Aye Zindagi – 2022
IMDB 8.8/10
हमें एक 28 साल के बंदा देखने को मिलता है जो एक सीरियस बीमारी से सामना कर रहा होता है और अभी हॉस्पिटल में होता है तो उसकी जर्नी अस्पताल में कैसे आगे बढ़ती है वही हमें इमोशनल करते हुए और एक लव स्टोरी के साथ दिखाए जाने वाला है इस कहानी में यह मूवी अब OTT रिलीज के लिए कंफर्म हो चुकी है जिसे इसी हफ्ते में ही 25 तारीख को Zee5 पर रिलीज किया जाएगा
Yudhra 2024
20 सितंबर को थिएटर में रिलीज की गई यह मूवी है जिसमें सिद्धार्थ चतुर्वेदी और राघव के साथ एक बहुत ही जबरदस्त एक्शन क्राइम फिल्म Yudhra बहुत सारे लोग इस मूवी कोOTT प्लेटफार्म पर देखना चाहते हैं जिसने भी थिएटर पर नहीं देखा है तो इस मूवी का इंतजार हो रहा है OTT पर देखने का और जिसका डेट भी कंफर्म हो चुका है अमेजॉन प्राइम पर जल्दी इस मूवी को प्रीमियर किया जाने वाला है जिसे पहले रेंटल बेसिस पर ही रिलीज किया जाएगा और इसे देखने के लिए भी हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा जो अभी इसी हफ्ते में ही अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिलने वाला है
Time Cut 2024 (Netflix)
कहानी हमें एक ऐसी लड़की की देखने को मिलती है जो प्रजेंट साल 2024 में एक टीनएज लड़की होती है इसके बहन का काफी टाइम पहले मर्डर हो गया था और इसकी एक इच्छा है काश मेरी बहन भी जिंदा होती तो अभी उसकी इच्छा पूरी होने वाली है और वह टाइम ट्रैवल करते हुए अचानक से 2003 में पहुंच जाती है मतलब कि उसके बहन का मर्डर होने से पहले तो वह अपने बहन को बचाने के लिए क्या करती है यह देखने को मिलेगा और पूरी की पूरी टाइमलाइन को चेंज करने वाली है जैसे आपने मार्बल की मूवी में देखा है की टाइमलाइन चेंज करने के बाद क्या होता है फ्यूचर में मतलब की पूरा का पूरा फ्यूचर ही बदल जाता है तो वैसे ही कहानी कुछ इस मूवी में भी आपको देखने को मिलेगा तो अभी वह साल 2003 में जाते हुए कैसे अपनी बहन को बचाती है और उसको बचाने के साथ-साथ उसके फ्यूचर में क्या-क्या होने वाला है वही हमें इस मूवी की कहानी में थ्रिलर से भरते हुए देखने को मिलेगा जिसे अभी अगले हफ्ते में 30 अक्टूबर से OTT Plateform Netflix पर देखने को मिलेगा
Alien Abduction 2024
एक ऐसी महिला जो यह दावा करती है कि उसे एलियन के द्वारा किडनैप किया गया था तो वह अपनी कहानी बताने वाली है कि उसके साथ क्या-क्या हुआ था जिस पर कोई भी यकीन नहीं करता लेकिन वह कैसे यकीन दिला पाती है या नहीं यही हमें सस्पेंस और Mystery के साथ इसमें दिखाया जाने वाला है जो एक बेहतरीन डॉक्युमेंट्री सीरीज होने वाली है जिसे इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी 30 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है