Seema Haider: ATS की पूछताछ में सीमा ने ऐसा क्या किया कि सामने आ गया पूरा खेल
Seema Haider Lie Detector Test: सीमा ने ATS के सामने उगले कई राज? | Pakistan | UP ATS | PUBG
एक था टाइगर ये फ़िल्म आपने भी देखी होगी। उसमें दो किरदार थे टाइगर जो की इंडियन जासूस था और जो या जो पाकिस्तानी जासूस थी। कुछ इसी तरह की कहानी नोएडा से है। यहाँ टाइगर तो नहीं है लेकिन सीमा गुलाम हैदर की ज़ोया जैसी कहानी है। इस कहानी में लव गेम धोखा और जासूसी का ऐंगल भी है। इंडियन एजेंसी या इस बात की जांच कर रही है कि कहीं सीमा हैदर का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कोई कनेक्शन तो नहीं? उसका फ़ोन क्यों टूटा और उसने सिम कार्ड क्यों बदला? भाई पाकिस्तानी आर्मी में हैं। चाचा पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार है। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है तो इस ओवर स्मार्टनेस का राज़ क्या है? एजेंसियां ऐसे तमाम पहलुओं और कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। फिलहाल यूपी एटीएस सीमाओं और सचिन से अलग अलग पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर से सोमवार को एटीएस ने अंग्रेजी की कुछ लाइन पर डाली थी, जिसे सीमा ने ना सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका पढ़ने का तरीका भी काफी अच्छा था। सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन से
Seema Haider ने ATS के सामने कैसे उगल दिया सारा सच?
यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। सोमवार को भी सीमा सचिन से पूछताछ तो हुई साथ ही साथ सचिन के पिता से भी 8 घंटे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। जानकारी के मुताबिक सचिन पहला हिंदुस्तानी युवक नहीं है, जिससे सीमा पबजी के जरिए मिली थी। इससे पहले भी वो भारत के कुछ युवाओं के संपर्क में थी। जिन लोगों से सीमा ने संपर्क किया था वो ज्यादातर दिल्ली एनसीआर के ही लोग थे। फिलहाल यूपी एटीएस सीमाओं और सचिन से अलग अलग पूछताछ कर रही है।
Black and White: सीमा हैदर का प्लान ऐसे हुआ तैयार! | Pakistani Seema Haider – Sachin Love Story
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा है दर्ज इस तरह से तुरंत बिना हिचके सारे सवालों का जवाब दे रही थी। उसको देखते हुए एटीएस सतर्क है। एटीएस इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं सीमा को कोई गाइड तो नहीं करा है। सीमा के परिवार में कितने लोग है? ससुराल और मायके के लोग क्या करते है, कहाँ रहते हैं? इन सबको लेकर सीमा से लगातार पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि सीमा लगातार झूठ बोलती आई है। पहला झूठ पहचान पत्र में एज को लेकर दूसरा झूठ पहली शादी को लेकर तीसरा झूठ पाकिस्तानी मूल को लेकर चौथा झूठ आधार कार्ड और मोबाइल फ़ोन को लेकर सीमा लगातार झूठ बोलती आई है और इस बार भी पूछताछ में उसका एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। फिलहाल इस रिपोर्ट में इतना ही बाकी अन्य खबरें जानने के लिए आप बने रहिये एबीपी लाइफ के साथ।