इलेक्ट्रीशियन थ्योरी ( 2nd Year)

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर | ITI Electrician theory Paper

81. एक 20 H.P. 3 फेज, 50Hz, 440 V प्रेरण पोटर की पूर्ण भार धारा

(A) 10A

(B) 48A

(C) 28A

(D) 78A

उत्तर C

82. त्रि-कलीय प्रेरण मोटर का बलाघूर्ण समानुपाती है

(A) √E

(B) E

(C) E

(D) 1/2E

उत्तर C

83. प्रेरण मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण (Ist) अधिक करने की विधि

(A) रोटर प्रतिघात बढ़ाकर

(B) रोटर प्रतिरोध बढ़ाकर 

(C) स्टेटर प्रतिघात बढ़ाकर

(D) स्टेटर प्रतिरोध बढ़ाकर

उत्तर B

84. एक प्रेरण मोटर की स्लिप ‘S’ परिवर्तित कर S/2 कर दी जाती है रोटर का प्रतिघात-

(A) अपरिवर्तित रहेगा

(B) चार गुना हो जायेगा

(C) 1/4 हो जायेगा

(D) दोगुना हो जायेगा

उत्तर B

85. त्रि-कला प्रेरण मोटर का शक्ति गुणक लगभग

(A) इकाई

(B) 0.8 पश्चगामी

(C) 0.8 अग्रगामी

(D) शून्य पश्चगामी

उत्तर B

86. दुहरा पिंजरा (Cage) मोटर से प्रारम्भ में तथा गति प्राप्त करने के पश्चात् भी उच्च बलाघूर्ण प्राप्त होता है

(A) सत्य

(B) असत्य

उत्तर A

91. प्रेरण मोटर में ‘Crawling’ का अर्थ है

(A) मोटर का निर्धारित गति से अधिक पर चलना होना

(B) मोटर की निर्धारित गति का 10% से 15%

(C) मोटर का निर्धारण गति पर चलना 

(D) मोटर का पूर्ण भार पर चलना

उत्तर B

92. डी०सी० शण्ट मोटर के क्षेत्र (Field) में ए० सी० सप्लाई देने पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र

(A) स्थिर होगा

(B) प्रत्यावर्ती होगा

(C) Pulsating होगा

(D) घूर्णीय (Rotating) होगा

उत्तर B

93. सिंगल फेज ए० सी० सप्लाई से उत्पन्न प्रत्यावर्ती चुम्बकीय क्षेत्र को दो घूर्णीय क्षेत्रों में विभक्त किया जा सकता है। यह किस नियम के अनुसार है

(A) फ्लेमिंग का दाएँ हाथ का नियम

(B) केल्विन का नियम

(C) फेरासिस का सिद्धान्त

(D) एम्पियर का नियम

उत्तर C

95. घूर्णीय चुम्बकीय क्षेत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक A.C. सप्लाई की कलाओं (Phases) की संख्या

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 6

उत्तर B

97. तीन 120° पर विस्थापित कुण्डलियों में तीन-फेज सप्लाई देने पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र

(A) स्थिर

(B) प्रत्यावर्ती

(C) घूर्णीय

(D) स्पन्दित

उत्तर C

98. 3-फेज सप्लाई से प्राप्त घूर्णीय चुम्बकीय क्षेत्र का मान

(A) 1.5 x सिंगल फेज द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र, स्थिर

(B) √2 x सिंगल फेज द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र, स्थिर

(C) 1.5 x सिंगल फेज द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र, प्रत्यावर्ती

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर A

99. एक 6 – ध्रुव त्रिकलीय कुण्डली में 400V 50Hz ए०सी० सप्लाई देने पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की गति

(A) 1500

(B) 1000

(C) 3000

(D) 750

उत्तर B

100. तुल्यकाली गति एवं वास्तविक गति का अन्तर

(A) नियमन

(B) स्लिप

(C) बैकलैश

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर B

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »