Entertainment

Top 08 New South Hindi Dubbed Movies Available On YouTube |New Movie | Animal Movie

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से एक नई पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्मों के बारे में जो अभी हाल ही में रिलीज की गई है जिसे आप देखेंगे तो दंग रह जाएंगे क्योंकि इस फिल्म की ऐसी कहानी और ऐसी स्टोरी आपको देखने को मिलेगी जिसे आप अंत तक देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे तो यह कौन सी मूवी है और इस मूवी को आप कहां से देख पाएंगे इसकी पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं इस पोस्ट में तो हर एक फिल्म को ट्राई जरूर कीजिएगा

1. समीर

बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म समीर ड्रामा क्राइम पर आधारित है और इस फिल्म के मुख्य भूमिका में आपको देखने को मिलेंगे मोहम्मद किसान अंजलि पाटिल सीमा बिंदास सुब्रत भट्ट साथ में और भी बहुत सारे कलाकार यह फिल्म 2017 में आई है जिसे आईएमडीबी की तरफ से 7.3 की रेटिंग मिली है तो वही गूगल यूजर द्वारा इस मूवी को 68% लाइक किया गया है यदि बात करें मूवी की कहानी की तो मूवी की कहानी की शुरुआत होती है हैदराबाद से जहां दंगे होते हैं जहां करीब 14 लोग मारे जाते हैं पर शक की सुई असिन दर्जी नाम के ऊपर होती है जहां एटीएस की टीम उसे ढूंढती हुई हॉस्टल पहुंचती है वहां असीम तो नहीं मिलता लेकिन उसका रूममेट समीर मिल जाता है और पूछताछ में पता चलता है कि वह बेकसूर है पर समीर कुछ दिन पहले ही आसींद के कमरे में शिफ्ट हुआ था जहां पुलिस असिन को ढूंढने के लिए समीर के पास हर एक मूवमेंट को ट्रैक करने की कोशिश करती है और अपराधी को पकड़ने की पूरी कोशिश करती है पर फिल्म का अंत तो आपको हरण करके रख देगा की अपराधी असली कौन है और इसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन है यह सब आप मूवी में देखकर दंग रह जाएंगे मूवी की कहानी काफी बेहतरीन है तो मूवी को एक बार ट्राई जरूर कीजिएगा

2. कुलदीप पटवाल

यह फिल्म मिस्ट्री क्राईम थ्रिलर पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म है जिसे मुख्य भूमिका में आपको देखने को मिलेंगे दीपक डोगरीयाल सीमा सेन परवीन दा बस गुलशन देवी साथ में और भी बहुत सारे कलाकार यह फिल्म 2017 में आई है जिसे आईएमडीबी की तरफ से 6.4 की रेटिंग मिली है साथ में गूगल यूजर द्वारा इस मूवी को 47% लाइक किया गया है यदि बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहानी भारत के ही एक कस्बे से शुरू होती है जहां कुलदीप पटवाल अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रहते हैं जहां जिंदगी के गुजर बसर के लिए उसने एक किराने की दुकान खोल रखी है जहां उसके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं जहां दिखाया जाता है कि वहां के एक मुख्यमंत्री का दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है वहां मौजूद होने के कारण हत्या का पूरा शक कुलदीप के ऊपर जाता है और कुलदीप का केस मशहूर वकील लड़ते हैं लड़ते हैं तो वही वरुण का केस उनके धर्मपत्नी लड़ती है इस कारण कहानी में बहुत सारे ऐसे मोड़ आते हैं जहां पर आपको लगेगा कि जो सामने है वही कातिल है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है लास्ट में क्या होता है आखिर असली मुजरिम कौन है एक बेहतरीन ढंग से आपको देखने को मिलेगा की कैसे कैसे लड़ते हुए उसे अपराधी को पकड़ा जाता है मूवी की कहानी काफी बेहतरीन है तो मूवी को एक बार ट्राई कर सकते हैं

3. क्लास आफ 83

इस फिल्म के मुख्य भूमिका में आपको देखने को मिलेंगे बॉबी देओल अनूप सोनी जय सेन गुप्ता विश्वजीत प्रधान साथ में और भी बहुत सारे कलाकार यह फिल्म 2020 में रिलीज की गई है जिसे आईएमडीबी की तरफ से 5.1 की रेटिंग मिली है तो वही 51% गूगल यूजर द्वारा इस फिल्म को लाइक किया गया है इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है मुंबई के एक काबिल ऑफिसर से जिनका नाम एक केस में उलझा कर सजा के तौर पर उन्हें नासिक के एक ट्रेनिंग अकादमी में भेज दिया जाता है जहां विजय सिंह एक सख्त मिजाज दिन है जिनके नाम से ही वहां के कैंडिडेट डरते हैं लेकिन सम्मान भी देते हैं वह अपनी बहादुरी की वजह से लड़कों के एक बड़ी मिसाल प्रेरणा भी है पर अपनी नजरों में वह खुद को हारा हुआ पाते हैं न सिर्फ प्रोफेशनल स्तर पर बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी जहां नेताओं के बिछाए भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार के जाल में वह खुद को फंसा हुआ पाते हैं ऐसे में विजय सिंह की नजर साल 1983 की बैच के उन 13 लड़कों पर ठहरती है जो उनके भरोसेमंद दोस्त हैं काबिल है हिम्मत ही हैं वह उन्हें पुलिस की वर्दी में रहते हुए माफियाओं को खत्म करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं जहां अंदर की राजनीति से बचने के लिए उन्हें गुण बताते हैं और अकादमी पास करके सभी लड़के मुंबई भारती होते हैं और कुछ सालों के बाद विजय सिंह के अधूरे काम को पूरा करने का सिलसिला जारी करते हैं मूवी की कहानी काफी बेहतरीन है तो मूवी को एक बार ट्राई जरूर कीजिएगा इस मूवी को आप देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में आप देख पाएंगे

4. आईपीसी 420

इस फिल्म के मुख्य भूमिका में आपको देखने को मिलेंगे विनय पाठक रोहन विनोद रणवीर सॉरी गुल पलंग साथ में और भी बहुत सारे कलाकार यदि बात करें मूवी की कहानी की तो मूवी की कहानी काफी बेहतरीन है इस फिल्म को रिलीज किया गया है 2022 में जिसे आईएमडीबी की तरफ से 6.5 की रेटिंग मिली है तो वही 51% गूगल यूजर द्वारा इस मूवी को लाइक किया गया है यदि बात करें मूवी की कहानी की तो कहानी की शुरुआत होती है मुंबई से जहां एक ब्रिज निर्माण से कहानी की शुरुआत होती है जहां एक बड़ी रकम घोटाले का किस देखने को मिलता है जिसने ने घोटाला किया उसे सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार करते हैं पर जांच के दौरान अलग-अलग अधिकारियों से पूछताछ चलती है घर की तलाशी चलती है पर कुछ भी पुलिस को हाथ नहीं लगता है और उन्हें छोड़ दिया जाता है पर इस घटना के दो महीने बाद अधिकारी उसे घोटाले में एक ट्वीट पाते हैं और यही ट्विट्स आपको मूवी अंत तक देखने के लिए मजबूर करता है मूवी की कहानी काफी बेहतरीन है तो मूवी को एक बार ट्राई जरूर कीजिएगा इस मूवी को आप देखना चाहे तो Zee 5 पर हिंदी भाषा में सर्च करके आप देख पाएंगे.

5.OMERTA 

इस फिल्म के मुख्य कास्ट में आपको देखने को मिलेंगे राजकुमार राव राजेश तिलिंग रूपेश नगर साथ में और भी बहुत सारे कलाकार इस फिल्म को 2022 में रिलीज किया गया है जिसे आईएमडीबी की तरफ से 7.1 की रेटिंग मिली है तो वही 81% गूगल यूजर द्वारा इस फिल्म को लाइक किया गया है यदि बात करें फिल्म की कहानी की तो कहानी की शुरुआत होती है कुमार शहीद शेख से जो पैदा तो पाकिस्तान में हुआ लेकिन उसका पालन पोषण परवरिश लंदन में हुआ है जहां कुमार दुनिया में हुए मुसलमान पर हमले का बदला लेने के लिए पहले तो पाकिस्तान जाता है और वहां से भारत के दिल्ली में कई घटनाओं का अंजाम देता है फिल्म में 1990 2002 की अवधि में जितने भी घटनाएं हुई है यह सब कुछ आपको देखने को मिलेगा इस फिल्म में जहां दिल्ली में विदेशियों की किडनैपिंग विमान समझौता ट्रेड सेंटर पर हमला साथ ही ब्रिटिश जर्नलिस्ट ब्रिटानियल की हत्या साथ-साथ और भी बहुत सारे हत्याओं का जिक्र है जो देखने को मिलेगा आपको इस फिल्म में फिल्म की कहानी काफी बेहतरीन है तो फिल्म को एक बार ट्राई जरूर कीजिएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »