कुछ ऐसे वेब सीरीज जिसे एक बार देखने के बाद बार-बार देखने का मन करता है ऐसे ही कुछ ऐसे नए इंटरेस्टिंग वेब सीरीज आपके लिए लेकर आ चुके हैं जो अभी हाल ही में रिलीज की गई है जो कि अब तक की हिट हो चुकी वेब सीरीज है
shaitan web series
वेब सीरीज आधारित है क्राइम एंड मिस्टी के ऊपर सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसी फैमिली से जो अपने आप को समाज में सरवाइव करने के लिए क्राइम का रास्ता चुनते हैं और लास्ट तक इस फैमिली को किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और इसका अंजाम क्या होता है यह सब आपको देखने को मिलेगा इस वेब सीरीज में यह वेब सीरीज रिलीज की गई है disney+ हॉटस्टार पर जिसेIMDB की तरफ से 6.9/10 की रेटिंग मिली है
hack crimes online
वेब सीरीज आधारित है क्राइम एंड थ्रिलर एक्टिविटी के ऊपर वेब सीरीज की कहानी कि यदि हम बात करें तो जैसे कि आप सभी को मालूम है आजकल सोशल मीडिया पर हैकिंग अलग-अलग तरीके से की जा रही है लेकिन इस हैकिंग को रोकने के लिए पुलिस एक नया उपाय निकलती है पर असल में या नया उपाय क्या है जिससे हैकर पकड़े जाएं यह सब आपको देखने को मिलेगा इस वेब सीरीज में वेब सीरीज की कहानी काफी बेहतरीन है तो इस वेब सीरीज को एक बार ट्राई जरूर कीजिएगा इस वेब सीरीज की रेटिंग मिली है IMDB की तरफ से 6.1/10
label web series
इस वेब सीरीज की कहानी आधारित है क्राइम थ्रिलर पर यदि बात करें वेब सीरीज की कहानी की तो सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है एक छोटे से शहर से जहां पर हर एक बच्चा बड़ा होते ही क्रिमिनल बनने की कोशिश कर रहा होता है लेकिन इसी बीच एक ऐसा लड़का आता है जो किसी भी तरह से अपने इलाके के दलदल से बाहर निकालने के प्रयास करता है और लास्ट तक वह अपने मकसद में कामयाब हो पाएगा या नहीं यही देखने को मिलेगा आपको इस वेब सीरीज में यदि आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को आप disney+ हॉटस्टार पर हिंदी भाषा में सर्च करके आप देख पाएंगे इस वेब सीरीज को IMDB की तरफ से 7.9/10 की रेटिंग मिली है
mathagam web series
यह वेब सीरीज आधारित है एक्शन थ्रिलर पर वेब सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे क्रिमिनल से जो कि पुलिस के रिकॉर्ड में मर गया है लेकिन इसी बीच अचानक से ही पुलिस को पता चलता है कि वह क्रिमिनल मारा नहीं गया है बल्कि जिंदा है और उसी दिन से पुलिस किसी भी तरह से उसको पकड़ना चाहती है तो लास्ट तक पुलिस इस क्रिमिनल को पकड़ पाएगी या नहीं यही दिखाने की कोशिश की गई है इस वेब सीरीज में इस वेब सीरीज को आप चाहे तो देख सकते हैं डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इस वेब सीरीज को IMDB की तरफ से 6.5/10 की रेटिंग मिली है
choona web series
यह वेब सीरीज आधारित है क्राईम थ्रिलर और कॉमेडी एक्टिविटी के ऊपर यदि बात करें वेब सीरीज की कहानी की तो सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है अविनाश शुक्ला से जो की एक सत्ताधारी नेता है और लोगों पर बहुत ज्यादा अत्याचार करता है लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो की शुक्ला के घर से एक बड़ी रकम उड़ा देते हैं और लास्ट तक वह सभी लोग इस चोरी को कैसे छुपाते हैं और उन्हें किन परिस्थिति का सामना करना पड़ता है यह सब आपको देखने को मिलेगा इस वेब सीरीज में यदि आप इस वेब सीरीज को आप देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में सर्च करके देख पाएंगे इस वेब सीरीज को IMDB की तरफ से रेटिंग मिली है 6.9/10
top web series, web series, new web series, crime thriller web series in hindi, best suspence web series