बेईमानी से जीता हिंदुस्तान, आईसीसी के सामने फूट फूटकर रोया पाकिस्तान
बेईमानी से जीता हिंदुस्तान, आईसीसी के सामने फूट फूटकर रोया पाकिस्तान तो 2023 वर्ल्ड कप पर इंडियन टीम का जो सफर है, अभी तक शानदार रहा है। आपने सात मैच खेले और सभी मुकाबले जीते पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं तो वहीं हिंदुस्तान से चढ़ने वाला पाकिस्तान सात मैचों में सिर्फ तीन जीत पाया है और 2023 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ा है। लेकिन हिंदुस्तान की तरक्की को देखकर पाकिस्तान को और पाकिस्तान के जो लोग हैं अब उनको मिर्ची लगने लग गयी है और इस मिर्ची लगने की रेस में सबसे आगे है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट अर हसन रजा जिन्होंने भाई यह आरोप लगा दिया है कि इंडियन टीम ने सात में से जो सात मैच जीते हैं ना वो बेईमानी करके जीते हैं। पहले भाई साहब ने क्या कहा आपको? वो बताते हैं तो हसन रजा ने कहा इस साल कई सारी चीजे इंडिया के फेवर में गयी है। चाहे वो रिव्यु हो या कुछ और। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ये कैसी बोलिंग कर रहे हैं। हम भी एक टाइम में खेला करते थे तब बॉल रिवर्स स्विंग होता था, लेकिन यहाँ क्या हो रहा है? मुझे लग रहा है की बॉल चेंज हो रही है। पता नहीं इनको आईसीसी बॉल दे रहा है या बीसीसीआई दे रहा है, इस पर आईसीसी को गौर करना चाहिए की यहाँ चल क्या रहा है? तो अब आप खुद ये जो बेतुका बयान बे फालतू का बयान बेबुनियाद बयान जो हसन रजा ने दिया भी कितना क्रिकेट खेले हैं, इन्हीं को पता होगा। ज़्यादा नाम तो हमने इनका सुना नहीं था। पाकिस्तान के एक स्टूडियो में बैठे थे तो चलिए पूर्व के आगे लिख दिया गया तो ऐसी बेतुकी बातें आप किसी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स से ही एक्सपेक्ट कर सकते थे की भाई साहब कह रहे है की इंडियन टीम को गेंदबाजी करने के लिए अलग बोल दी जा रही है। यानी की फॉर एग्जाम्पल जैसे इंडिया और इंग्लैंड का लखनऊ में मैच हुआ तो ये कह रहे है की जो इंग्लैंड के गेंदबाजों को गेंद दी गई वो अलग थी और इंडिया के गेंदबाजों को गेंद दी गयी थी। वो अलग थी यानी की ये कहना चाह रहे हैं जो शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, बुमराह सिराज मतलब बल्लेबाजों को खड़ा होने दे रहे ये कह रहे है की बेईमानी की वजह से हुआ है। भाई साहब ये बेईमानी वाला जो कांड है ना, ये पाकिस्तानी करते हैं आपके जो शाहिद अफरीदी याद होगा ना वो तस्वीरें देखी थी। बॉल को मुँह में रखकर पूरा खा गए थे, चबा गए थे।कॉल को उन्होंने पूरा कर दिया था। आपके मोहम्मद आमिर मैच फिक्सिंग, सलमान बट मैच फिक्सिंग, मोहम्मद आसिफ मैच फिक्सिंग और कितने नाम बताऊँ की आप लोगो ने जो सफर है वो फिक्सिंग से शुरू होता है और फिक्सिंग पे खत्म हो जाता है और आप आज ये कह रहे हैं कि हिंदुस्तान बेईमानी कर रहा है।