t-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया तैयार हो चुकी है t-20 वर्ल्ड कप के 15 खिलाड़ियों की घोषणा भी हो गई है चार खिलाड़ियों को रिजर्व के लिए रखा गया है लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पहले मैचमें क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पूरे वर्ल्ड कप में क्या होगी इस पर सवाल बना हुआ है क्या टीम इंडिया दो से तीन स्पिनर प्लेइंग 11 में रखेगी क्या टीम इंडिया सिर्फ दो ही स्पिनर के साथ जाएगी में होंगे ऐसे में 2007 के हीरो युवराज सिंह ने अपनी प्लेइंग लान बताई है जो टीम इंडिया के लिए सही बैठ सकती है युवराज सिंह ने कुछ खिलाड़ियों को बाहर तो कुछ खिलाड़ियों को अंदर रखा है युवराज सिंह की अगर प्लेइंग 11 देखें तो वह ओपनिंग करवाना चाहते हैं रोहित शर्मा जो कप्तान है और यशस्वी जैसवाल से यानी कि राइटी और लेफ्टी का कॉमिनेशन युवराज सिंह चाहते हैं इसके अलावा विराट कोहली नंबर तीन पर सूर्य कुमार को नंबर चार पर युवराज सिंह ने रखा है वहीं ऋषभ बतौर विकेट कीपर हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर शिवम दुबे ऑलराउंडर गेंदबाजी की बात करें तो यूजी चहल को यहां पर पहली प्राथमिकता युवराज सिंह ने दी है जसप्रीत बुमरा मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के साथ युवराज सिंह ने जाना बेहतर समझा अब इस टीम में अगर देखें तो पांच स्पेशलिस्ट बैट्समैन को इन्होंने रखा है रोहित शर्मा जैसवाल विराट कोहली सूर्य कुमार यादव और ऋषभ पंत ऑलराउंडर के रूप खिलाड़ियों को इन्होंने चुना है हार्दिक पांड्या शिवम दुबे हार्दिक पांडे ने तो आईपीएल में कुछ ओवर की गेंदबाजी की है लेकिन शिवम दुबे ने भी बहुत कम गेंदबाजी की है बिल्कुल ना के बराबर तो इनको उन्होंने बतौर दो ऑलराउंडर रखा है यूजी चहल एक मात्र स्पिनर है इसके अलावा तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा मोहम्मद सिराज और अदीप सिंह अब युवराज सिंह के इस प्लेइंग 11 में जो बेस्ट प्लेइंग 11 फॉर टी20 है उनकी उसमें ना तो रविंद्र जडेजा है ना ही अक्षर पटेल है और ना ही दीप यादव जैसे खिलाड़ी को रखा है वहीं संजू सैमसन को भी इन्होंने अपनी टीम में जगह नहीं दी है तो यह युवराज सिंह की प्लेइंग 11 है जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने चुनी है
T20 World Cup 2024 : India Confirm Playing 11 Announce | India Team For ICC T20 World Cup 2024
रोहित शर्मा यशस्वी जैसवाल विराट कोहली सूर्य कुमार यादव ऋषभ पंत हार्दिक पांडे शिवम दुबे यूजी चहल जसप्रीत बुमरा मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह और अगर टीम इंडिया का स्क्वाड देखें तो इसमें रोहित शर्मा जैसवाल सूर्य कुमार यादव ऋषभ पंच संजू सैमसन हार्दिक पांड्या शिन दुबे जडेजा अक्सर पटेल कुलदीप यादव यूजी चहल अशदीप जसप्रीत बुमरा मोहम्मद सिराज है शुभमन गिल रिंकू सिंह खलील अहमद और आवेश खान जैसे खिलाड़ी जो हैं वह यहां पर स्टैंड बाय में है तो कुल मिलाकर देखा जाए तो युवराज सिंह ने अपनी प्लेइंग 11 चुन ली है जिसको उन्होंने बेस्ट करार दिया है जहां पर सिर्फ यूजी चहल जो है एक स्पिनर के तौर पर है तो दो ऑलराउंडर जिसमें हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे इसके अलावा अगर टीम इंडिया का शेड्यूल देखें तो टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत जो है वह 5 जून से करने वाली है आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला होगा इसके अलावा टीम इंडिया 9 जून को हाई वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी फिर टीम इंडिया का मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ होने वाला है और फिर आखिरी अपना ग्रुप स्टेज का मैच जो है वह भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ 15 तारीख को खेलने वाले है तो युवराज सिंह वाला है और फिर आखिरी अपना ग्रुप स्टेज का मैच जो है वह भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ 15 तारीख को खेलने वाले है तो युवराज सिंह ने तो अपनी प्लेइंग 11 बता दीया अब देखना दिलचस्प होगा कि यह प्लेइंग 11 रोहित शर्मा भी अपनाते हैं या नहीं लेकिन आपको युवराज सिंह की प्लेइंग 11 कैसी लगी