इलेक्ट्रीशियन थ्योरी ( 2nd Year)

ITI 2nd Year Electrician theory Question Most Important

201. 34 प्रेरण मोटर सप्लाई आवृत्ति बढ़ाने पर निम्न में से किस पद में वृद्धि होगी

(A) प्रारम्भिक बलाघूर्ण

(B) तुल्यकाली गति

(C) पूर्णभार धारा

(D) पूर्ण भार पर तापक्रम

उत्तर B

202. सप्लाई आवृत्ति में 10% वृद्धि से प्रेरण मोटर की तुल्यकाली मोटर में वृद्धि –

(A) 10%

(B) 5%

(C) 20%

(D) 15%

उत्तर  B

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर डाउनलोड

workshop Calclution And Science Paper Download

आईटीआई प्रैक्टिकल पेपर Download

203. प्रेरण मोटर के शून्य भार परीक्षण से प्राप्त आंकड़े क्या हैं

(A) क्रोड हानियाँ, Ro, Xo,lo, cos ©o

(B) ताम्र हानियाँ, Ro, Xo,cos©o

(C) क्रोड हानियाँ, तुलयांक प्रतिबाधा, शक्ति गुणक

(D) मोटर की संपूर्ण हानियाँ 

उत्तर  A

204. प्रेरण मोटर के बलाघूर्ण-स्लिप की आवृत्ति

(A) परवलयाकार है

(B) हाइपरबोला आकार की है

(C) रेखीय है

(D) आयताकार परवलय प्रारूपी है।

उत्तर D

205. प्रेरण मोटर के लघुपथ (Short Circuit) परीक्षण में

(A) रोटर को सामान्य गति पर चलाया जाता है

(B) रोटर को बाह्य बल लगाकर ब्लॉक किया जाता है। 

(C) स्टेटर को सामान्य वोल्टता दी जाती है

(D) क्रोड हानियाँ ज्ञात की जा सकती हैं

उत्तर B

206. प्रीवेन्टर (Preventer) प्रेरण मोटर की किस दोष से रक्षा करता है ?

(A) लघु परिपथ दोष

(B) एक फेज के फ्यूज जलने पर अथवा एक फेज दोषयुक्त होने पर जब मोटर को केवल दो फेज प्राप्त हों तब मोटर की रक्षा करना

(C) वोल्टेज में कमी की पूर्ति करना

(D) एक फेज उपलब्ध न होने पर तीसरे फेज की व्यवस्था करना

उत्तर A

207. निम्न मोटरों में से किस मोटर की गति नियंत्रण सबसे जटिल हैं

(A) डी०सी० शण्ट मोटर

(B) स्लिप रिंग प्रेरण मोटर

(C) पिंजरा प्रारूपी प्रेरण मोटर 

(D) डी०सी० कम्पाउण्ड मोटर 

उत्तर C

208. प्रेरण मोटर की कुण्डली प्रायः भिन्नात्मक पिच (Fractional Pitch) की बनाई जाती है। इसका लाभ 

(A) मोटर की अक्षीय लम्बाई कम हो जाती है

(B) कुण्डली में दृढ़ता आती है

(C) ज्ञरण प्रतिघात कम हो जाता है

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर D

209. एक प्रेरण मोटर को दो फेज पर संयोजित करने पर मोटर

(A) सामान्य गति पर चलेगी

(B) मोटर जल जायेगी

(C) अत्यधिक तेज गति पर चलेगी

(D) गति लागातार परिवर्तित होगी

उत्तर B

210. स्लिप रिंग मोटर के लिए उपयुक्त स्टार्टर

(A) स्टार डेल्टा स्टार्टर

(B) प्रतिरोध (Resistance) स्टार्टर

(C) ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर

(D) डायरेक्ट-ऑन-लाइन स्टार्टर

उत्तर B

211. एक 750r.p.m. पर गति करने वाली मोटर में ध्रुवों की संख्या ( यदि सप्लाई आवृत्ति 50Hz है) 

(A) 4

(B) 6

(C) 8

(D) 2

उत्तर C

212. पिंजरा प्रारूपी प्रेरण मोटर के गति-परिवर्तन अभिलक्षण किस मोटर के समान है ?

(A) डी० सी० शण्ट मोटर

(B) डी० सी० श्रेणी मोटर

(C) तुल्यकाली मोटर

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर A

213, पिंजरा प्रारूपी 36 प्रेरण मोटर किस विधि से स्टार्ट नहीं की जा सकती

(A) डायरेक्ट ऑन लाइन विधि

(B) आर्मेचर के श्रेणी क्रम में प्रतिरोध लगाकर

(C) स्टार-डेल्टा विधि

(D) ऑटो ट्रांसफार्मर विधि

उत्तर B

214. एक 14- ध्रुव, 60Hz प्रेरण मोटर लगभग 975 r.p.m. पर गति करती है। मोटर की स्लिप

(A) 4%

(B) 5%

(C) 0.04%

(D) 0.05%

उत्तर B

215. एक 6-ध्रुव प्रेरण मोटर 4% स्लिप के साथ 960r.p.m. पर गति करती है। मोटर को दी गई सप्लाई की आवृत्ति

(A) 50Hz

(B) 60Hz

(C) 25 Hz

(D) 40Hz

उत्तर B

216. प्रेरण मोटर में ट्रांसफार्मर की तुलना में क्षरण अधिक होता है इसका कारण 

(A) प्रेरण मोटर में एक घूमने वाला भाग (Rotor) होता है जो ट्रांसफार्मर में नहीं होता

(B) मोटर में वायु अंतराल (Air-gap) होता है

(C) प्रेरण मोटर में फ्लक्स घनत्व अधिक होता है

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर B

217. यदि प्रेरण मोटर में रोटर के सिरे परस्पर लघुपथित (Short Circuit) न हों तब मोटर 

(A) अतयधिक गति से चलेगी

(B) नहीं चलेगी

(C) गति में बार-बार परिवर्तन होंगे

(D) निम्न गति पर चलेगी

उत्तर B

218. एक 1 H.P. एकल कला प्रेरण मोटर की पूर्ण भार धारा लगभग

(A) 5A 

(B) 15A

(C) 2A

(D) 10A

उत्तर C

219, एक प्रेरण मोटर की स्थिर अवस्था में प्रतिबाधा (0.08+j0.4) 32 है। स्लिप का मान जिस पर मोटर में उच्चतम बलाघूर्ण विकसित होगा

(A) 0.032

(B) 0.2

(C) 0.32

(D) 0.48

उत्तर C

220. एक 6 ध्रुव, त्रिकला, 50Hz प्रेरण मोटर 0.2 स्लिप पर उच्चतम बलाघूर्ण विकसित करती है। उच्चतम बलाघूर्ण विकसित होने के समय गति –

(A) 800r.p.m.

(B) 1000 r.p.m.

(C) 200 r.p.m.

(D) 500r.p.m.

उत्तर A

iti 2nd year electrician theory important questions english, iti 2nd year electrician employability skills questions, iti 2nd year electrician theory nimi question, iti 2nd year electrician theory question paper 2021, iti 2nd year electrician theory question paper, iti 2nd year electrician cbt question paper, iti 2nd year electrician theory question paper 2022, iti 2nd year electrician question paper 2021, iti 2nd year electrician question paper, iti 2nd year electrician question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »