वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस | ITI Workshop calculation and science
1. निम्न में से कौन-सी सदिश राशि है?
(a) शक्ति
(b) ताप
(c) कार्य
(d) संवेग
उत्तर d
2. न्यूटन के गति के किस नियम में प्रत्येक क्रिया के तुल्य एवं विपरीत प्रतिक्रिया होने की पुष्टि की गई है?
(a) प्रथम नियम
(b) द्वितीय नियम
(c) तृतीय नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर c
3. गति के समीकरण में ‘V क्या प्रदर्शित कर रहा है?
V= u2 + 2as
(a) प्रारम्भिक वेग
(b) अन्तिम वेग
(c) त्वरण
(d) मंदन
उत्तर b
4. जब किसी वस्तु को वेग ‘u’ के साथ ऊपर फेंका जाता है तब एक निश्चित ऊँचाई पर जाने के पश्चात् उसका वेग शून्य हो जाता है और वह नीचे की ओर गिरने लगती है। जमीन पर टकराते समय उसका वेग क्या होगा?
(a) 2u
(b) u
(c) u/ 2
(d) 0
उत्तर b
5. निम्न में से कौन-सी अदिश राशि है?
(a) विस्थापन
(b) आवेग
(c) चाल
(d) त्वरण
उत्तर c
6. ‘A’ पूर्व दिशा की ओर 50 मी/से के वेग से जा रहा है और ‘B’ भी उसी दिशा में 40 मी/से के वेग से जा रहा है। ‘A’ का ‘B’ के आधार पर सापेक्ष वेग क्या है?
(a) 1.25 मी/से पश्चिम की ओर
(b) 10 मी/से पूर्व की ओर
(c) 90 मी/से पश्चिम की ओर
(d) 2000 मी/से पश्चिम की ओर
उत्तर b
7. निम्न में से वेग का सूत्र पहचानिए।
(a) P/t
(b) S / t
(C) v-u/t
(D) m(v-u) /t
उत्तर b
8. किसी वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर को क्या कहते हैं जबकि वेग बढ़ रहा हो?
(a) मंदन
(b) त्वरण
(c) गुरुत्वीय
(d) चाल
उत्तर b
10. एक 15 मी/से के वेग से चल रही रेलगाड़ी को ब्रेक लगाकर एकसमान दर पर रोका जाता है। रेलगाड़ी 3 सेकण्ड चलने के पश्चात् विश्राम में आ जाती है। ब्रेक लगाने के पश्चात् रेलगाड़ी द्वारा चलित दूरी होगी।
(a) 5 मीटर
(b) 2.25 मीटर
(c) 22.5 मीटर
(d) 43.4 मीटर
उत्तर c
11. गुरुत्वाकर्षण बल के कारण पृथ्वी से ऊपर की तरफ फेंकते समय गति के समीकरण को पहचानिए
(a) v = u 2 + 2gs
(b) v 2 =u2 + 2gs
(c) v 2 = u 2 – 2gs
(d) v 2 = u – 2gs
उत्तर C
13. विशेष दिशा की अवस्था में परिवर्तन की दर को कहते हैं
(a) गति
(b) संवेग
(c) त्वरण
(d) समय
उत्तर b
14.80 मीटर लम्बी रेलगाड़ी, 80 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को 20 सेकण्ड में पार कर लेती है। रेलगाड़ी की गति होगी
(a) 36 किमी/घण्टा
(b) 40 किमी/घण्टा
(c) 4 किमी/घण्टा
(d) 9.4 किमी/घण्टा
उत्तर a
15. एक साइकिल के पहिये का व्यास 650 मिमी है। यदि यह प्रति मिनट 275 चक्कर लगाता है तो साइकिल का वेग (किमी/घण्टा) में ज्ञात कीजिए
(a) 33676.5 किमी/घण्टा
(b) 56127.5 किमी/घण्टा
(c) 204.1 किमी/घण्टा
(d) 33.676 किमी/घण्टा
उत्तर d
16. 1 टन द्रव्यमान की वस्तु को खींचने और उसमें 15 मी/से’ का त्वरण उत्पन्न करने हेतु अपेक्षित बल क्या होगा?
(a) 15N
(b) 30N
(c) 15kN
(d) 30kN
उत्तर c
17.80 मीटर लम्बी रेलगाड़ी, 120 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को 20 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की चाल ज्ञात कीजिए। संकेत : चंलित दूरी = रेलगाड़ी की लम्बाई + प्लेटफॉर्म की लम्बाई
तथा चाल= दूरी/ समय
(a) 36 किमी/घण्टा
(b) 10 किमी/घण्टा
(c) 20 किमी/घण्टा
(d) 98 किमी/घण्टा
उत्तर a
18. द्रव्यमान तथा त्वरण का गुणनफल होगा
(a) भार
(b) बल
(c) वेग
(d) संवेग
उत्तर b
19. किसी वस्तु’ की स्थितिज ऊर्जा का सूत्र होता है
(a) mh
(b) 1/2= mgh
(c) mih
(d) mgh
उत्तर d
20. एक डीजल इंजन 225 चक्र प्रति मिनट से चल रहा है। यदि फ्लाई व्हील का व्यास 2 मीटर हो तो फ्लाई व्हील रिम की रैखिक गति ज्ञात कीजिए।
(a) 1413 मी/से
(b) 225 मी/से
(c) 23.55 मी/से
(d) 47.05 मी/से
उत्तर c