Slap On Starkids: 15 Year Old Jhuggi Girl Maleesha Kharwa Becomes Face Of Luxury Beauty Brand
आप यकीन करेंगे? एक झोपड़ी में रहने वाली लड़की ने सारा अली खान, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और सुहाना खान जैसी बड़ी बड़ी स्टार किड्स को एक झटके में धूल चटा दी है। महज 15 साल की मनीषा खारवा को जाने माने लग्ज़री ब्यूटी ब्रैंड फॉरेस्ट ऐसे सिल्स ने अपना ब्रैंड ऐंबैसडर चुना है। मलीषा इस ब्रैंड के एक स्टोर में अपनी स्कूल की ड्रेस पहनकर पहुंची तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था । स्टोर पर उसके बड़े से पोस्टर लगे थे। मनीषा के माता पिता दाने दाने को थे।
मालिशा के पिता घर चलाने के लिए बच्चों की पार्टी में जोकर वनते है
मालिशा के पिता घर चलाने के लिए बच्चों की पार्टी में जोकर बनकर जाया करते थे, जिससे परिवार का पेट पलता था। मलेशिया का मॉडल सफर 3 साल पहले 2020 में तब शुरू हुआ जब हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हफमैन ने उसे देखा। रॉबर्ट मुंबई में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने आए थे। रॉबर्ट की आँखों ने पहचान लिया कि इस लड़की की खूबसूरती हीरोइनों से कहीं ज्यादा है। रॉबर्ट ने मलिशा का इंस्टाग्राम अकाउंट बना दिया और फैशनेबल तस्वीरों के साथ बढ़िया सा कैप्शन डालकर उन्हें पोस्ट कर दिया।
मलीशा के इंस्टाग्राम पर 2,25,000 फॉलोअर्स
साथ ही दुनिया को उसकी कहानी भी बताई। बस यहीं से ये मस्ला शुरू हुआ और आज मलीषा अपने सपने जी रही है। उसके इंस्टाग्राम पर 2,25,000 फॉलोअर्स हैं। वो कई बड़ी मैगजीन के कवर पेज पर भी आ चुकी है। कोई सोच भी नहीं सकता की झोपड़ी मे रहने वाली ये बेटी बड़े बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ देगी। मोडलिंग के साथ साथ मलीषा अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही है। इंग्लिश उसका फेवरेट सब्जेक्ट है और वो हर किसी से अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करती है। आप उसके अंग्रेजी सुनकर यही सोचने
झोपड़ी में रहने वाली बच्ची इतनी अच्छी अंग्रेजी कैसे
एक झोपड़ी में रहने वाली बच्ची इतनी अच्छी अंग्रेजी कैसे बोल लेती हैं? मलीषा बहुत मेहनती है। मोडलिंग के साथ साथ पढ़ाई पर उसका पूरा फोकस है। हाल ही में स्कूल में वो अच्छे ग्रेड से पास हुई है। मलीषा को तो कोई ये भी बताने वाला नहीं था कि मोडलिंग कैसे की जाती है, लेकिन मलीषा ने खुद पोस्ट देना बॉडी को बैलेंस करना सीख लिया। आप उसके पोस्ट देखकर हैरान रह जाएंगे। ऐसा लगता है कि कोई प्रोफेशनल मॉडल हो। एक कहावत है कि कमल कीचड़ में खिलता है और मलीषा इस कहावत का सबसे बड़ा उदाहरण है।
bollywood news, hindi bollywood news, maalesha kharwa, maleesha kharwa tv9, maleeshaa kharwa