इलेक्ट्रीशियन थ्योरी | ITI Electrician First Year Question MCQ
41. एक ट्रांसफॉर्मर ट्रांसफर करता है….
(A) वोल्टेज
(B) करंट
(C) वोल्टेज तथा करंट
(D) फ्रीक्वेंसी
उत्तर C
42. ट्रांसफॉर्मर में कोर का कार्य
(A) एडी करंट लॉस दूर करना
(B) आयरन लॉस कम करना
(C) हिस्टिरिसि लॉस कम करना
(D) कॉमन मैग्नेटिक सर्किट का
उत्तर D
43. ट्रांसफॉर्मर की कोर को लेमिनेट करते हैं…..
(A) एडी करंट लॉस कम करने के लिए
(B) आयरन लॉस कम करना
(C) हिस्टिरिसिस लॉस कम करना
(D) हिस्टिरिसिस लॉस कम करने के लिए
उत्तर A
44. आदर्श ट्रांसफॉर्मर वह होता है…….
(A) जिसमें प्राइमरी और सैकेंडरी वाइंडिंग एक होती है।
(B) जिसमें लॉस नहीं होते
(C) जिसमें स्टील की कोर लगती है
(D) शुद्ध कॉपर के तारों की वाइंडिंग बनती है।
उत्तर B
45. आदर्श ट्रांसफॉर्मर में नो-लोड करंट Io.
(A) V1 से 90° लैग करता है
(B) V के इन-फैज
(C) V1 से 90° लीड करता है
(D) V, से 45° लैग करता है।
उत्तर A
46. ट्रांसफॉर्मर की दो वाइंडिंग में प्राइमरी और सैकेंडरी इंडयूस्ड e.m.f. हमेशा……
(A) बराबर मैग्नीट्यूड के होते हैं
(B) एक-दूसरे के एंटी फैज
(C) ट्रांसफॉर्मर की सैकेंडरी का लोड निर्धारित करती है
(D) एक-दूसरे के इन-फैज
उत्तर D
47. एक साधारण ट्रांसफॉर्मर में उसकी प्राइमरी और सैकेंडरी में हर समय……
(A) एक कॉमन मैग्नेटिक सर्किट होता है
(B) अलग मैग्नेटिक सर्किट होता है
(C) एक साइज़ के कॉपर तार होते हैं।
(D) अलग टर्नस की संख्या होती है
उत्तर C
48. अगर ट्रांसफॉर्मर में टर्न अनुपात 10 : 1 तब यह दर्शाता है।
A) हर 10 टर्न प्राइमरी के लिए सैकेंडरी का एक टर्न
(B) सैकेंडरी वोल्टेज 10 : 1 के अनुपात में
(C) प्राइमरी करंट सैकेंडरी से दस गुणा
(D) प्राइमरी में 10 टर्न है और सैकेंडरी में केवल एक
उत्तर A
49. ट्रांसफॉर्मर की e.m.f. समीकरण..
(A) 4.44 àm.f N वोल्टस
(B) 4.44fmA IN वोल्टस
(C) 4.44 Bm fN वोल्टस
(D) 1.11m Bm fN वोल्टस
उत्तर B
50. इंटर मीडिएट फ्रीक्वेंसी ट्रांसफॉर्मर में इस्तेमाल होने के कोर का है।
(A) आयरन कोर
(B) फैरेट कोर
(C) एयर कोर
(D) दोनों आयरन और एयर कोर
उत्तर B
51. सिलिका जैल का प्रयोग…… किया जाता है
(A) तेल ठंडा करने के लिए
(B) नमी सुखाने के लिए
(C) ट्रासफॉर्मर के वोल्टेज नियंत्रण करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर B
52. स्टेब्लाइजर में…..लगाया जाता है।
(A) पावर ट्रांसफॉर्मर
(B) करंट ट्रांसफॉर्मर
(C) ऑटो ट्रांसफॉर्मर
(D) डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर
उत्तर C
53. सिलिका जैल रखा जाता है
(A) कन्जरवेटर में
(B) टैंक के अन्दर
(C) ब्रीदर में
(D) बकोल्ज रिले में
उत्तर C
54. ट्रांसफॉर्मर की रेटिंग…………. ..में होती है
(A) kW
(B) kVA
(C) 1 H.P
(D) BHP
उत्तर B
55. ट्रांसफॉर्मर में तेल उपयोग करने का उद्देश्य है
(A) स्नेहन
(B) इन्सुलेशन एवं शीतलन
(C) स्नेहन एवं शीतलन
(D) शीतलन
उत्तर B
57. ट्रांसफॉर्मर की प्राइमरी और सैकेन्डरी वोल्टेजों के बीच……… . फेज अन्तर होता है।
(A) 60°
(B) 80°
(C) 120°
(D) 180°
उत्तर D
58. नमी सोखने के बाद सिलिका जैल का रंग……….. ..हो जाता है
(A) भूरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) पीला
उत्तर B
59. अधिक फ्लक्स घनत्व के लिए कौन सी धातु ट्रांसफॉर्मर के चुंबकीय सर्किट के लिए उपयोग की जाती है ?
(A) नर्म स्टील
(B) कॉस्ट स्टील
(C) कॉपर
(D) कास्ट आयरन
उत्तर A
60. ट्रांसफॉर्मर में कौन सा ऑयल उचित होता है
(A) वेजिटेबल ऑयल
(B) मिनरल ऑयल
(C) कुकिंग ऑयल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B