मित्रों का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों मेरे पास आप लोगों के मैसेज आते रहते हैं एक मैसेज जो कल मेरे पास आया था उसमें एक मित्र पूछ रहे हैं कि मेरा वीर्य पानी के जैसा पतला हो गया है और उसकी मात्रा उसकी क्वांटिटी भी कम हो गई है यानी कि एक दो बूंद ही वीर्य आता है और वह भी बिल्कुल पानी के जैसा पतला हो गया है इनकी उम्र 25 वर्ष है और यह अविवाहित हैं यह पूछ रहे हैं कि मुझे क्या करना चाहिए तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे आज मैं आपको होम्योपैथी की एक सिंगल ऐसी रेमेडी बताऊंगा जिससे प्रॉब्लम बिल्कुल जड़ से ठीक हो जाएगी प्रॉब्लम है द सीमन इज वाटरी थिन एंड क्वांटिटी इज वेरी लेस तो यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम नहीं है होम्योपैथी की एक सिंगल रेमेडी से यह जड़ से ठीक हो जाएगी और केवल एक महीने के प्रयोग से आप फिर से एकदम स्वस्थ हो जाएंगे तो ये कौन सी मेडिसिन है कौन सी पोटेंसी में लेनी है किस मात्रा में लेनी है इसकी पूरी जानकारी इसके कारण के बारे में जान लेते हैं इसका जो सबसे पहला कारण है दोस्तों कि अगर आप बहुत जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज कर रहे हैं फ्रीक्वेंसी कर रहे हैं देखो दोस्तों सीमन को तैयार होने में टाइम लगता है अगर आप उसे बहुत जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज करते चले जाएंगे तो उसकी मात्रा भी कम हो जाएगी और वो पानी के जैसा पतला आपको दिखाई देने लगेगा तो एक तो यह कारण है दूसरा इसका सबसे बड़ा कारण है कि यदि किसी व्यक्ति को ऐसी बीमारी लग जाती है कि उसका सीमन अपने आप ही बूंद-बूंद करके टपकता रहता है उसके प्रोस्टेट में इंफेक्शन हो गया है उसको ऐसी बीमारी हो गई है कि जब भी वह पेशाब करता है उसके साथ-साथ सीमन टपकता रहता है या कई लड़कों को तो मैंने देखा है कि थोड़ी सी घबराहट होते ही अपने आप ही सीमन निकल जाता है या रात में सोते समय उनका सीमन अपने आप ही निकल जाता है तो अगर यह समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है तो तो इस कारण से भी सीमन पतला हो जाएगा पानी के जैसा हो जाएगा और इसकी मात्रा भी घट जाएगी तो दोस्तों अब मैं आपके सामने रखता हूं एक सिंगल रेमेडी जो आपकी ऐसे केस में बहुत ज्यादा मदद करेगी इस दवाई का नाम है सेलेनियम 3x ये टेबलेट की फॉर्म में आएगी इसका चित्र भी मैं आपको दिखा रहा हूं बहुत महत्त्वपूर्ण टेबलेट है तो अगर आप अविवाहित हैं आपको ऐसी समस्या आ रही है तो आपको घबराना बिल्कुल नहीं है
पानी जैसे पतले वीर्य को मक्खन जैसा गाढ़ा बनायें
दवा खरिदने का लिंक👉 Click here
केवल एक महीने में ही आपकी ये समस्या जड़ से ठीक हो जाएगी आप सेलेनियम 3x टैबलेट ले आएं और इसकी चार-चार टैबलेट एक बार सुबह एक बार शाम दिन में केवल दो बार अपने मुंह में डालक टोफी की तरह चूस लें तो यह इकलौती रेमेडी आपके सीमन संबंधी तमाम समस्याओं को ठीक कर देगी यह सीमन की क्वालिटी को बढ़ाएगी उसकी क्वांटिटी को बढ़ाएगी अगर उसके अंदर शुक्राणुओं की कमी हो गई है तो शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाएगी इसके केवल एक महीने के प्रयोग से आप अपने शरीर में भी एक नई शक्ति का अनुभव करेंगे लेकिन इस बीच में आपको ध्यान ही रखना है कि हस्त मैथुन बिल्कुल नहीं करना है बहुत सारे मेरे नौजवान साथी ये डर जाते हैं कि मेरा तो सीमन पतला हो गया अब मैं बाप नहीं बन सकता अब मैं अपनी बीवी को खुश नहीं कर सकता तो ऐसे घबराने से काम नहीं चलेगा आप केवल सेलेनियम 3x दवाई ले आएं और इसकी चार-चार टेबलेट सुबह शाम खाना शुरू कर दें तो आपको आगे चलकर कोई भी समस्या नहीं आएगी ये आपके शरीर की कमजोरी को भी दूर करेगी आप में ताकत भी आएगी और आपके सीमन को मक्खन के जैसा गाढ़ा कर देगी दोस्तों ये तो हो गई एक बात अब मैं सेलेनियम 3x के दूसरे फायदे भी आपको बता देता हूं अगर आप सेलेनियम 3x टेबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उससे जो दूसरा फायदा आपको मिलेगा वो यह है कि अगर आपके चेहरे पर भरपूर मात्रा में दाढ़ी नहीं आ रही है या आपके चेहरे पर दाढ़ी में से बीच-बीच में से बाल गायब हो गए हैं तो सेलेनियम 3x टेबलेट के प्रयोग से आपकी दाढ़ी घनी हो जाएगी यदि किसी व्यक्ति को स्पर्मेटोरोए की समस्या है यानी नींद में उसका सीमान निकल जाता है जिसे हम नाइट फॉल भी कहते हैं अगर नाइट फॉल की शिकायत है तो उसे भी सेलेनियम 3x जड़ से ठीक कर देगी इसके साथ-साथ अगर सोच करते समय पेशाब के साथ-साथ में आपका सीमन टपकता है तो उसको भी सेलेनियम 3x जड़ से ठीक कर देगी अब जान लेते हैं चौथा फायदा अगर किसी व्यक्ति के प्रोस्टेट में इंफेक्शन हो गया है प्रोस्टेट का साइज बढ़ गया है जिस कारण से उसे पेशाब करने में समस्या आ रही है तो सेलेनियम 3x के प्रयोग से प्रोस्टेट का इंफेक्शन ठीक होता है प्रोस्टेट का साइज नॉर्मल हो जाता है जिससे पेशाब संबंधित इन समस्याओं को भी यह दवाई ठीक करती है सेलेनियम 3x का पांचवां प्रयोग अगर आप कमजोरी महसूस करते हैं बढ़ती हुई उम्र के साथ-साथ आपके शरीर में कमजोरी सी बनी रहती है थकावट सी बनी रहती है और खासकर मैथुन क्रिया करने के बाद में आपको बेहद कमजोरी लगती है तो इन लक्षणों में सेलेनियम 3x का प्रयोग करने से यह आपके शरीर में एक प्रकार की ताकत को भर देगी अच्छा सेलेनियम 3x दोनों तरह की कमजोरियों पर काम करती है चाहे वो शारीरिक कमजोरी हो चाहे वह मानसिक कमजोरी हो दोनों तरह की कमजोरी को सेलेनियम 3x टेबलेट दूर करती है तो मेरे दोस्त जिसने भी मुझे मैसेज किया है उसे घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है सेलेनियम 3x टैबलेट किसी भी होम्योपैथिक डॉक्टर के पास से आसानी से मिल जाएगी अपने नजदीक के होम्योपैथिक स्टोर पर जाइए अपने नजदीक के होम्योपैथिक डॉक्टर के पास जाइए वहां से आप सेलेनियम 3x टैबलेट लेकर आइए और अगर यह डॉक्टर रेग वेग कंपनी की मिल जाती है तो बहुत अच्छा रिजल्ट देती है तो मैं आपको ड करता हूं कि डॉक्टर रेवेक कंपनी की सेलेनियम 3x टेबलेट आप लेकर आएं और इसका प्रयोग शुरू करें तो ये सात से आठ दिन में बहुत शानदार रिजल्ट देगी लगातार एक महीने तक इसे खाने के बाद आप बंद कर दें तो आपके मन में जो यह डर बैठ गया है वह आठ से 10 दिन में ही दूर हो जाएगा आप देखेंगे कि इंप्रूवमेंट आ रहा है उसके साथ-साथ ये जो गंदी आदतें आपने पाल ली हैं इनको थोड़ा कम करें हस्ट मैथन को छोड़ें एक्साइज करें तो इससे आपकी सभी समस्याएं ठीक हो जाएंगी
पतले वीर्य को गाढ़ा करने की दवा डी-फ्रैग टैबलेट, वीर्य पानी जैसा पतला हो गया है, वीर्य को गाढ़ा करने की दवा, वीर्य पतला हो गया है, पतले वीर्य को गाढ़ा करने, वीर्य को गाढ़ा कैसे करें, वीर्य पतला होने के कारण, वीय कैसे बढ़ाये घरेलू उपाय, तालमखाना खाने के फायदे