Breaking News: IPL से Toss को खत्म करने की तैयारी में BCCI, Jay Shah का ऐलान, तैयार है पूरा प्लान !
आईएल से टॉस को खत्म करेगी बीसीसीआई बना लिया प्लान होने वाला है चौकाने वाला ऐलान जी हां भले ही आईपीएल से इंपैक्ट प्लेयर नियम को खत्म करने को लेकर लगातारक्रिकेटर्स ने मोर्चा खोल रखा हो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमरा और वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े इनामी क्रिकेटर्स ने बीसीसीआई से इंपैक्ट प्लेयर नियम को खत्म करने की मांग कर डाली हो लेकिन अब आईएल में बीसीसीआई एकऔर बड़ा चौकाने वाला फैसला ले सकती है और अगर रिपोर्ट्स को सही माना जाए तो मुमकिन है कि आपको आईपीएल में टॉस भी होता हुआ नजर नहीं आएगा क्योंकि आईपीएल से टॉस को खत्म किया जा सकता है बीसीसीआई ने बकायदा इसके लिए प्लानिंग शुरू कर दी है और इसका जो आगाज है वह भी जल्द ही घरेलू क्रिकेट में होता हुआ नजर आएगा क्या है
IPL से खत्म होगा Toss का नियम, Jay Shah का बड़ा ऐलान, जानिए New Rule | Rohit | Hardik | Surya | BCCI
बीसीसीआई का प्लान मैं अपनी रिपोर्ट में आपको बताता हूं दरअसल पिछले काफी वक्त से क्रिकेट मेंटॉस को खत्म करने की मांग होती रही है कई जानकारों ने ऐसी सलाह दी है कि क्रिकेट से टॉस को खत्म करने के बाद मेहमान टीम को पारी के आगाज से पहले अपनी से बैटिंग या बॉलिंग को चुनने की छूट दी जाए और बीसीसीआई ने अब इस मामले में पहल कर दी है दरअसल क्रिकेट से होम टीम की एडवांटेज को खत्म करने के मद्देनजर अब बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट से टॉस को खत्म करने का मन बनाया है दरअसल बीसीसीआई के सचिव जय शाहने घरेलू क्रिकेट में बदलाव के लिए कई सुझाव पेश किए हैं जिसमें टॉस को हटाने का प्रस्ताव भी शामिल है इस प्रस्ताव के मुताबिक लंबे फॉर्मेट के अंडर 23 टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी से टॉस को खत्म किया जा सकता है जिसके बाद मैच खेलने आने वाली विजिटिंग टीम को यह फैसला लेने की छूट दी जाएगी कि वह पहले बल्लेबाजी करें या फिर बॉलिंग यहां गौर करने वाली बात यह है कि लंबे समय से क्रिकेट के कईजानकारों और पूर्व क्रिकेटर्स ने टॉस को हटाने की मांग की है हालांकि आईसी ने क्रिकेटर्स की इस मांग पर अब तक कभी भी गौर नहीं किया है लेकिन बीसीसीआई इस पहल में आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है बीसीसीआई इस सुझाव को घरेलू क्रिकेट में लागू करने जा रही है और अगर इस बदलाव के बाद नतीजे बीसीसीआई को अच्छे लगते हैं तो फिर मुमकिन है कि वह इस फैसले को आने वाले वक्त में अपने दूसरे घरेलू टूर्नामेंट्स मसलन रड जी ट्रॉफी विजय हजारे ट्रॉफी और आईएल में भी लागू कर दे आएल के मौजूदा सीजन में ही टॉस को लेकर अक्सर विवाद देखने को मिले हैं मसलन टॉस का सिक्का कैसा गिरा उसका नतीजा क्या था यह अ फैसला सही था गलत था इसे लेकर विवाद होते आए हैं कुछ लोग तो टॉस फिक्सिंग जैसे आरोप भी बीसीसीआई पर लगाते रहे हैं अगर टॉस ही नहीं होगा तो ऐसे में ऐसे फिक्सिंग के जो आरोप हैं वह सिरे से खत्म हो जाएंगे आईल में जब भी कोईसिरे से खत्म हो जाएगे आइल में जब भी कोई बड़ा नियम लाया जाता है चाहे वो इंपैक्ट प्लेयर का नियम ही क्यों ना हो उसे घरेलू क्रिकेट में पहले आजमाया जाता है और फिर बाद में आईएल में उसे इंप्लीमेंट किया जाता है हो सकता है कि यहां पर भी आईएल में इस बड़े फैसले से पहले बीसीसीआई ने ये एक पहल की हो और आने वाले वक्त में ये बड़ा बदलाव देखने को मिले क्या आपको भी लगता है कि क्रिकेट में टॉस होना चाहिए या फिर बीसीसीआई जो ये फैसला लेने जा रहा है ये अपने आप में सही फैसला है इससे जो होम एडवांटेज टीमों को मिलती हैं वो खत्म हो जाएंगी और दोनों ही टीमों के लिए एक सामान्य परिस्थिति रहेगी मैच और भी ज्यादा रोमांचक होगा क्या आपकी प्रतिक्रिया आपकी राय हमारे साथ जरूर साझा कीजिएगा