65 गेंदों पर शानदार 103 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली।
भारतीय यंगस्टर है। प्रभसिमरन सिंह के शतक पर झूम उठा सोशल मीडिया, फैन्स ने जमकर लुटाया प्यार कोहली, रवि शास्त्री, इरफान पठान, सिमरन सिंह ने सेंचुरी ठोक दिग्गजों को बना दिया अपना मुरी किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। स्टेडियम में बैठी पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा उछल रही थी। मैदान पर दिल्ली के कप्तान डेविड बॉर्डर के पसीने छूट रहे थे। डेविड वार्नर, प्रभसिमरन को आउट करने क्या राहत? कंडे अपना लिए लेकिन प्रभसिमरन हर गेंद को बाउंड्री के बाहर फेंक रहे थे। दिल्ली की पूरे खेमे में खलबली मची हुई थी। सिमरन को आउट करने के लिए हर तरकीब अपना ली गई, लेकिन ये बल्लेबाज रुका नहीं और 65 गेंदों पर शानदार 103 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली।
पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह
पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ कमाल की बल्लेबाज़ी की। उन्होंने मुश्किल हालात में ना सिर्फ मजबूती से एक छोर संभाले रखा बल्कि पहला आईपीएल शतक भी ठोक डाला। उन्होंने 65 गेंदों में 10 चौके और छे छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। यह आईपीएल 2023 का पांचवां शतक है। पहले हरी ब्रुक, . वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा सीज़न में शतक बनाए। प्रभसिमरन ने अपनी शतकीय पारी के जरिए कई कीर्तिमान छुए। वो आइपीएल में शतक जड़ने वाले सातवें अनकैप्ड क्रिकेट बन चूके। कब? सिमरन आइपीएल में शतक लगाने वाले छठे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने 22 साल 276 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई।
टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में सैकड़ा बनाने का रिकॉर्ड
टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में सैकड़ा बनाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे 19 साल के नाम दर्ज है। उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 20 साल का नंबर है। बता दें कि पंजाब फ्रैन्चाइज़ के लिए सेंचुरी जड़ने वाले 14 वें खिलाड़ी हैं। पंजाब की ओर से साल 2020 के बाद किसी प्लेयर ने शतक लगाया है। प्रभसिमरन से पहले ये अग्रवाल ने किया था। मैच की बात करें तो पंजाब टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान शिखर धवन दूसरे ओवर में इशांत शर्मा का शिकार बन गए। उन्होंने पांच केंद्रों में सात रन बनाए । लेम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा का बल्ला भी नहीं चला। 45 के कुल स्कोर पर पी बी के एस के तीन विकेट गिरने के बाद तब सिमरन ने इस सैम करन के साथ मोर्चा संभाले रखा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। 24 गेंदों में 20 रन बनाने के बाद 15 वें ओवर में पवेलियन लौटे हरप्रीत बरार और शाहरुख खान भी सस्ते में आउट हो गए और अब सिमरन ने 19 वें ओवर में अपना विकेट खोया। उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन की राह दिखाई। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 100 सड़सठ रन जोड़े।
पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह
पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की जाए। एक तरफ पंजाब के बल्लेबाज एक एक करके आउट होते जा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर प्रभसिमरन सिंह का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था। फिर अब सिमरन ने 158 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पैसा गेंद में 103 रन बनाए । किस में उनके बल्ले से 10 चौके और छे छक्के भी देखने को मिले। ऐसा लग रहा था की प्रोफेसर और पंजाब किंग्स के अन्य बल्लेबाज दोनों अलग अलग विकेट पर बल्लेबाजी कर रही हूँ। वही अब उनके इस शतक के सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है। फैन्स उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने प्रभसिमरन की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुश्किल पिच पर लाजवाब पारी, बल्ले की स्पीड के लिए प्रशंसा, आईपीएल जिंदाबाद युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कॉमेंटेटर इरफान पठान ने कहा, जब सिमरन सिंह इस सीज़न में प्रभावशाली रहे प्रभु सिमरन इस सेंचुरी के साथ रिसब पन्त पंत और यशस्वी जायसवाल के खास क्लब में शामिल हो गए। सिंह आइपीएल में शतक लगाने वाले छठे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
akshar patel ipl 2023 price, shikhar dhawan ipl 2023, axar patel brother, axar patel ipl teams, सिमरन सिंह, punjab kings, arshdeep singh, dc vs pbks live match commentary, prabhsimran singh batting, prabhsimran singh century, dc batting order 2023, dc vs pbks live score, dc vs pbks 2023 scorecard, today match highlights, match highlights dc vs pbks