News

राशन कार्ड eKyc का नया अपडेट आ गया राशन कार्ड @RationCard

राशन कार्ड में ई केवाईसी को लेकर एक नई अपडेट आ चुकी है जिसके बारे में आज की इस  पोस्ट में मैं आपको जानकारी देने वाला  हूं अगर आप एक राशन कार्ड धारक हैं और  परेशान हो चुके हैं कि भाई ई केवाईसी कहां  से और कैसे करनी चाहिए हमको ईकेवाईसी करनी है या नहीं करानी है आपके फैमिली में  जितने भी सदस्यों का नाम आपके राशन कार्ड  में ऐड है क्या उन सभी सदस्यों को राशन कार्ड में ई केवाईसी करानी पड़ेगी या कुछ को करानी पड़ेगी आपके इन सभी सवालों का  जवाब आज की इस पोस्ट में मैं आपको देने  वाला हूं लेकिन उससे पहले सरकार से मेरा एक सवाल ये रहेगा जिस तरीके से ई केवाईसी को कराने में लोगों को काफी ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जब राशन कार्ड धारक अपने डीलर के पास जाकर ईकेवाईसी कराने के लिए बोलता है तो कुछ डीलर तो ईकेवाईसी करने के लिए ही मना कर दे रहे हैं और जो लोग ई केवाईसी कर रहे  हैं वो पैसा मांग रहे हैं जबकि यह काम  गवर्नमेंट की तरफ से बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट किया जा रहा है राशन कार्ड में  जितने भी सदस्य हैं उस परिवार में सभी सदस्य मौजूद हैं या नहीं है और जितने भी  लोगों की ईकेवाईसी कंप्लीट नहीं हो पाएगी उन सभी के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे यह गवर्नमेंट का प्रोसेस है इसी  वजह से ई केवाईसी को कराया जा रहा है अब यहां पर सरकार से मेरा ये सवाल है

राशन कार्ड eKyc का नया अपडेट आ गया राशन कार्ड

राशन कार्ड में केवाईसी कैसे करें || Ration card Kyc Kaise Kare

कि जैसे कि राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी कराने  में मुश्किल हो रही है तो ईकेवाईसी कराने का काम राशन कार्ड डीलरों को ना देकर जनसेवा केंद्रों और सीसी सेंटरों पर होना चाहिए था जिससे कि सभी आसानी से कहीं पर भी जहां पर भी वो लोग मौजूद हैं जहां पर भी राशन कार्ड के सदस्य मौजूद हैं वहां पर अपने नियर बाई जनसेवा केंद्र या सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी फिंगर या ओटीपी के  माध्यम से केवाईसी को कंप्लीट करा लेते  लेकिन गवर्नमेंट की तरफ से ऐसा नहीं किया  गया है यह काम सिर्फ डीलरों को दिया गया है डीलर अपनी मनमानी कर रहे हैं कोई ई  केवाईसी कर रहा है कोई ई केवाईसी को कराने से मना कर दे रहा है और कोई पैसे की डिमांड कर रहा है जितने भी लोग बाहर रहते  हैं उन लोगों को बहुत समस्या आ रही है ई केवाईसी के कराने में जब वो अपने नजदीकी  किसी भी डीलर के पास जा रहे हैं ई केवाईसी कराने के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड के  तहत तो वहां पर उसका डीलर उसको मना कर रहा  है कि आपका जहां पर राशन कार्ड है वहीं से  आपका ये ई केवाईसी होगी जबकि ऐसा नहीं है  ऑल ओवर इंडिया में कहीं पर भी राशन कार्ड धारक अपना राशन को ले सकता है और कहीं से भी अपनी केवाईसी को करवा सकता है अगर अभी भी ई केवाईसी करने का ऑप्शन जनसेवा केंद्रों या सीएससी सेंटर पर पहुंच जाता है तो ये बहुत आसानी रहेगी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए क्योंकि राशन कार्ड धारक अपनी ईकेवाईसी को कंप्लीट नहीं करा पा रहे  हैं जिसके चलते गवर्नमेंट ने 30 सितंबर 2024 की इसकी लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है बार-बार सरकार को इसकी लास्ट डेट को आगे बढ़ाना पड़ रहा है तो लास्ट डेट को आगे ना बढ़ाकर गवर्नमेंट को यह कर देना चाहिए कि ई केवाईसी को कराने का ऑप्शन सभी जनसेवा केंद्रों सीएसए सेंटर पर अगर पहुंच  जाएगा तो बहुत आसानी होगी सभी राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी के करने में अब हम बात करते हैं कि आप ये कैसे चेक कर पाएंगे कि आपके राशन कार्ड में आपके फैमिली मेंबर्स को किन-किन को ईकेवाईसी करानी है  और किसको ये केवाईसी नहीं करानी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »