इस हफ्ते रिलीज होने वाली नई फिल्में Voy Voy Voy ,Kishkindha Kaandam,lucky Baskhar, Amaran Release date

तो दोस्तों इस हफ्ते में तो हमें काफी अच्छे-अच्छे मूवी वह वेब सीरीज देखने को मिलेंगे क्योंकि इस महीने में बहुत सारे अपडेट ऐसे निकल कर आ रही है जो आप मूवी वह वेब सीरीज देखते हैं तो आपके लिए खास है तो फिलहाल हम यहां पर बात करेंगे इस हफ्ते की रिलीज होने वाले कुछ ऐसे नए पुराने वेब सीरीज जो अभी हाल ही में प्लेटफार्म पर रिलीज किए गए हैं तो यह कौन सी वेब सीरीज है और कौन सी मूवी है चलिए इसके बारे में हम बात कर लेते हैं

Voy Voy Voy 2023

अभी हाल ही में एक सपोर्ट कॉमेडी ड्रामा मूवी को हिंदी में डब किया गया है जिसका नाम है व्हाई व्हाई व्हाई यह एक अरेबिक मूवी है लेकिन इसको रेटिंग मिली है 7.7 कि जो की काफी बेहतरीन रेटिंग है कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे बंदे से जो अपने गृह कंट्री से निकलने के लिए अंधा होने का ड्रामा करता है और नाटक तो ऐसा करता है कि वह अंधों के बीच रहने लगता है और उसे फुटबॉल अंडों की टीम में खेलने का मौका मिल जाता है और अब वह फुटबॉल खेलने के लिए यूरोप में एंट्री करने वाला है तू क्या वह सक्सेसफुल तरीके से जा पता है या नहीं या उसे किन-किन चीजों का सामना करना पड़ता है यह सभी चीज दिखाई गई है इस मूवी में  इस मूवी को आप देखना चाहे तो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर अभी हाल ही में हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है

Kishkindha Kaandam 

इस मूवी की रेटिंग है 8.6 जिसे थिएटर में काफी लोगों ने पसंद किया है मूवी की कहानी भी काफी बढ़िया है और यूनिक है कहानी की शुरुआत होती है एक जंगल से जहां के बंदर काफी डिस्टर्ब हुए नजर आते हैं लेकिन इसके पीछे एक बहुत ही बड़ा राज छुपा हुआ होता है जिसे हमें इस मूवी में दिखाया जाता है और यह मूवी बहुत ही जल्द आपको प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी लेकिन बढ़िया बात यह है कि अभी यह मूवी तमिल तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी एक साथ देखने को मिलेगी जिसकी ऑफिशल रिलीज डेट भी अनाउंस कर दिया गया है disney+ हॉटस्टार की तरफ से ओड़िआ मूवी इसी हफ्ते 19 नवंबर 2024 को देखने को मिलेगी

lucky Baskhar

दिवाली के मौके पर थिएटर में रिलीज की गई यह मूवी साउथ की एक बड़ी पन इंडिया मूवी है जिसमें हमें साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान देखने को मिले थे और यह मूवी थिएटर में कमाल कर दिया था लेकिन बहुत सारे लोग इस मूवी को प्लेटफार्म पर देखना चाहते हैं तो इस मूवी को लेकर एक बड़ी अपडेट आ चुकी है ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा अभी इस महीने में ही लास्ट वीक के डेट में देखने को मिलेगी जिसे आप 29 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा जिसे आप तमिल तेलुगू के साथ हिंदी में भी देख पाएंगे

Amaran

अभी कुछ टाइम पहले ही थिएटर में रिलीज की गई यह मूवी है जो एक सच्ची कहानी पर है और यह एक आर्मी मेजर की बायोपिक मूवी है जो कश्मीर में शहीद हो गए थे एक हमले के दौरान यह मूवी थिएटर में काफी अच्छा साबित हुई है जो अभी 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है इस मूवी को लोग OTT पर भी रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं पर उनका इंतजार खत्म हो चुका है यह मूवी आपको 13 दिसंबर 2024 की डेट को देखने को मिलेगी नेटफ्लिक्स पर जिसे साउथ के लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी में भी आप देख पाएंगे

Leave a Comment

Translate »