Mohammed Shami Help से ऐसे बचे Nainital Accident में घायल लोग
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से काफी वाहवाही लूटी। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद शमी ब्रेक पर हैं। इसी दौरान उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो एक कार ऐक्सिडेंट में घायल लोगों की मदद करते हुए दिख रहे हैं। उनके इस कदम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपनी छुट्टियों के दौरान श्रमिक किसी काम से नैनीताल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी सामने वाली कार का ऐक्सिडेंट हो गया। ऐसे में शमी ने गाड़ी में मौजूद घायल लोगों की मदद की। इस पूरे वाकये का वीडियो शमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। शमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, वो बहुत भाग्यशाली रहे, भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी। मेरी आँखों के सामने। उनकी कार नैनीताल के पास पहाड़ी रास्ते से नीचे गिर गई। हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। शमी ने इसके साथ ही लिखा किसी की जिंदगी बचाकर वो बेहद खुश हैं।
Mohammed Shami Rescues Man From Car Accident, Nainital: शमी ने फरिश्ता बन किसे बचाया |वनइंडिया हिंदी
शमी के इस नेक काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने शमी की तरफ से डाले गए पोस्ट के कॉमन बॉक्स में लिखा पिच पर इंडियन टीम को बचाया और यहाँ एक नागरिक को एक और यूज़र ने लिखा बॉलिंग में जितनी खतरनाक है पिच के बाहर वो उतने ही दयालु है, सलाम है आपको शमी एक अन्य यूज़र ने लिखा एक ही दिल है हमारा, कितनी बार जीतोगे शमी भाई? एक और यूज़र ने लिखा अकेले शमी भाई क्या क्या संभाले? एक अन्य यूज़र ने लिखा, शमी भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या? बाद शमी के वर्ल्ड कप कैंपेन की करेंगे तो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की बॉलिंग की। शमी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान केवल सात मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10.7 की औसत से सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में तीन बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिया। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 57 रन देकर सात विकेट रहा। शमी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत के चार मैच नहीं खेल सके थे।