Uncategorized

Electrician 20 Objective Question in hindi | Electrician Important Question

61. करंट ट्रांसफॉर्मर को….में प्रयोग किया जाता है

(A) वोल्टमीटर

(B) वोल्टमीटर

(C) क्लिप ऑन मीटर है

(D) पौटेंशियों मीटर

उत्तर C

62. ट्रांसफॉर्मर में सबसे अधिक गर्म होने वाला कौन सा भाग होता है

(A) ऑयल

(B) वाइंडिंग

(C) कोर

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर B

63. ट्रांसफॉर्मर में किस वाइंडिंग का क्रॉस सैक्शन क्षेत्रफल कम होता है।

(A) उच्च वोल्टेज वाइंडिंग

(B) प्राइमरी वाइंडिंग

(C) निम्न वोल्टेज वाइंडिंग

(D) सैकेन्डरी वाइंडिंग

उत्तर A

64. सूखी सिलिका जैल का रंग……… होता है।

(A) नीला

(B) नारंगी

(C) लाल

(D) सफेद

उत्तर B

67. ट्रांसफॉर्मर में कन्जरवेटर का कार्य है

(A) शक्ति गुणक सुधारना

(B) तेल के प्रसार एवं संकुचन को समायोजित करना

(C) नमी को रोकना 

(D) तेल में वायु के प्रवेश को रोकना 

उत्तर B

68. ट्रांसफॉर्मर की दक्षता किस अवस्था में अधिक होती है

(A) हाफ लोड पर

(B) फुल लोड पर

(C) कॉपर और आयरन लॉस बराबर होने पर

(D) कॉपर लॉस अधिक होने पर

उत्तर C

70. एक 50 KVA क्षमता के ट्रांसफार्मर में 1 = 250 V तथा K = 10 है। ट्रांसफार्मर की सेकेन्डरी में पूर्ण भार (Full Load) धारा का मान

(A) 20 A

(B) 100A

(C) 200 A

(D) 500A

उत्तर A

71. एक आदर्श ट्रांसफार्मर में

(A) उच्च प्रतिघात तथा उच्च प्रतिरोध होता है

(B) उच्च प्रतिघात तथा निम्न प्रतिरोध होता है

(C) उच्च प्रतिघात तथा शून्य प्रतिरोध होता है 

(D) निम्न प्रतिघात एवं उच्च प्रतिरोध होता है।

उत्तर C

72. एक ट्रांसफार्मर में सेकेन्डरी धारा शून्य है। इसका अर्थ है

(A) ट्रांसफार्मर पर पूर्ण भार संयोजित है 

(B) ट्रांसफार्मर पर कोई भार नहीं है।

(C) ट्रांसफार्मर की सेकेन्डरी कुन्डली लघुपथित है

(D) लौह हानियाँ = ताम्र हानियाँ ।

उत्तर B

73. एक ट्रांसफार्मर में पूर्ण भार पर प्राइमरी धारा 14 तथा शून्य भार पर Io है तब

(A) 11 = 10

(B) 11 < 10

(C) 14 >>> To

(D) 11 > lo

उत्तर C

74. ट्रांसफार्मर में शून्य भार धारा / की प्रकृति

(A) शुद्ध प्रतिरोधी होती है

(B) शुद्ध प्रतिघाती होती है 

(C) प्रतिघाती होती है

(D) प्राइमरी वोल्टेज से अग्रगामी (Leading) रहने की होती है

उत्तर C

79. अत्यधिक ताप वृद्धि के कारण ट्रांसफार्मर का सबसे अधिक क्षतिग्रस्त होने वाला भाग

(A) ताम्र कुण्डलन

(B) कुण्डली का विसंवाहन

(C) क्रोड

(D) तेल की परावैद्युत क्षमता

उत्तर B

80. वोल्टेज रेगुलेटर की भाँति प्रयोग में आने वाला ट्रांसफार्मर –

(A) C.T.

(B) ऑटो ट्रांसफार्मर

(C) P.T.

(D) स्टैप-डाउन ट्रांसफार्मर

उत्तर B

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »