Pushpa Movie Download Filmyzilla 480p, 720p, 1080p, 4k
दोस्तों पुष्पा खाली थिएटर्स में ऐसी आई हैं जैसे खाली समंदर में तूफ़ान पूरे थिएटर खचाखच भर गए हैं लेकिन इससे रिलेटेड कोई फैक्ट ऐसे हैं जिसे कोई नहीं जानता। वो चलिए मैं आपको बताता हूँ। नंबर वन पुष्पा मूवी के जो डायरेक्टर रहे सुकुमार। उन्होंने पहले पुष्पा को ऐसे वेब सीरीज बनाने का सोचा था, लेकिन कई लोगों के समझाने के बाद उन्होंने पुष्पा को ऐसे फ़िल्म बनाई और यही कारण है कि फ़िल्म दो पार्ट्स में आ रही है। अल्लु अर्जुन नहीं बल्कि महेश बाबू होने वाले थे पुष्पराज के कैरेक्टर में लेकिन किसी कारण से महेश बाबू की जगह अर्जुन को चुना गया। नंबर थ्री पुष्पा मूवी पहले ऐसे तेलुगू फ़िल्म बनाई जा रही थी लेकिन बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजमौली के फोर्स करने के बाद इस मूवी को ऐसे पैन इंडिया मूवी प्रेसेंट किया गया नंबर फ़ोर पुष्पा मूवी के प्रमोशन में डाइरेक्टर कहीं नहीं दिख रहे थे।
Pushpa 2 Full Movie Download in Hindi Pagalworld
सूपर स्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फ़िल्म पुष्पा टू के बारे में कुछ ऐसी बातें जिन्हें सुनकर आप लोग हैरान हो जाएंगे नंबर फर्स्ट जहाँ आप उस पर वन के लिए अल्लु अर्जुन ने ₹50,00,00,000 चार्ज किए थे, वहीं पुष्पा टू के लिए डबल यानी ₹100,00,00,000 चार्ज लेने वाले हैं और इसी के साथ मैं साउथ इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले ऐक्टर बन चुके हैं। नम्बर टू केजीएफ चैपटर टू मूवी आने के बाद पुष्पा टू में काफी सारे चेंजेज किए गए हैं, जो कि अब ये बताता है कि पुष्पा टू मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। पुष्कर टू मूवी को ₹400,00,00,000 के बजट में बनाया जा रहा है, पुष्पा टू में पुष्पा की गर्लफ्रेंड शिवाली यानी रश्मिका मंदाना का मर्डर होने वाला है जो कि फ़िल्म को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगा। नंबर टू पुष्पा टू में आइटम सॉन्ग में जहाँ समानता देखने को मिले इसे वही है। पुष्पा फोटो में एक्ट्रेस दिशा पटानी देखी जा सकती है नंबर वन रिपोर्ट्स के अनुसार पुष्पा टू में एंट्री होने वाली हैं साउथ एक्टर विजय सेतुपति की जो कि खतरनाक विलेन के रूप में दिखने वाले हैं।
Pushpa Part 2 full movie in Hindi
पुष्पा मूवी के कुछ फैक्ट के बारे में जो शायद आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे। पुष्पा मूवी अल्लू अर्जुन की अब तक की आई बाकी फिल्मों से काफी ज्यादा अलग है। इसीलिए इस आने वाली फ़िल्म की बहुत सी ऐसी बातें हैं जो आपको जरूर जानी चाहिए। महेश बाबू रिजेक्ट पुष्पा मूवी बहुत कम ही लोग जानते हैं कि अल्लु अर्जुन से पहले यह फ़िल्म महेश बाबू को ऑफर हुई थी लेकिन महेश बाबू ने इस फ़िल्म को करने मना कर दिया। शुरू शुरू में तो उन्होंने फ़िल्म के लिए हाँ कहा था लेकिन बाद में उन्होंने इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया। ज़न था महेश बाबू का इस फ़िल्म में काफी अलग तरह का रोल करना था जैसे की हम अल्लु अर्जुन को देख रहे हैं। इस तरह के रोल में हमने आज तक किसी भी फ़िल्म में महेश बाबू को नहीं देखा है और ना ही वह इस तरह की किसी भी फ़िल्म में काम करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें काफी ज्यादा बदलाव करना पड़े। इसीलिए उन्होंने इस फ़िल्म को मना कर दिया। वैसे देखा जाए तो सही हुआ है क्योंकि मुझे भी लगता है कि अल्लु अर्जुन इस रोल में काफी पर्फेक्ट है। नंबर चार पुश पर रिलीज हिंदी यहाँ मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि नॉर्थ में यानी की हिंदी ऑडियंस के बीच
Pushpa 2 download full movie
यह फ़िल्म भी हिंदी में नहीं रिलीज हुई पर अब पुष्पा मूवी 2 हिंदी में जरूर रिलीज होगी। जी हाँ, अल्लु अर्जुन की अपकमिंग फ़िल्म पुष्पा हिंदी में जरूर रिलीज होगी तो ये अल्लु अर्जुन की पहली फ़िल्म होगी जिसे डायरेक्ट हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। अब इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। नंबर तीन अल्लु अर्जुन डिफरेंट लोग पुष्पा मूवी का जो मान हाइलाइट हैं यानी की जिसकी वजह से ये फ़िल्म काफी ज्यादा चर्चाओं में है, वो है अल्लू अर्जुन को हमने अब तक जितनी भी फिल्मों में देखा है, उन सभी फिल्मों में अल्लु अर्जुन का लोग काफी स्टाइलिश रहता है। गंगोत्री से लेकर जितनी भी फ़िल्में आई हैं, उन सभी फिल्मों में अल्लु अर्जुन जबरदस्त लुक में नजर आते हैं। इसीलिए उन्हें इस नाम से भी जाना जाता है। पुष्पा मूवी में वह हमें काफी ज्यादा ही अलग लुक में नजर आने वाले हैं। टीजर से ही देखकर पता चल रहा है कि अल्लु अर्जुन सिर्फ स्टाइलिश लुक ही नहीं है बल्कि वह किसी भी तरह के लुक में बन सकते हैं। जिसतरह से आप इस टीजर में देख सकते हैं यही एक कलाकार की खासियत होती है जो किसी भी तरह के रोल को कर सके। आने वाले टाइम अर्जुन की हमें कई और ऐसी फ़िल्म देखने को मिलेंगी। नंबर दो फहाद फासिल डेब्यू तेलुगू मूवी मलयालम सिनेमा के जाने माने कलाकार फहद फ़सील अल्लु अर्जुन की इस फ़िल्म से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस फ़िल्म में विलेन के रोल में नजर आएँगे। जी हाँ, पहली तेलुगू फ़िल्म वो भी अर्जुन के साथ और उसमें भी विलन के रोल में। यह बहुत बड़ी बात है। इन्हीं सब बातों की वजह से फ़िल्म को काफी ज्यादा फायदा भी होगा,
Pushpa 2 Full Movie Download in Hindi Filmyzilla
अर्जुन की जितनी फैन फॉलोइंग तेलुगू ऑडियंस के बीच है, लगभग उतनी ही फैनफॉलोइंग के मलयालम ऑडियंस के बीच भी है। ऐसे में अल्लु अर्जुन की फ़िल्म में एक मलयालम ऐक्टर हैं तो ज़ाहिर है कि फ़िल्म को तो फायदा जरूर होगा। नंबर एक अल्लु अर्जुन ऐंड डायरेक्टर सुकुमार थर्ड फ़िल्म ये फ़िल्म यानी की पुष्पा अल्लु अर्जुन और सुकुमार की तीसरी फ़िल्म है। शिव कुमार ने अल्लु अर्जुन की सुपर हिट फ़िल्म आर्या को डायरेक्ट किया था, जो शिव कुमार की पहली फ़िल्म थी। 2004 के बाद यह जोड़ी 2009 में आर्या का दूसरा पार्ट ले के आई और यह फ़िल्म भी सुपरहिट थी। 2009 के बाद अब यह जोड़ी साथ आ रही है। यानी कि करीब करीब 12 साल के बाद यह जोड़ी साथ आ रही है। सुकुमार साउथ के उन डायरेक्टरों में से हैं, जिनकी अभी तक एक भी फ़िल्म फ्लॉप नहीं हुई है। हाँ, एक ऐवरेज गई है लेकिन फ्लॉप तो नहीं हुई है।
Pushpa Full Movie Download in Hindi pagalworld 480p
सुकुमार का डायरेक्शन अगर आपने रंगस्थलम फ़िल्म देखी होगी तो आपको पता ही होगा कि सुकुमार का डायरेक्शन कितना कमाल का होता है। इसीलिए सुकुमार की फ़िल्म में एक या दो सालों में ही आती है तो 2018 के बाद अब तू कुमार की यह फ़िल्म आ रही हैं देखते हैं कि यह फ़िल्म कैसी जाती है? वैसे टीचर को देखकर हम कह सकते हैं कि यह फ़िल्म भी कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है तो आप कितना एक्साइटेड हैं?
Pushpa Movie Download in Hindi 720p Filmyzilla
अल्लु अर्जुन का एक कन्धा ऊपर रखने वाला स्टाइल बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे किसका आइडिया था? तो चलिए फिर मैं आपको बताता हूँ। पुष्पा मूवी की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने अल्लु अर्जुन से कहा कि हमें पुष्पा के रोल लिए एक अलग बॉडी लैंग्वेज चाहिए, जो लोगों के बीच में छाप छोड़ दें। तब अल्लु अर्जुन ने डायरेक्टर को अपने आइडियाज़ बताए। उन सब आइडियाज़ में से डायरेक्टर ने एक कंधे को ऊपर रखने वाला स्टाइल पसंद कर लिया। उन्होंने कहा कि अब यही स्टाइल हम अपनी मूवी में रखेंगे, क्योंकि यही स्टाइल काफी डिफरेंट है और हीरो वाली फील देता है। इसके बाद डायरेक्टर ने अल्लु अर्जुन को इसकी प्रैक्टिस करने को बोला। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पूरे 2 साल तक अल्लु अर्जुन ने अपने एक कंधे को ऊपर ही रखा ताकि वो इस रोल को अच्छी तरीके से निभा सके और इनकी इसी मेहनत का नतीजा हमें मूवी में देखने को मिला। दोस्तों अपने एक इंटरव्यू में अल्लु अर्जुन ने बताया भी है की पूरे 2 साल तक कन्धा ऊपर रखने के कारण उनका कंधा आज भी दर्द करता है। लेकिन साथ ही साथ वो इस चीज़ से खुश हैं कि उनकी मेहनत सफल हो गई।