1. ग्राफ पर बिन्दु P के निर्देशांक (-2, 8) किस
चतुर्थांश में होंगे?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्तर B
2. मूलबिन्दु के भुज व कोटि होते हैं
(a) 0,0
(b) 1, 0
(c) 0, 1
(d) 1, 1
उत्तर a
3. जिस बिन्दु पर x अक्ष व y-अक्ष मिलते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(a) मूलबिन्दु
(b) भुज
(c) निर्देशांक
(d) कोटि
उत्तर A
4. y-अक्ष के समान्तर नापी गई दूरियाँ क्या कहलाती हैं?
(a) भुज
(b) कोटि
(c) निर्देशांक
(d) मूलबिन्दु
उत्तर B
5. यूनिट (3, 5) को किस चतुर्थांश में प्लॉट किया जाता है?
(a) I चतुर्थांश
(b) II चतुर्थांश
(c) III चतुर्थांश
(d) IV चतुर्थांश
उत्तर A
6. कॉर्डिनेट अक्षों के मिलान बिन्दु को क्या कहते हैं?
(a) निर्देशांक
(b) कोटि
(c) भुज
(d) मूलबिन्दु
उत्तर A
7. किस चतुर्थांश में इकाई (3, -7) को प्लॉट किया जाता है ?
(a) 1 चतुर्थांश
(b) II चतुर्थांश
(c) III चतुर्थांश
(d) IV चतुर्थांश
उत्तर D
8. बिन्दु (4, 5) में .x-अक्ष की दूरी कितनी है?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर a
9. कॉर्डिनेट अक्षों के बीच का कोण होता है।
(a) 0°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 360°
उत्तर B
10. x~-अक्ष के समान्तर नापी गई दूरियाँ क्या कहलाती हैं?
(a) कोटि
(b) निर्देशांक
(c) मूलबिन्दु
(d) भुज
उत्तर d
11. दो राशियाँ (amounts) जब उल्टे अनुपात में होती हैं, तब एक के बढ़ने से दूसरी…..है।
(a) बढ़ती
(b) घटती
(c) स्थिर रहती
(d) अस्थिर रहती
उत्तर b
12. प्रथम चतुर्थांश में x व y-अक्ष…..होते हैं।
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) स्थिर
(d) शून्य
उत्तर a
13. चतुर्थ चतुर्थाश में x- व y-अक्ष को क्रमशः लिया जाता है
(a) धन, ऋण
(b) ऋण, ऋण
(c) ऋण, धन
(d) धन, धन
उत्तर c
14. दो परिवर्ती राशियों के आपसी सम्बन्ध को बताने वाले चित्र को कहते हैं।
(a) मानचित्र
(b) अक्षांश रेखा
(c) रेखाचित्र
(d) शून्य रेखा
उत्तर C
26. X और Y के सम्बन्ध में कौन-सा सूत्र ग्राफ में एक सीधी रेखा प्रदर्शित करता है?
(a) Y = mX + C
(b) X = mY – C
(c) C = X – Y
(d) m = X + Y
उत्तर A
27. वह बिन्दु जहाँ पर दो अक्ष एक-दूसरे को काटते हैं
(a) प्रथम चतुर्थांश
(b) द्वितीय चतुर्थांश
(c) तृतीय चतुर्थांश
(d) मूल बिन्दु
उत्तर D
28. (36, 5) और (6, 10) दो बिन्दुओं को जोड़ने वाली रेखा का मध्य-बिन्दु होगा
(a) (21, 7.5)
(b) (15, 7.5)
(c) (2.1, 21)
(d) (7.5, 15)
उत्तर A