t-20 वर्ल्ड कप से पहले टूट गए रोहित शर्मा कर दिया सरेंडर मान ली हार जी हां आपने सही सुना t-20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन तो शुरू हो चुका है क्योंकि आईएल सीजन 17 में अब वो चार टीमें मिल चुकी हैं जो कि प्ले ऑफ खेलती हुई नजर आएंगी यानी कि अब आईपीएल की वो छह टीमें जो कि प्ले ऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई उसमें शामिल टीम इंडिया के सितारे आगामी t-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट सकते हैं खासकर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी क्योंकि मुंबई इंडियंस भी आईएल के प्ले ऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है चाहे रोहित शर्मा हो चाहे हार्दिक पांड्या हो सूर्य कुमार यादव हो जसप्रीत बुमरा हो यह तमाम स्टार खिलाड़ी t-20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में भी शामिल हैं लेकिन मुंबई इंडियंस का आईएल सीजन 17 में जैसा खराब प्रदर्शन रहा है उससे कहीं ना कहीं t-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के इन स्टार खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं बहरहाल अब रोहित शर्मा ने आईपीएल सीजन 17 में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और t-20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा का यह बयान हर तरफ सुर्खियों में आ गया है तो क्या कहा है रोहित शर्मा ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के फ्लॉप शो पर आखिर कैसे वो अपनी बातों में हार माने हुए किसी खिलाड़ी की तरह सुनाई दे रहे हैं चलिए अपनी रिपोर्ट में मैं आपको बता देता हूं तो जैसा कि आप जानते हैं आईएल सीजन 17 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है
रोहित और विराट की T20I से छुट्टी | नहीं खेलेंगे T20 World Cup 2024 |#cricket
आईपीएल में खेले अपने 14 लीग मुकाबलों में मुंबई इंडियंस सिर्फ चार मैचों में जीत हासिल कर पाए वो टीम जो कि आईएल में एक नहीं बल्कि पांच-पांच बार खिता भी चैंपियन रही है उस टीम का पिछले कुछ सीजन से आईएल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है नए कप्तान हार्दिक पांडे की कप्तानी में मुंबई इंडियंस सीजन 17 में भी बिखरी बिखरी नजर आई यूं तो मुंबई इंडियंस के फ्लॉप शो के पीछे कई कारण हैं लेकिन टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस खराब प्रदर्शन पर काफी टूटे टूटे नजर आ रहे हैं रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के फ्लॉप शो के लिए अपनी नाकामी को भी जिम्मेदार बताया है रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वोह आईएल सीजन 17 में अपनी भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा आईल के सीजन में मैं खुद अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका एक बल्लेबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि जरूरत से ज्यादा सोचूंगा तो अच्छा नहीं खेल पाऊंगा मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं प्रैक्टिस करता रहता हूं और अपनी गलतियों पर काम करता रहता हूं हमारा सीजन खराब रहा और इसके लिए कोई और नहीं बल्कि हम ही कसूरवार हैं क्योंकि हमने काफी गलतियां की हमने ऐसे मैच गवाए जो हमें चाहिए थे लेकिन आई में ऐसा ही होता है देखा जाए तो t-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से रोहित शर्मा ने t-20 फॉर्मेट में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है इसी साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ जो टी-20 सीरीज खेली गई थी उन तीन मैचों में रोहित शर्मा ने जरूर इस फॉर्मेट में कमबैक किय एक शतक भी बनाया लेकिन 2022 से 2024 तक रोहित शर्मा आईएल को छोड़कर इस फॉर्मेट में कहीं भी खेलते हुए नजर नहीं आए और इसीलिए आईएल सीजन 17 t-20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के लिए भी अपने फॉर्म के मद्देनजर काफी इंपॉर्टेंट माना जा रहा था लेकिन यह सीजन जहां शुरुआत में रोहित शर्मा के नाम रहा तो वहीं सेकंड हाफ में रोहित शर्मा का बल्ला उनसे रूठा रूठा नजर आया रोहित शर्मा ने आईपीएल सीजन 17 में खेले 14 लीग मुकाबलों में 150 की स्ट्राइक रेट और 32 की औसत के साथ कुल 417 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक हाफ सेंचुरी के अलावा उनका टॉप स्कोर 105 नॉट आउट का रहा रोहित शर्मा ने आईल सीजन 17 में मुंबई इंडियंस के लिए हर मैच में पारी का आगाज किया कुछ मैचों में वो चले लेकिन कुछ मैचों में वो नहीं चले आगामी t-20 वर्ल्ड कप में भी रोहित एक बार और फिर टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे हालांकि आई P एल के आखिरी मुकाबले में उन्होंने जरूर लखनऊ के खिलाफ अर्ध शतक बनाया लेकिन t-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को रोहित शर्मा से और भी ज्यादा उम्दा आक्रामक और अहम पारियों की जरूरत होगी 120 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने मिशन का आगाज 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी टीम इंडिया के अगर शेड्यूल की बात की जाए तो जहां 5 जून को उसका मुकाबला आयरलैंड से है तो 9 जून को आर्च राइवल पाकिस्तान से उसकी टक्कर है तो 12 जून को अमेरिका जबकि 15 जून को उसका मुकाबला कनाडा के खिलाफ होगा रिपोर्ट्स की मानी जाए तो t-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया दो बचेस के अंदर अमेरिका के लिए रवाना होगी पहला बैच उन खिलाडियों का होगा जिनकी आईपीएल टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं ये खिलाड़ी 25 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे