आज हम स्वपन दोष के बारे में बात करेंगे आज की नौजवान पीढ़ी इतनी ज्यादा परेशान है इसके लिए कि वह यह कहते हैं कि स्वामी जी समझ नहीं आता हम जितना मर्जी रोके रोक ही नहीं पाते रात को सपने में ऐसे ख्याल आते हैं मन पर कंट्रोल नहीं होता और वीर्यनिकल जाता है तो यह क्यों होता है देखिए सीधी सधी बात है स्वपन दोष का मतलब है आपका मन जो है वह विकृत है मन में दोष है मन में गंदे विचार आ रहे हैं मन सही से काम नहीं कर रहा है आपका मन विषैला हो गया है उसमें स्त्रियों के बारे में गंदे गंदे ख्याल आते हैं और आपका अपने ऊपर कंट्रोल खत्म हो जाता है और वीर्यपात हो जाता है अब यह हुआ क्या अगर कोई भी चीज हो रही है तो उसके पीछे उसका कोई ना कोई कारण होगा पहले सीधी सधी बात यह समझ लो कारण क्या है जो आप पन फिल्म में देखते हैं जो आप दोस्तों से जब भी डिस्कस करते हैं तो इसी तरह की बातें डिस्कस करते हैं जब अकेले में बैठते हो इसी के बारे में विचार करते हैं जब किसी से बात करते हो अपोजिट लड़की वगैरह से बात करते हो तो मन में गंदे विचार चल रहे होते हैं बात चाहे कोई भी चल रही हो जब देखते हो तो जब सोचते हो तब जब अकेले होते हो तब जब इंटरनेट पर जाते हो तब जब कोई वीडियो देखते हो तब 24 घंटे दिमाग में यही तो चली जा रही है यही खाना तो पकाए जा रहे हो तो जैसा खाओगे अन वैसा रहेगा मन जैसे होंगे विचार उसी तरीके का प्रतिफल आएगा और जैसे हम भोजन खाते है ऐसे ही हम विचार भी खाते हैं क्योंकि विचार भी तो हमारे अंदर जा रहे हैं ना उन्हीं विचारों से ये चीजें पैदा होना शुरू हो जाती है और फिर कहते हैं जी कंट्रोल नहीं होता कंट्रोल होगा कैसे आपकी लगाम भी फेल हो गई आपकी ब्रेक फेल हो गई आप जितना मर्जी कोशिश करते हैं गाड़ी रोक ही नहीं पाते और आज तो ये अभी ऐसा है आगे जाके आपको
दवा खरिदने का लिंक Click here
वैवाहिक जीवन में इसी की वजह से समस्याएं
वैवाहिक जीवन में इसी की वजह से समस्याएं आ जाएंगी कल को पता लगेगा स्त्री से संबंध बनाते हो तब भी कंट्रोल नहीं रहा तब वीर्य उसी समय निकल गया फिर आप कहोगे जी तो शीघ्र पतन होना शुरू हो गया तो यही प्रॉब्लम लीड करके आगे प्रॉब्लम को बढ़ाएगी तो क्या इसे ठीक किया जा सकता है बिल्कुल इसे किया जा सकता है क्या इसे बिना दवाइयों के भी ठीक किया जा सकता है बिल्कुल किया जा सकता है कैसे किया जा सकता है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा अगर आप इसे करेंगे तो बिना दवाइयों के ही ठीक हो जाएंगे तो तरीका नंबर वन सबसे पहला काम आप पौन बाल्टी के करीब पानी ले आधी से ज्यादा पौनी बाल्टी पौन बाल्टी पौन बाल्टी पानी ले सादा पानी जो आपके नल में आता है उसमें 15 मिनट तक रात को जब सोने से पहले 15 मिनट तक अपनी टांगों को भिगो ले पूरे पैर डाले टांगों तक यहां यहां तक पानी आ जाए और उसमें भिगो के 15 मिनट तक भीगे रहने दे उसके अंदर बाल्टी के अंदर पांव रखें और 15 मिनट के बाद आप उसको निकाल के तौलिए से साफ करके अपने बिस्तर पर सोने के लिए चले जाएं अब 15 मिनट में क्या होगा जब आप पैर भिगो कर रखेंगे तो आपके पैरों के जरिए आपके शरीर की जितनी भी एक्स्ट्रा गर्मी होगी वह पैरों की तलियो के रास्ते पानी में रिलीज हो जाएगी जिससे आपका मन शांत होगा और आपके अंदर कामने आएगी और आपके शरीर पर आपका बैलेंस बनना शुरू हो जाएगा तो पहला काम तो आपको यह करना है दूसरा काम रोज रात को सोने से पहले आप 15 मिनट ओम का जाप करेंगे ओम का जाप ऐसे करना है कि नाभी से ओम उठे और पूरे शरीर में पूरे मस्तिष्क तक फैले आपका रोया रोया ओम मय हो जाए किस तरीके से करना है मैं एक बार आपको करके बताता हू ओ इस प्रकार इसे लगातार 15 मिनट तक करना है अगर आप इसे लगातार 15 मिनट तक करेंगे आपका मन शांत होने लग जाएगा काम होने लग जाएगा ठंडक आ जाएगी मस्तिष्क कूल हो जाएगा और गंदे विचार आना बंद होंगे माइंड काम होगा तो उससे आपका बैलेंस बनना शुरू हो जाएगा स्वपन दोष होना बंद हो जाएगा रोज करना है रोज रोज रोज रोज रोज जब तक के आप पूरी तरह से ठीक ना हो जाए और तीसरी चीज जिन चीजों से ये चीजें आपके अंदर आई हैं वह नहीं करनी है अश्लील बातें नहीं करनी है गंदे दोस्तों की संगत में यह बातें नहीं करनी है गंदी बातें नहीं करनी है गंदा ना सोचो पोर्न फिल्में ना देखो ऊटपटांग चीजें मत देखो क्योंकि आपका शरीर खराब हो रहा है आपको भूख तो लग रही है खाना मिल नहीं रहा है परेशान हो रहे हो काम वासना उठ रही है साथी है नहीं परेशानहो रहे हो उतावलापन आ रहा है बेचैनी हो रही है श शरीर में गर्मी बढ़ रही है शरीर अनबैलेंस हो रहा है ब्रेक डिसबैलेंस हो रही है शरीर में काम नेस ना होने की वजह से अपने शरीर पर कंट्रोल अपने मन पर कंट्रोल नहीं रह पा रहा और आगे जाकर यह आपको और बड़ी समस्याएं पैदा कर देगा आपका वैवाहिक जीवन खराब होगा और शक्ति खत्म होगी इसलिए अगर आप स्वपन दोष घर बैठे बिना दवाइयों के ठीक करना चाहते हैं तो आप यह