाई वोल्टता पर

(D) कन्जरवेटर के आकार पर धारा ट्रांसफॉर्मर (C.T.) का उपयोग किस यन्त्र के साथ

उत्तर A

178. सहायक उपकरण की भाँति किया जा सकता है

(A) एमीटर

(B) वाटमीटर

(C) वाट-घण्टा मीटर

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर C

179. समानान्तर प्रचालन हेतु त्रिकलीय ट्रांसफॉर्मरों के संयोजन की उचित व्यवस्था

(A) स्टार-स्टार ट्रांसफॉर्मर को डेल्टा-स्टार ट्रांसफॉर्मर के साथ 

(B) डेल्टा-डेल्टा ट्रांसफॉर्मर को डेल्टा-स्टार ट्रांसफॉर्मर के साथ 

(C) डेल्टा-स्टार ट्रांसफॉर्मर को स्टार-डेल्टा ट्रांसफॉर्मर के साथ 

(D) स्टार-डेल्टा ट्रांसफॉर्मर को डेल्टा-स्टार ट्रांसफॉर्मर के साथ

उत्तर D

180. सप्लाई आवृत्ति बढ़ने पर सबसे अधिक प्रभावित होने वाली हानियाँ

(A) ताम्र हानि

(B) हिस्टेरीसिस हानियाँ

(C) भंवर धारा हानियाँ

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर C

1 thought on “इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर, इलेक्ट्रीशियन”

Leave a Comment

Translate »