CTET क्या है ? Government Teacher कैसे बने ? What is CTET ? Full Details in Hindi | Student Go |
हम जानने वाले हैं सीटेट के बारे में पूरी जानकारी सीटेट परीक्षा क्या होती है इस परीक्षा के लिए क्या योग्यताएं
मांगी जाती है इसका पटन इसका सिलेबस औरइसकी तैयारी कैसे करें इ सब बार में आज इस हम जानने वाले हैं दोस्तोंसीटेट एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षाहै जो साल में दो बार सीबीएसी द्वाराआयोजित कीती है यह परी स् शि पूता सुनिश्चित उदेश्य आयोजित की जाती सीबीएसई के द्वारा इस परीक्षा के तहत शिक्षकों की दक्षता बुद्धिमता और योग्यता के साथ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर चुनौतियों से निपटने में उनकी क्षमता का आकलन किया जाता है सीटीटी परीक्षा में यानी कि सीटेट पेपर में दो पेपर होते हैं पेपर वन और पेपर टू इनमें पहला पेपर उन लोगों के लिए होता है जो स्कूल में पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं जबकि दूसरा पेपर उन लोगों के लिए जो कक्षा छठवीं से आठवीं तक बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं चलिए इन दोनों पेपर के लिए योग्यता के बारे में भी जानते हैं कि आखिर आपको पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं तक पढ़ाने के लिए कौन सी योग्यता आपके पास होनी चाहिए पहला पेपर वन के लिए योग्यता इस पेपर के द्वारा आप कक्षा पहली से पांचवीं तक के टीचर बन सकते हैं पहले पेपर की परीक्षा देने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में यानी कि आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्र अंक होने चाहिए 12वीं के साथ-साथ आपको किसी मान्यता प्राप्त है इंस्टिट्यूट से डीएड यानी कि डिप्लोमा इन एजुकेशन का कोर्स करना होगा और इसके साथ ही आपको अच्छे मार्क्स लाने होते हैं पेपर टू के लिए योग्यता की बात करें तो इस पेपर के द्वारा आप कक्षा छठवीं से आठवीं तक के शिक्षक बन सकते हैं दूसरे पेपर की परीक्षा देने के लिए आपको 12वीं क्लास की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60 प्र अंकों के साथ पास करनी होती है इसके साथ ही आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री 50 प्र अंकों के साथ पास करनी होती है ग्रेजुएशन के साथ आपको बीएड को कोर्स करना होता है तब जाकर आप इन परीक्षाओं को दे सकते हैं ग्रेजुएशन और बीएड करने वाले उम्मीदवार दोनों लेवल की परीक्षाएं दे सकते हैं
What is ctet eligibility exam pattern full information in Hindi | CTET 2020 syllabus
चलिए योग्यता जानने के बाद बात करते हैं सीटेट पेपर में परीक्षा पैटर्न को लेकर प्रश्नों की संख्या कुल इसमें 150 होती है कुल अंक 150 अंक का समय आपको 2 घंटा 30 मिनट दिया जाता है परीक्षा का प्रकार वस्तुनिष्ठ होता है यानी कि ऑब्जेक्टिव आप इसे एमसीक्यू भी कह सकते हैं सीटेट का सिलेबस क्या होता है इसको भी देख लेते हैं इसमें आपको विषय टॉपिक्स और प्रश्नों की संख्या उसके साथ उसके अंक दिए जाते हैं जैसे कि पहला विषय बाल विकास और अध्यापन जिसमें टॉपिक्स होते हैं बाल विकास समावेशी शिक्षा विशेष जरूरत बच्चों को समझना सीखना और शिक्षा शास्त्र इसमें से 30 प्रश्न आते हैं जोक 30 अंक के होते हैं दूसरा विषय भाषा एक अनिवार्य भाषा की समझ विकास का शिक्षण इसके टॉपिक्स होते हैं इसमें 30 प्रश्नों के साथ 30 अंक के प्रश्न इसमें से पूछे जाते हैं तीसरा विषय है भाषा टू अनिवार्य भाषा की समझ भाषा का विकास और शिक्षण इसमें से भी 30 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते हैं चौथा विषय है पर्यावरण अध्ययन जिसमें टॉपिक्स होते हैं परिवार और मित्र भोजन आश्रय जल यात्रा शैक्षणिक मुद्दे इत्यादि इसमें से भी 30 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 30 अंक के होते हैं अगला विषय इसमें गणित होता है जिसमें संख्या प्रणाली गणिती संक्रियाएं यानी कि जोड़ घटाओ गुणा भाग जमिति आकृति और स्थानीय समझ के साथ-साथ शैक्षणिक मुद्दे इत्यादि होते हैं यह भी 30 नंबर का क्वेश्चन इसमें से आता है सीटेट के उम्मीदवारों को परीक्षा में कुछ अंक अर्जित करना अनिवार्य होता है जैसे कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 150 में से 90 अंक प्राप्त करने होंगे वही एससी और एसटी के उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 150 में से 82.5 अंक प्राप्त करने होंगे ओबीसी के उम्मीदवारों को 150 में से 82.5 अंक प्राप्त करने होंगे अब सवाल आता है कि सीटेट की परीक्षा की जानकारी तो हमने ले ली लेकिन इसकी तैयारी आखिर कैसे करें तो चिंता ना करें उसके बारे में भी जानते हैं आखिर सीटेट परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं सीटेट परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको कुछ मुख्य बिंदु का ज्ञान होना चाहिए जैसे पहला घर पर रहकर सिर्फ 30 मिनट देकर आप इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं दूसरा इसके लिए आपको सीटेट की पूर्व परीक्षा में आए हुए प्रश्नों का प्रारूप देखना होगा कि पहले परीक्षाओं में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं आप उन सभी प्रश्नों का अध्ययन करें इसके लिए आपको सीबीएससी की वेबसाइट देखनी होगी नंबर तीसरा बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के प्रश्न आपके बीएड बीटीसी या डीएलएड के लेवल के होते हैं बाकी सभी प्रश्न सीबीएससी पाठ्यक्रम की कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के होते हैं छठा इसके अलावा आप जिस विषय में आपको परीक्षा देनी है उस विषय से संबंधित एनसीआरटी की कक्षा छठवीं से लेकर आठवी तक की बुक्स खरीद ले सातवा इनमें से आप मुख्य बिंदुओं घटनाओं प्रश्नों आदि को रजिस्टर या कॉपी में लिखकर डेली इन्हें पढ़े और अंतिम आप स्वयं के नोट्स बनाकर भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं स्वय अध्ययन इस परीक्षा के लिए विशेष कर माना जाता है और यह कारगर भी है दोस्तों कई लोगों का सवाल होता है कि सीटेट परीक्षा के बाद हमारे पास करियर विकल्प कौन-कौन से होते हैं सीटेट परीक्षा देने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सीबीएससी बोर्ड के स्कूलों में प्राइमरी शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं यह सीटेट करने के बाद का सबसे पहला और महत्त्वपूर्ण विकल्प होता है दोस्तों टीचर बनने की के लिए और भी कई सारे एग्जाम और कई सारे कोर्स होते हैं