Entertainment

क्राइम सस्पेंस और हैवानियत से भरी सिरीज़, Bank Under Siege, Every Minute counts, Paris Has Fallen, Gyeongseong Creature

पिछले दिनों में अपने फिल्में तो बहुत सारी देखी होगी और बहुत सारी फिल्मों के बारे में मैंने आपको पोस्ट के माध्यम से जानकारी भी दिया था लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सीरीज के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो इसी साल 2024 में रिलीज की गई है और अब तक हमने सीरीज पर पोस्ट भी नहीं किया है इस हफ्ते इस महीने या इस साल कौन सी ऐसी सीरीज है जो बेहतरीन है जिसे आप देख सकते हैं

Bank Under Siege

यह सीरीज रिलीज की गई है नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज के अंदर हमें कहानी देखने को मिलती है कुछ लोगों की जो की सेंट्रल बैंक के अंदर अचानक से जाते हैं और सभी लोगों को बंदी बना लेते हैं पर आपको जानकर हैरानी होगी कि यह लोग यहां पर पैसा लूटने नहीं आए हैं इनका मकसद है एक आदमी को जेल से छोड़ना पर शर्तें क्या रखते हैं सरकार के आगे क्या सरकार उनकी शर्तों मानती है और एक अपराधी को छोड़ता है या नहीं यह दिखाने की कोशिश की गई है इस वेब सीरीज में इस सीरीज को आप हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं

Every Minute counts

यह एक मेक्सिकन सीरीज है सीरीज के अंदर हमें कहानी देखने को मिलती है 1985 की जहां मेक्सिको के अंदर बहुत ही भयानक भूकंप आता है जिसका निश्चित टाइम होता है 7:10 जिसकी वजह से बहुत सारे लोग दब जाते हैं मारे जाते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जान बचाने के लिए लड़ रहे हैं जिसमें आपको देखने को ही मिलेगा कि यह सभी चीजों को देखते हुए लोग कैसे एक दूसरे की मदद करते हैं इस सीरीज को आप देखना चाहे तो हिंदी भाषा में प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं

Paris Has Fallen

इस सीरीज के अंदर हमें कहानी देखने को मिलती है कुछ ट्रैवल्स के जो फ्रांस के अंदर असेंबली में घुस जाते हैं लोगों को बंधक बनाने के लिए लेकिन वहां पर बहुत सारे एजेंट होते हैं और वह लोग उनके मिशन को फेल कर देते हैं किसके बाद वह लोग काफी गुस्सा हो जाते हैं और एक-एक करके कितने भी असेंबली में सोल्जर मौजूद थे सबको मारना शुरू कर देते हैं तो क्या यह अंत तक सबको मार देते हैं इनकी पीछे की सच्चाई क्या है क्यों ऐसा कर रहे हैं यह सब दिखाया गया है आपको इस सीरीज में इस सीरीज को आप देखना चाहे तो हिंदी भाषा में प्राइम वीडियो पर आप देख पाएंगे

Gyeongseong Creature

इस सीरीज का अभी हाल ही में सीजन वन रिलीज किया गया था जिसका अभी हाल ही में सीजन 2 भी रिलीज कर दिया गया है यदि सीजन वन की स्टोरी की बात करें तो हमें इसके अंदर कहानी देखने को मिलती है 1984 की जहां पर दिखाया जाता है कि जैपनीज आर्म आर्मी साउथ कोरिया के अंदर होती है जैपनीज आ आर्मी कोरिया के अंदर कुछ एक्सपेरिमेंट कर रही होती है और इस अस्पताल के अंदर एक लड़की को भी किडनैप करके यह लाते हैं जिसको बचाने के लिए में कैरेक्टर में दिखा हीरो बचाने के लिए जाता है जिसका कि उसे लड़की को बचाओ या खुद मारो काफी बेहतरीन तरीके से इस मूवी को प्रदर्शित किया गया है जिसे आप एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »