Web Series

Asur season 2 download filmywap mp4moviez

Asur season 2 download filmywap mp4moviez

असुर के दूसरे सीज़न का इंतज़ार 11 मुल्क, पुलिस और सारा हिंदुस्तान कर रहा था । 1 जून की तारीख तय हुई थी उस दिन आये सिर्फ दो एपिसोड पर जनता के भाई डिमांड पर सारे एपिसोड 2 जून को एक साथ रिलीज कर दिए गए। हमने लिए हैं देख बताते हैं सिरीज़ कैसी है?

Asur season 2 release date and time all episodes

एक की कहानी जहाँ छुट्टी थी वही से दूसरा सीज़न शुरू होता है। सब जन मिलकर सी एल किलर को ढूंढ रहे हैं। इस बार मामला तो बंटा हुआ है। धनंजय और नैना अपने तरीके से सुख जोशी को खोज रहे हैं। निखिल और नुसरत अपने तरीके से एक बड़ा करेक्टर इस सीज़न में इंट्रोड्यूस हुआ है। अनंत का ऐसे ही एक दो और किरदार हैं। बाकी सभी पुराने वाले हैं। पहले सीज़न से लोगों को एक बड़ी शिकायत थी। कहा गया था कि आखिरी के एक दो एपिसोड खींचे गए।

Asur season 2 cast

ना कुछ पूरी तरह से ब्लैक होता है, ना ही कुछ पूरी तरह से वाइट्ज़ जिंदगी। इन दोनों के बीच ग्रे एरिया का नाम है। यदि किरदार भी ग्रहों रहे हैं तो इसका मतलब है सिरीज़ और ज्यादा वास्तविक हो रही है। एक जगह शुभ इन किरदारों के लिए कहता भी है। अंत में तुम्हारी मर्यादा ही बचेगी, तुम्हारे आस पास के लोग नहीं। पिछले सीज़न के मुकाबले इस सीज़न में सभी कैरेक्टर्स की निजी जिंदगी को बहुत ही कम जगह दी गई है। इस बरस मेकर्स के पास शायद मेन प्लॉट के इर्द गिर्द ही इतना कुछ कहने को था।

Asur Season 2 Web Series (2023) | Release Date, Review, Cast…

बैक स्टोरी पर ध्यान नहीं दिया गया। ये बात मुझे अच्छी भी लगी क्योंकि कई बार बैक स्टोरी के चक्कर में मेन पाट पीछे रह जाता है। असुर की जान है उसका लेखन स्क्रीनप्ले भी अच्छा है और कहानी भी। एक नंबर गौरव शुक्ला और अभिजीत ने ना जाने इस लेवल को अचीव करने के लिए कितने ड्राफ्ट लिखे होंगे इसके लिए ना जाने कितनी रिसर्च की गई होगी। उस रिसर्च को इस स्क्रीन फ़िल्म में पिरोया बहुत सलीके से गया है जहाँ लगता है मामला ज़्यादा ही टेक्निकल हो रहा है, उसके अगले सीन में सब स्पष्ट कर जाता है।

Asur Season 2 OTT Release: Where To Watch, Cast Details, Plot & More

संजय और शुभ कई बार कहानी सुनाते हैं। वेदों को रेफरेन्सेस आते हैं। इनको मेन कहानी से जीस तरह से कनेक्ट किया गया है वो काबिले तारीफ है। शो की सबसे अच्छी बात है इसकी तार्किकता। ये तार्किकता डायलॉग में मुझे लगती है। कई मौकों पर किलर और उसके साथी जो बोलते हैं आप उनसे सहमत हो जाते हैं पर अगले ही क्षण डायरेक्टर से उसके मुँह पर तर्क फेंककर मारता है। सिरीज़ का कोई भी सीन उद्देश्य ही नहीं लगता। एकाध जगह है मुझे लगा कि इतने तर्कशील लेखन के बीच जिसमें आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स की बात है।

ASUR 2 Release Date, Starcast, When will Release Asur Season 2 Voot Online?

हॉस्टल सिचुएशन कहाँ से आ गई या फिर अनंत के किरदार को चमत्कारी क्यों दिखाया गया है? पर इन सबके तर्क आपको आगे समझ आ जाते हैं। हर एपिसोड के अंत में ऐसे कातिल छोड़े गए हैं। आप अगला एपिसोड देखने के लिए बाध्य हो जाते हैं। इस मामले में पांचवें एपिसोड बहुत जोरदार हैं, भयानक के उस पैदा होता है और उसे एकदम क्रिसिंडो पर जाकर छोड़ें जाता है। आप सोचते हैं अब कहानी आगे कैसे बढ़ेगी? पर कहानी अपनी रफ्तार से दोगुने रोचक ढंग से आगे बढ़ती है। अरशद वारसी पिछले सीज़न की तरह ही इस सीज़न में बिग कमाल है। धनंजय के रोल में उन्होंने एक्टिंग की ही नहीं है, बस उस किरदार को खुद में उतारा है। वो एक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज की तरह अपनी नई इनिंग की शुरुआत भी ऐसे करते हैं जैसे घर से ही सेट होकर आये। ऐसे ही डोगरा के साथ है। उन्होंने भी अपने नुसरत के कैरेक्टर को पूरे संतुलन के साथ निभाया है। खासकर इमोशनल सीन्स में वो और ज्यादा निखर कर आती है। अनुप्रिया ने भी ठीक काम किया है। वरुण सोबती के साथ मुझे कहीं कहीं पर समस्या लगी

Asur Season 2 Release Date Confirmed, Plot, Star Cast

वो कई मौकों पर नज़र आये जैसे ईशानी को जब उनकी आंखें ढूंढ रही होती है। वरुण वह बहुत ज्यादा ओवर एक्टिंग कर देते हैं। उनके काम में हिचकोले है। पोल के किरदार में मिया का काम मुझे बहुत भाया। उन्हें और काम मिलना चाहिए। स्क्रीन पर चैन बहुत ग्रेसफुल लगते हैं। शुभा जोशी के किरदार में विशेष बंसल ने विशेष काम किया है। उनके मुँह से संस्कृतनिष्ठ हिंदी बहुत अच्छी लगती है। विशेष जीस उचाई पर अपना किरदार छोड़ते हैं वहाँ से अभिषेक चौहान ऐसे ही कुछ कुछ मिस्टेक्स है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »