IPL-17: रोमांचक हुई टोपीबाज़ों की जंग, Orange, Purple Cap रेस में छाए Virat Kohli और Jasprit Bumrah
ज्यादा विकेट लेने वाले परफॉर्मर्स की तो इस फेरिस में नंबर एक पोजीशन पर है जसप्रीत बुमरा जसप्रीत बुमरा ने अब तक 13 मुकाबलों में 20 विकेट चटकाए हैं जिसमें 21 रन खर्च कर पांच विकेट उनका टॉप परफॉर्मेंस है दूसरे नंबर पर हैं ह श पटेल पंजाब किंग्स के गेंदबाज 12 मुकाबलों में उनके नाम भी 20 विकेट हैं लेकिन वो दूसरी पोजीशन पर आ चुके हैं 15 रन देकर तीन विकेट उनका टॉप परफॉर्मेंस है तीसरी पोजीशन पर हैं केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जिनके 12 मुकाबलों में 18 विकेट हैं हर्षित राणा भी कोलकाता नाइट रेडस के इस फेरिस में ज्यादा पीछे नहीं है 10 मुकाबलों में 16 विकेट इनके नाम है वहीं अर्शदीप सिंह 12 मुकाबलों में 16 विकेट के साथ इस फेरेस में चौथी पोजीशन पर है 29 रन खर्च कर चार विकेट उनका टॉप परफॉर्मेंस है
कोहली का जलवा यहां पर सभी दूसरे बल्लेबाजों से कहीं आगे दिखाई दे रहा है
वहीं अगर बल्लेबाजों की बात करें तो रन मशीन विराट कोहली का जलवा यहां पर सभी दूसरे बल्लेबाजों से कहीं आगे दिखाई दे रहा है हालांकि विराट कोहली ने अब तक 12 ही मुकाबले खेले हैं लेकिन वो इस लीग में काफी आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं 12 मुकाबलों में विराट कोहली के नाम 634 रन है जिसमें एक शतक तो पांच हाफ सेंचुरी भी हैं टॉप स्कोर है 113 नॉट आउट का दूसरी पोजीशन पर हैं ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान 12 मुकाबलों में उनके नाम है 541 रन टॉप स्कोर है नॉट आउट 108 रनों का तो ट्रेविस हेड सनराइजर हैदराबाद के आक्रामक ओपनर 11 मुकाबलों में 533 रन बना चुके हैं 102 उनका टॉप स्कोर है साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के स्टाइलिश बल्लेबाज युवा खिलाड़ी 12 मुकाबलों में 527 रन के साथ चौथी पोजीशन पर हैं
यही वह खिलाड़ी होंगे जो कि ऑरेंज और पर्पल कैप अ का जो खिताब है
तो राजस्थान रॉयल्स के स्टाइलिश कप्तान संजू सैमसन भी इस फेरिस में लगातार बने हुए हैं11 मुकाबलों में 40071 रन उनके नाम है टॉप स्कोर है 86 रन का तो आईपीएल के टॉप परफॉर्मर्स यानी कि ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर्स की जो मौजूदा परफॉर्मेंसेस हैं वो तो मैंने आपको बता दी आपको क्या लगता है कि सीजन खत्म होते तक क्या वाकई में यही वह खिलाड़ी होंगे जो कि ऑरेंज और पर्पल कैप अ का जो खिताब है अपने नाम रखने में कामयाब होंगे विराट कोहली की आरसीबी की अगर बात की जाए तो उनके प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के चांसेस कम है ऐसे में यह बात मत भूलेगा कि शायद विराट कोहली का जो सफर है आईएल में वो 14 मुकाबलों पर रुक सकता है जबकि कई दूसरे टीमों के खिलाड़ी चाहे वो ट्रेविस हेड हो या फिर दूसरे अ बल्लेबाज हो सुनील नारायण हो वोप्ले ऑफ में अगर क्वालीफाई करते हैं तो उनके पास में ज्यादा मैचेस खेलने का मौका होगा संजू सैमसन के पास में भी ये मौका होगा तो आपकी क्या राय है