मैदान में कदम रखते केएल राहुल से क्या बोले थे विराट, जिसके बाद राहुल ने खाई थी शतक ठोकने की कसम ?
मैदान में कदम रखते हैं। केएल राहुल से क्या बोले थे विराट कोहली, जिसके बाद राहुल ने खाई थी शतक ठोकने की कसम विराट ने कैसे बदल दी केएल राहुल की जिंदगी? शायद ही टीम इंडिया की हार फिर राहुल और विराट ने बनाया टेस्ट खेलने का प्लैन, नहाकर क्यूँ आये थे केएल राहुल? हार्दिक पांड्या पर भड़का हिंदुस्तान, जीतकर भी खुल गई टीम इंडिया की पोल पूरे वर्ल्ड कप में पानी पिलाएंगे ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव की चमकेगी तकदीर राहुल द्रविड़ लेने वाले हैं बड़ा ऐक्शन टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने मिशन की शुरुआत जीत के साथ की भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेटों से हरा दिया। इस जीत के बाद केएल राहुल ने एक ऐसा खुलासा किया जिसके बाद 140,00,00,000 देशवासी विराट कोहली को सलाम करने लगे हैं। दरअसल जब लगातार टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए थे और भारतीय टीम को हार दिखाई देने लगी थी, कंगारू जीत का जश्न मनाने लगे थे और दर्शक मैदान छोड़कर जाने लगे थे। तभी विराट का साथ देने के लिए मैदान में आए थे केएल राहुल। वहीं राहुल जिन्हें एक महीने पहले भारतीय टीम का सबसे बर्बाद खिलाड़ी बताया जाता था, कई दिग्गजों ने जिनको संन्यास लेने की सलाह दी थी।
रोहित और विराट की जिद पर के राहुल को वर्ल्ड कप टीम में चुना गया
लेकिन रोहित और विराट की जिद पर के राहुल को वर्ल्ड कप टीम में चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हारा हुआ मैच जिताकर केएल राहुल ने पूरी दुनिया को जवाब दे दिया है। भारत की गेंदबाजी के बाद केएल राहुल ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। इधर विकेट गिर रहे थे, उधर केएल राहुल ना रहे थे। केएल राहुल जब नहाकर लौटे तो पता चला कि उन्हें मैदान में उतरना होगा। वो तुरंत पैड पहन कर पिच पर पहुँच गए जहाँ विराट कोहली पहले से खड़े थे। राहुल ने खुलासा किया कि एयर के आउट होने के बाद जब वह पहुंचे तो विराट ने उन्हें गुरु मंत्र दिया था। विराट ने कहा था जब मैं वनडे नहीं टेस्ट खेलना है, कुछ भी हो जाये, विकेट बचाना होगा, रन अपने आप बनते चले जाएंगे। विराट के इसी मंत्र पर दोनों दीवार बनकर खड़े हो गए। कंगारुओं ने केएल राहुल को आउट करने के लिए हर दांव चला था, लेकिन केएल राहुल आउट नहीं हुए। अंत में जब विराट कोहली आउट होकर चले गए तब हार्दिक पांड्या खेलने के लिए मैदान में आए थे। टीम इंडिया को जीत के लिए करीब 30 रन चाहिए थे। भारत जीत की दहलीज पर खड़ा था तभी केएल राहुल ने फैसला किया आज ये तिहासिक जीत के साथ शतक भी बना देता हूँ, लेकिन पांड्या ने छक्का लगाकर केएल राहुल के सपने को तोड़ दिया। अंत में केएल राहुल ने जब छक्का मारा तो उनके चेहरे पर शतक ना होने का अफसोस साफ दिखाई दे रहा था। टीम इंडिया ने धड़कन रोक देने वाले इस मैच को भले जीत लिया हो लेकिन भारतीय टीम की पोल खुल गई है। कहा जा रहा था टीम इंडिया वर्ल्ड कप में सीक्रेट तैयारी करके उतर रही है। ईशान किशन बच्चों की तरह कैश थमा गए। रोहित शर्मा हर बार की तरह गच्चा खा गए और श्रेयस अय्यर ने तो सीधा फील्डर को कैच थमाया था। कहा जा रहा है कि ईशान किशन और ईयर के शोर से राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा नाराज हैं। अगले मैच में इशान किशन को बाहर बिठाया जा सकता है। अगर शिवमंगल फिट हुए तो गिल खेलेंगे नहीं तो सूर्य कुमार यादव को मौका दिया जाएगा क्योंकि एक फिनिशर टीम इंडिया में जरूर होना चाहिए । अय्यर की बल्लेबाजी पर युवराज सिंह भी भड़क गए जहाँ टीम इंडिया को विकेट संभाले थे। वहाँ ये छक्के बरसाना चाहते थे। इसी रवैये ने टीम मैनेजमेंट को नाराज कर दिया है। अय्यर को चेतावनी दी गई है और इशान किशन को बाहर बिठाने की तैयारी है। भारत के हर खिलाड़ी को जान लगानी होगी तभी टीम इंडिया
KL RAHUL STATEMENT ON VIRAT KOHLI, KL RAHUL VIRAT KOHLI NE BHARAT KO MATCH JEETAYA, INDIAN CRICKET TEAM, ICC WORLD CUP UPDATE, CRICKET UPDATE, TEAM INDIA NE AUSTRALIA KO HARAYA