ITI 2nd Year Electrician CBT Exam Paper
1. जब वाईडिंग स्टेटर कोर के संपर्क में आती है तो यह अवस्था कहलाती है।
(A) शार्ट सर्किट
(B) ओपन सर्किट
(C) अर्थ
(D) क्लोज्ड सर्किट
उत्तर C
2. एक सिंगल फेज इंडक्शन मोटर में कितनी वाईडिंग होती है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर B
.
3. कौन-सी सिंगल फेज मोटर अधिकतम स्टार्टिंग टार्क उत्पन्न करती है ?
(A) युनिवर्सल मोटर
(B) शेडिड पोल मोटर
(C) कैपेस्टिर मोटर
(D) रिपल्सन मोटर
उत्तर D
4. कैपेस्टिर स्टार्ट इंडक्शन मोटर में आमतौर पर पावर फैक्टर होता है
(A) 0.8 लैगिंग
(B) 0.8 लीडिंग
(C) 0.6 लीडिंग
(D) युनिटी
उत्तर A
5. हेयर ड्रायर में किस प्रकार की मोटर होती है?
(A) कैपेस्टिर रन मोटर
(B) कैपेस्टिर स्टार्ट मोटर
(C) शेडिड पोल मोटर
(D) रिपलसन मोटर
उत्तर C
6. सिग्नलिंग डिवाईसिंग (Signalling Devices) में इस मोटर का प्रयोग किया जाता है।
(A) डी०सी० सीरिज मोटर
(B) डी०सी० शंट मोटर
(C) रीलक्टेंस मोटर
(D) इंडक्शन मोटर
उत्तर C
7. इनमें में किस मोटर में सबसे अधिक स्टार्टिंग टार्क होता है।
(A) युनिवर्सल मोटर
(B) शेडिड पोल मोटर
(C) कैपेस्टिर स्टार्ट मोटर
(D) हिस्ट्रीसिस मोटर
उत्तर C
8. यदि मोटर की गति 5000 rpm चाहिए तो कौन-सी मोटर चुनी जाएगी।
(A) कैपेस्टिर स्टार्ट मोटर
(B) युनिवर्सल मोटर
(C) शेडिङ पोल मोटर
(D) हिस्ट्रीसिस मोटर
उत्तर B
9. छत में पंखे आमतौर यह सिंगल फेज मोटर प्रयोग की जाती है।
(A) स्पलिट फेज मोटर
(B) कैपेस्टिर स्टार्ट मोटर
(C) वैक्यूम स्टार्ट व रन मोटर
(D) परमानेंट कैपेसिटर मोटर
उत्तर D
10. वैक्यूम क्लीनर के लिए कौन-सी मीटर प्रयोग की जाती है।
(A) युनिवर्सल मोटर
(B) रिलक्टेंस मोटर
(C) स्पलिट फेज मोटर
(D) सिक्रोनोअस मोटर
उत्तर A
11. एक ए०सी० सीरिज मोटर में कम्पनसेटिंग वाईडिंग लगाने का उद्देश्य है।
(A) ब्रसिज पर स्पकिंग को कम करना
(B) आर्मेचर की गर्मी को कम करन
(C) टार्क बढ़ाना
(D) कंपन कम करना
उत्तर A
12. टेप रिकार्डट में किस मोटर का प्रयोग किया जाता है।
(A) हिस्ट्रीसिस मोटर
(B) स्पलिट फेज मोटर
(C) रिलकटेंस मोटर
(D) युनिवर्सल मोटर
उत्तर A
13. कौन-सी मोटर सबसे कम आवाज करती है।
(A) कैपेस्टिर मोटर
(B) युनिवर्सल मोटर
(C) शेडिड पोल मोटर
(D) हिस्ट्रसिस मोटर
उत्तर D
14. किस मोटर के रोटर पर वाईडिंग नहीं देती है।
(A) हिस्ट्रीसिस मोटर
(B) रिपलसन मोटर
(C) रिलक्टेंस मोटर
(D) युनिवर्सल मोटर
उत्तर A
15. विद्युत मोटर में आवाज का कारण है।
(A) मैग्नेटिकक एफैक्ट
(B) कुलिंग
(C) बियरिंग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर D
16. यदि एक सिंगल फेज मोटर धीरे चल रही है तो इसके कारण हो सकते हैं।
(A) लो वोल्टेज
(B) ओवर लोड
(C) लो फ्रीक्वेंसी
(D) उपरोक्त में से एक
उत्तर D
17. शेडिड पोल मोटर में स्पलिट फेज करने के लिए शेडिंग क्वायल को पर कटे स्लाट मे डाला जाता है।
(A) पोल का बड़ा भाग
(B) पोल का छोटा भाग
(C) पोल के दोनों भाग
(D) उपरोक्त में से कोई एक
उत्तर B
18, युनिवर्सल मोटर में यह होता है।
(A) कांस्टेट स्पीड
(B) कांस्टेट आऊटपुट
(C) A. C. व D.C. दोनो सप्लाई पर निर्बाध रूप से चलती है
(D) अधिकतम दक्षता
उत्तर C
19. रिपल्सन मोटर में इन्हे लगाया होता है।
(A) स्लिप रिंग
(B) सेंट्रीफ्यूगल स्विच
(C) कम्यूटेटर व ब्रसिज
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर C
20. सिंगल फेज सिक्रोनोअस मोटरे होती है।
(A) सैल्फ स्टटिंग मोटरे
(B) D.C. excitation की आवश्यकता नहीं होती
(C) कास्टेंट स्पीड पर चलती है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर D
employability skills question paper for iti 2nd year cbt, iti electrician cbt exam paper 2nd year trade theory, iti fitter 2nd year cbt question paper 2021, iti electrician 2nd year cbt exam paper 2022, iti 2nd year cbt exam question paper, iti 2nd year cbt question paper fitter, iti 2nd year cbt question paper