Health

धातु रोग को ठीक करने के उपाय

धातु रोग किसे कहते हैं और यह क्यों हो जाता है अगर किसी मर्द को किसी जवान लड़के को धातु रोग हो गया है तो वह अपने धातु रोग को कैसे ठीक कर सकता है चलिए इसी के बारे में डिटेल में बात करेंगे और  धातु रोग एक इस प्रकार का मेरे दोस्त रोग है कि आपके दिमाग में या फिर आपके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई उत्तेजना नहीं होती और ना ही आप उस बीच संभोग कर रहे होते हैं और ना ही आपके दिमाग में कुछ ऐसा चल रहा होता है जिससे आपका वीर्य अपने आप से बाहर निकल जाए जब संभोग भी नहीं कर रहे हैं और जब शरीर में  उत्तेजना भी नहीं है यानी अनैच्छिक रूप से ही आपका वीर्य अपने आप से ही बाहर आ जा रहा है कई बार ऐसा होता है कि जब आप सुबह सोकर उठते हैं तो आपका जो कपड़ा है नीचे का वह आपको गीला महसूस होता है तब आपको पता चलता है कि राध आपका वीर्य निकल गया बिल्कुल अनैच्छिक रूप से आपका वीर्य निकल गया आपके शरीर में आपके दिमाग में कोई भी सेक्स को लेकर संभव को लेकर कोई भी इच्छा  नहीं थी तब भी आपका वीर्य निकल जाना ही धातु रोग कहलाता है

धातु रोग को ठीक करने के उपाय

धातु रोग किसकी कमी से होता है

बहुत सारे लड़के ऐसा  कमेंट करते हैं कि मैडम ये बताइए कि धातु रोग हो क्यों जाता है और भाई जब ये हो जाता है तो फिर जल्दी ठीक नहीं होता या फिर जब ये ठीक नहीं होता तो हम सेक्स करने से भी घबराने लगते हैं तो धातु रोग होने के पीछे वजह कई बार यह होती है ज्यादा मास्टरबेट करना या फिर दिमाग में हर वक्त यह सोचते रहना कि कि जब मेरी शादी हो जाएगी या जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड से  मिलूंगा तब मैं ऐसे सेक्स करूंगा ऐसे सेक्स करूंगा तो यह सारी जो सोच विचार है ना वो हमें कहीं ना कहीं अंदर से उत्तेजना से भर देता है और उसके बाद आप तो सेक्स कर नहीं रहे हैं तो कहीं ना कहीं वो सारी चीजें अंदर होना शुरू हो जाती है जिससे कि आपका डिस्चार्ज बाहर आ जाए अब आप यही प्रोसेस काफी टाइम से करते आ रहे हैं या फिर आप बहत मास्टरबेट करते आ रहे हैं जिसकी वजह से शरीर हो गया है कमजोर या फिर आपका डाइट ऐसा कुछ रहता है आपका डाइट प्लान कुछ ऐसा रहता है कि बहुत ज्यादा आप गर्म चीजों का सेवन करते हैं ठीक है तो जब आप सो रहे होते हैं जब बॉडी एकदम रिलैक्स होती है या फिर आपके दिमाग में सोते वक्त किसी लड़की का ख्याल चल रहा है कि यार ऐसा वैसा है ना बहुत सारी चीजें होती हैं

धातु रोग को जड़ से कैसे खत्म करें

जो लड़के क्या लड़कियां भी ऐसा कुछ सोचती हैं तो कहीं ना कहीं जब आप सवेरे सोकर उठते तो आपको लगता है कि यार कपड़े में ही वीर्य निकल गया अब लड़के इसके लिए बड़े परेशान हो जाते हैं या फिर दोस्तों से भी शेयर नहीं कर पाते क्योंकि मजाक उड़ाने लगते हैं कि तुमको तो धातु रोग है धातु रोग है  तो इसको ठीक कैसे किया जा सकता है इसी के  बारे में एक जबरदस्त मैं आपको नुस्खा बताऊंगी जिससे आपका धातु रोग कुछ ही महीनों में या फिर हफ्तों में ठीक हो सकता  है मेरे दोस्त इसमें पहला नुस्खा आपको क्या करना है कि दो चम्मच गिलोय के रस में  आपको शहद मिलाकर सेवन करना है दूसरा नुस्खा यह भी आप ट्राई कर सकते हैं कि रोजाना आप अपने दिन भर में एक से दो आंवले का मुरब्बे का सेवन करें ये ऐसी चीजें हैं  कि आपके धातु रोग को बिल्कुल जड़ से खत्म कर देती हैं और आपको किसी भी चीज को या  किसी भी तरीके का मेडिसिन दवा लेने की  जरूरत नहीं पड़ती है और आपका धातु रोग  बिल्कुल कंट्रोल हो जाता है और इसके साथ  में आपको यह जो आप सोच विचार रखते हैं या फिर बहुत ज्यादा उन वीडियोस को देखते हैं बार-बार सेक्स की तरफ या फिर लड़की की तरफ जो अट्रैक्ट होने वाली चीजें हैं इन्हें कंट्रोल करें और इन नुस्खों का सेवन करके आप अपने धातु रोग को ठीक कर सकते हैं

धातु रोग को ठीक करने के उपाय
धातु रोग में क्या क्या नहीं खाना चाहिए
धातु रोग किसकी कमी से होता है
धातु रोग ठीक करने का उपाय
धातु रोग कैसे ठीक होगा
धातु रोग का उपचार
धातु रोग का उपाय
धातु रोग क्यों हो जाता है
धातु रोग कैसे ठीक होता है
धातु रोग में क्या नहीं खाना चाहिए
धातु रोग को 10 दिन में ठीक करें होम्योपैथिक दवा
धातु रोग को कैसे ठीक करें
धातु रोग के लिए क्या खाना चाहिए
धातु रोग को जड़ से कैसे खत्म करें
धातु रोग का क्या इलाज है
gat rog ka ilaj
धातु रोग में कौन सा फल खाना चाहिए
धातु रोग में क्या परहेज करना चाहिए
धातु रोग को कैसे खत्म करें
धातु रोग को कैसे ठीक किया जाए
धातु रोग के लिए कौन सा योग करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »