Cricket News

IPL-16: Playoffs से RCB बाहर तो फूटा Virat Kohli का दर्द, आंख से छलके आंसू, Siraj की भी तस्वीर वायरल

IPL-16: Playoffs से RCB बाहर तो फूटा Virat Kohli का दर्द, आंख से छलके आंसू, Siraj की भी तस्वीर वायरल

किसी ने सच कहा है कि वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा कभी किसी को नहीं मिलता। आईपीएल सीज़न 16 में है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद अब विराट कोहली को लेकर भी फैन्स कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली अपनी टीम को पहुंचाने के लिए जो कर सकते थे, वो उन्होंने किया। शानदार सीज़न में प्रदर्शन दिखाया और तो और सीज़न के आखिरी दो लीग मुकाबलों में जोकि करो या मरो की लड़ाई की तरह थे, दो दो शतक भी बनाया है लेकिन इसके बावजूद आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

विराट कोहली भावुक हो गए

ज़ाहिर तौर पर विराट कोहली भावुक हो गए। उनकी आँखों से आंसू आ गए और इसी के बाद विराट कोहली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और उनकी इन तस्वीरों के साथ ही कुछ कयास भी लगाए जा रहे हैं। कुछ चर्चाएं हो रही है, कुछ अटकलें लगाई जा रही है तो आखिर क्या है इन तस्वीरों का मायना और आखिर किन अटकलों की हम कर रहे हैं बात जो कि विराट कोहली से जुड़ी हैं। जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट आँखों में आंसू चेहरे पर उदासी। कभी टोपी से चेहरा छिपाते। तो कभी गुस्से में पैर झटकते।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद विराट कोहली

आइपीएल सीज़न 16 के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटन से मिली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद विराट कोहली की वायरल हुई ये तस्वीरें सब कुछ बयां करती है। आई पी एल 16 के खिताबी सफर में बने रहने के लिए आरसीबी को जीटी के खिलाफ़ हर हालत में जीत की दरकार थी।लेकिन शुभमन गिल के शतक नहीं कोहली और उनके करोड़ों फैन्स का दिल तोड़ दिया।आइपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में शामिल आरसीबी के चाहने वाले यूं तो पूरी दुनिया में है। एक ब्रैंड के तौर पर भी आरसीबी की पहचान आइपीएल में बड़ी टीम के तौर पर होती है।लेकिन वक्त की स्मृति ऐसी है कि अपने ईमानदार फैंस के लिए 16 सीज़न गुज़रने के बाद भी आज तक आरसीबी एक अदद ट्रोफ़ी नहीं जीत सकीं। हैरानी नहीं कि अपने घरेलू मैदान पर जब गुजरात टाइटन से इस बार आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा तो विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जैसे टीम के कई खिलाड़ी ऐसे बदहवास दिखे मानो टीम वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई हो। देखा जाए तो साल 2020 से बीते तीन आईपीएल सीज़न तक आरसीबी लगातार हर प्लेऑफ तक पहुंची है।

फैन्स को मिली थी कि इस बार प्लेऑफ में खत्म होने वाला

फैन्स को मिली थी कि इस बार प्लेऑफ में खत्म होने वाला यह सफर आईपीएल खिताब तक पहुंचेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बात करे 2020 से आईपीएल में आरसीबी के प्रदर्शन की तो जहाँ साल 2020 में आरसीबी आठ टीमों में से पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान तक रही और उसने प्लेऑफ में अपना टूर्नामेंट का सफर खत्म किया तो वहीं आईपीएल 2021 में पॉइंट्स टेबल में आरसीबी आठ टीमों में से तीसरे स्थान पर रही और उसका सफर एक बार फिर प्लेऑफ में खत्म हो गया। पिछले साल खेले गए आईपीएल के 15 वें सीज़न में आरसीबी 10 टीमों में से पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही लेकिन यहाँ भी आइपीएल में आरसीबी का सफर प्लेऑफ में ही खत्म हो गया। और अब 2023 में 10 टीमों में से आरसीबी पांचवें पायदान पर रहते हुए लीग स्टेज में ही अपना सफर खत्म कर चुकी है।वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टीम की हार पर क्या आपसे मुँह छिपाना? गुस्से में टोपी पटकना है। उनके सपने के चूर चूर होने का गम बताता है। गम ये है कि 16 साल से जारी आईपीएल ट्रोफी का इंतजार कब खत्म होगा?

विराट कभी आईपीएल की ट्रोफ़ी उठाने की अधूरी कसक

आइपीएल इतिहास में विराट कोहली अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो 16 साल लंबे आईपीएल करियर में हमेशा एक ही टीम की जर्सी पहनकर खेलते आए हैं। टीम की बेहतरी के लिए विराट ने कप्तानी छोड़ने जैसा बड़ा फैसला भी लिया।लेकिन सवाल यही है की क्या अपने क्रिकेट करियर में अब विराट कभी आईपीएल की ट्रोफ़ी उठाने की अधूरी कसक पूरी कर पाएंगे? सवाल ये भी है कि क्या आरसीबी की टीम वाकई खिताबी रेस के लिए कमजोर थी? तो ऐसा भी नहीं है क्योंकि आईपीएल सीज़न 16 के टॉप परफॉर्मर्स को देखा जाए तो आरसीबी के खिलाड़ी इस फेहरिस्त में नजर आते हैं। आरसीबी के कप्तान और बल्लेबाज सीज़न में 730 रनों के साथ लीग राउंड तक ओरेंज कैप के होल्डर है। वही विराट कोहली भी सीज़न में दो दो शतक और 639 रन के साथ सीज़न के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।टीम में एक फिनिशर की भूमिका निभा रहा है। ग्लेन मैक्सवेल का भी सीज़न काफी अच्छा रहा। मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 183.48 का रहा जो कि पूरे टूर्नामेंट में दूसरा सबसे तेज स्ट्राइक रेट है। तो वहीं 19 विकेट के साथ मोहम्मद सिराज आइपीएल सीज़न 16 में पावरप्ले में सिर्फ 5.93 के इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करने वाले सबसे सफल बोलर रहे। अपनी टीम की हार के बाद जमीन पर लेटे मोहम्मद सिराज की ये तस्वीर भी बताती है कि मैच में जीत उनके लिए कितना मायने रखती थी।

virat kohli crying rcb vs gt, virat kohli crying, virat kohli crying rcb, virat kohli crying today match, virat kohli crying video, virat kohli crying status, virat kohli crying after rcb lost against gt, virat kohli crying vs gt, virat kohli crying ipl, virat kohli crying moments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »