News

ATS को देखते ही सीमा हैदर ने डिलीट कर दिया सारा डाटा, सचिन के उड़े होश ! Seema Haidar JUP ATS Sachin

Seema Haidar, Sachin से UP ATS ने की पूछताछ, Lallantop Interview में क्या खुलासा? Pubg love story

सीमा हैदर मीडिया से अब तक बड़ी बड़ी बातें करती हुई दिखाई दे रही थी। मीडिया से बातचीत में सीमा लगातार यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि वो सचिन से प्यार की वजह से ही पाकिस्तान से भारत आई है। लेकिन अब सीमा हैदर का यह नाटक बहुत दिनों तक नहीं चलने वाला है। सोमवार यानी 17 अगस्त को यूपी एटीएस ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा से लगभग 8 घंटे की पूछताछ की है और आज भी सीमा हैदर और सचिन दोनों से लंबी पूछताछ जारी है। सोमवार को एटीएस की टीम ने सीमा हैदर से जो पूछताछ की उसमें कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं

Seema Haider News: मोबाइल का डाटा डिलीट कर क्या छिपा रहे सीमा सचिन। Breaking। Pakistan। UP ATS

एटीएस की पूछताछ दोपहर के 2:30 बजे से शुरू होकर रात के 10:00 बजे तक चली। इस दौरान सीमा हैदर, सचिन और सचिन के पिता को पहले अलग अलग और फिर एक साथ बैठाकर सवाल जवाब किया गया। पूछताछ में जो सबसे हैरान कर देने वाली बात सामने निकलकर आई है, वो सीमा के फ़ोन को लेकर है जिसमें से सारा डेटा डिलीट कर दिया गया है। जिसके बाद अब यूपी एटीएस की टीम इस डेटा को रिकवर करने की कोशिश में जुटी हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीमा हैदर के फ़ोन से जरूर कोई संदिग्ध बात निकलकर सामने आ सकती है। इतना ही नहीं सीमा हैदर को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया था तब सीमा के पास से एक दो नहीं बल्कि चार मोबाइल फ़ोन बरामद हुए थे। बीते कुछ दिनों में सीमा है। इधर मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह बात भी पता चली है कि सीमा पाकिस्तान से जब सचिन को फ़ोन करती थी तब वो अपने फ़ोन से नहीं बल्कि किसी दूसरे नंबर से कॉल किया करती थीं। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर ने अपने नाम के अलावा दूसरे नाम से भी अपनी आईडी बना रखी है। सीमा का एक सोशल मीडिया अकाउंट मरियम खान के नाम से भी बनाया गया है। ये सवाल भी सीमा हैदर के सामने एटीएस के द्वारा पूछे जा रहे हैं क्योंकि सीमा हैदर एक तरफ अपने आप को पांचवीं पास बताती हैं तो वहीं दूसरी तरफ मीडिया या फिर अबतक पुलिस की पूछताछ में जो कुछ भी बता रही है उसने बेहद सूझबूझ से इसका जवाब दिया है। इसके अलावा सी महेंद्र के पास से दो फर्जी आधार कार्ड, दो पासपोर्ट मिले हैं, जिसमें एक पासपोर्ट में सीमा हैदर का नाम सीमा हैदर हैं तो वहीं दूसरे पासपोर्ट में उसका नाम केवल सीमा लिखा हुआ है। इसके अलावा सीमा हैदर के चारों बच्चों के पास जो पासपोर्ट बरामद हुए हैं, उसमें यूएई और नेपाल का वीजा भी लगा हुआ दिखा है। ऐसे में शक गहराता जाता है कि कहीं सीमा हैदर को यहाँ तक पहुंचाने के पीछे पाकिस्तान की किसी एजेंसी या फिर पाकिस्तानी सेना का हाथ तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »