22 साल से चल रहा छोटे पर्दे पर सीआईडी अप लोकप्रिय टीवी सीरियल हो चुका है आज आपको बताने वाले हैं सीआईडी के तीन अभिनेता के बारे में और उनके लाइफ के बारे में आपको बता दे किस का पहला एपिसोड 21 जनवरी 1998 मैं दिखाया गया था
(.1) एसीपी प्रद्युमन
एसीपी प्रद्युमन का किरदार अभिनेता शिवाजी सातम ने निभाया था शिवाजी साटम का जन्म 21 अप्रैल 1950 मैं हुआ था टीवी सीरियल के अलावा शिवाजी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है इनकी पत्नी का नाम अरुणा सातम है और इनका एक बेटा भी है जिसका नाम अभिजीत सातम है अभिजीत एक टीवी एक्टर है
(2.) दया
दया का किरदार अभिनेता दयानंद सेट्टी ने निभाया है दयानंद शेट्टी का जन्म 11 दिसंबर 1969 में हुआ था आपको बता दी कि दयानंद शेट्टी अभी हाल ही की फिल्म सिंघम में आपको देखने को मिले थे और कई टीवी सीरियल में अहम किरदार निभाया है दयानंद शेट्टी के पत्नी का नाम स्मिता सेफ्टी है और इनकी एक बेटी भी है
(3.) अभिजीत
आपको बता दें कि अभिजीत का किरदार आदित्य श्रीवास्तव में निभाया है आदित्य श्रीवास्तव का जन्म 21 जुलाई 1968 में हुआ था बता दे आपको कि आदित्य श्रीवास्तव एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर और एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी है आदित्य श्रीवास्तव की पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है और आदित्य श्रीवास्तव के 2 बच्चे भी हैं वैसे यदि आप सीआईडी एपिसोड देखना पसंद करते हैं तीन अभिनेताओं के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें