वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस सेकंड ईयर

वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस आईटीआई सेकंड ईयर महत्वपूर्ण प्रश्न

1. समग्र में से कुछ इकाइयों को लेकर उनका परिक्षण करने की प्रक्रिया कहलाती है

(a) निदर्शन

(b) तुलना

(c) पुनर्वेक्षण

(d) स्वीकार्यता

उत्तर A 

2. किसी उत्पाद की उच्चस्तरीय गुणवत्ता को जाँचने के लिए अपनाया जाने वाला प्रक्रम कहलाता है

(a) Total Quality Management (TQM) (b) Reliability of Material Production (RMP) 

(c) Program of Replan and Repair (PRR)

(d) Significance of Production Management (SPM)

उत्तर A

3. TQM का अर्थ है

(a) Transferred Quantity Motivation (b) Total Quality Management

(c) Transferred Quality Motive

(d) Transferred Quality Management

उत्तर B

4. निदर्शन प्रक्रिया का उद्देश्य है 

(a) किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान की उत्पादकता

बढ़ाना

(b) मशीनी भाग का प्रयोग अथवा विक्रय करने से पूर्व उसका परीक्षण करना

(c) उत्पादन से सम्बन्धित अधिक-से-अधिक परिष्कृत ब्लू प्रिन्ट को सुनिश्चित करना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर b

5. सम्भावित निदर्शन में सम्मिलित हैं।

(a) सरल दैव निदर्शन 

(b) सीमित दैव निदर्शन

(c) अभ्यंश निदर्शन 

(d) (a) तथा (b) दोनों

उत्तर D

6. असम्भावित निदर्शन के प्रकार हैं

(a) सुविधापूर्ण निदर्शन

(b) स्वयं चयनित निर्वाचित निदर्शन

(c) निर्दिष्टांश निदर्शन

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर D

7. सुविधापूर्ण निदर्शन का प्रयोग किस स्थिति में किया जाता है ?

(a) जब निदर्शन की इकाइयाँ स्पष्ट न हों 

(b) जब परीक्षणकर्ता इकाइयों के चुनाव हेतु स्वतंत्र हो 

(c) जब परीक्षणकर्ता का उद्देश्य प्रधान न हो 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर A

8. “निदर्शन एक पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार इकाइयों के एक समूह में से निश्चित प्रतिशत का चयन है।” यह कथन……..के अनुसार है।

(a) गुडे तथा हाट 

(b) पी० वी० यंग

(c) बोगार्डस

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर C

9. “यदि तथ्यों में अत्यधिक एकरुपता पाई पाती है अर्थात् सम्पूर्ण तथ्यों की विभिन्न इकाइयों में अन्तर बहुत कम है तो सम्पूर्ण में से कुछ या कोई इकाई समग्र का उचित प्रतिनिधित्व करेगी।” यह कथन . …….के द्वारा लिखा गया है।

(a) गुडे तथा हाट

(b) लुण्डबर्ग

(c) बोगार्डस

(d) पी०वी० यंग

उत्तर C

10……निदर्शन वह निदर्शन है जिसमें समग्र की प्रत्येक इकाई को चुने जाने के समान अवसर होते हैं।

(a) सम्भावित

(b) असम्भावित

(c) (a) व (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर C

11. जब कोई तकनीकी विशेषज्ञ किसी विशिष्ट उद्देश्य से समग्र में से परीक्षण एवं अध्ययन हेतु कुछ इकाइयों का चुनाव करता है तो यह प्रक्रिया कहलाती

(a) उद्देश्यपूर्ण निदर्शन 

(b) सुविधापूर्ण निदर्शन

(c) स्वयं चयनित निदर्शन 

(d) निर्दिष्टांश निदर्शन

उत्तर A

(12) …….द्वारा निदर्शन लेने से पूर्व समग्र की सभी इकाइयों को पहले क्रमबद्ध कर लिया जाता है, फिर उन्हें कुछ वर्गों तथा श्रेणियों में बाँट दिया जाता है।

(a) सरल दैव निदर्शन 

(b) निर्दिष्टांश निदर्शन

(c) सीमित दैव निदर्शन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर C

(13)…… के अनुसार एक दैव निदर्शन वह निदर्शन है जिसका चयन इस प्रकार हुआ हो कि समग्र की प्रत्येक इकाई को सम्मिलित होने का समान अवसर प्राप्त हुआ हो।

 (a) जहोदा

(b) पार्टेन

(c) बोगार्डस

(d) हार्पर

उत्तर D

14…….विधि में समग्र से किसी अन्य विधि द्वारा दूसरा निदर्शन चुन लिया जाता है और दोनों ही निदर्शनों के सांख्यिकी मापों, मूल्यों, विचरण, आवृत्ति एवं बंटन आदि की तुलना की जाती है। 

(a) समग्र से तुलना 

(b) समान्तर निदर्शन 

(c) निदर्शन का निदर्शन 

(d) सर्वेक्षण की पुनरावृत्ति

उत्तर a

15. … के अनुसार, निर्दिष्टांश निदर्शन का प्राथमिक लक्ष्य ऐसे निदर्शन का चयन करना है जो ऐसे समग्र का लघुरूप है जिसका सामान्यीकरण किया है; अतः इसे समग्र का लघु प्रतिनिधत्व करने वाला कहा गया है। 

(a) हार्पर

(b) पार्टेन

(c) जहोदा तथा कुक

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर C

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »