181. धारा ट्रांसफार्मर (C.T.) में बर्डन (Burden) की इकाई
(A) एम्पियर
(B) वोल्ट
(C) वाट
(D) वोल्ट-एम्पियर
उत्तर C
182. उच्च क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर प्रायः किस स्थान पर प्रयोग किये जाते हैं
(A) वितरण (Distribution)
(B) संचरण (Transmission)
(C) प्रत्यावर्तक (Alternator)
(D) स्विचिंग सब-स्टेशन
उत्तर C
183. शक्ति ट्रांसफॉमरों में प्रयोग किया जाने वाल विसंवाहा पदार्थ
(A) रेजिन “युक्त पेपर
(B) प्रेस बोर्ड
(C) ग्लास टेप
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर D
184. ट्रांसफॉर्मर के स्कॉट संयोजन में मुख्य ट्रांसफॉर्मर में मध्य टेप (Centre – Tap) की व्यवस्था होती है
(A) प्राथमिक में
(B) द्वितीयक में
(C) प्राथमिक एवं द्वितीयक दोनों में
(D) किसी में नहीं
उत्तर C
185. ट्रांसफॉर्मर में सामान्य से अधिक धारा प्रवाहित होने से
(A) तापक्रम वृद्धि होती है
(B) रक्षण युक्तियाँ प्रचालित हो सकती हैं
(C) विसंवाहन पर प्रभाव पड़ता
(D) यांत्रिक प्रतिबल बढ़ता है
(E) उपरोक्त सभी
उत्तर C
186. स्काट संयोजन में यदि टीजर (Teaser) ट्रांसफॉर्मर का रूपान्तरण अनुपात KI√3 हो तब मुख्य ट्रांसफॉर्मर का रूपान्तरण अनुपात –
(A) K
(B) K1 √3
(C) √3K
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर A
187. ट्रांसफॉर्मर में टेप चेंजर द्वारा समायोजन किया जाता है
(A) प्राथमिक वोल्टता का
(B) द्वितीयक वोल्टता का
(C) प्राथमिक एवं द्वितीयक दोनों वोल्टता का
(D) शक्ति गुणक का
उत्तरC
193. ट्रांसफॉर्मर का उपयोग……. का मान बदलने के लिए किया जाता है।
(A) फ्रीक्वैन्सी
(B) पावर
(C) वोल्टेज
(D) पावर फैक्टर
उत्तर C
194. ट्रांसफॉर्मर में चुम्बकीय फ्लक्स के पथ (Path) की
(A) रिलक्टैन्स (reluctance) उच्च होती है।
(B) रिलक्टैन्स (reluctacne) कम (low) होती है
(C) चालकता (conductivity) उच्च होती है (D) चालकता (conductivity) कम (low) होती है
उत्तर B
195. यदि ट्रांसफॉर्मर को d.c. सप्लाई की जाये तब यह
(A) सेकेन्डरी साइड में निर्धारित से अधिक वोल्टेज दे सकता है
(B) कार्य नहीं करेगा
(C) कार्य कर सकता है
(D) जल (burn) सकता है
उत्तर D
196. विभिन्न प्रकार के ट्रांसफॉर्मर हैं
(A) कोर टाइप
(B) बैरी टाइप
(C) शैल टाइप
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर D
197. यदि ट्रांसफॉर्मर को इनपुट वोल्टेज 100 V तथा आउटपुट वोल्टेज 200 V है तब कौन-सी साइड ट्रांसफॉर्मर की प्राइमरी है
(A) 100 V साइड
(B) 200 V साइड
(C) अधिक टर्न वाली वाइन्डिंग
(D) कम टर्न वाला वाइन्डिंग
उत्तर D
198. अधिकतर शैल टाइप ट्रांसफॉर्मर का उपयोग किया जाता है क्योंकि
(A) इसमें अधिक मेगनेटिक फ्लक्स लीकेज होता है
(B) इसमें कम मेगनेटिक फ्लक्स लीकेज होता है (C) इसमें दो चुम्बकीय पथ होते हैं
(D) उपरोक्त (B) तथा (C)
उत्तर D
199. ट्रांसफॉर्मर का प्रायः उपयोग किया जाता है क्योंकि है
(A) इसके प्रयोग से आवृत्ति स्थिर रहती
(B) इसकी दक्षता उच्च होती है
(C) अन्य मशीनों की तुलना में ट्रांसफॉर्मर का प्रति KVA निर्माण का मूल्य कम होता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर D
200. ट्रांसफॉर्मर की सेकेन्डरी लोड करने पर ट्रांसफॉर्मर में फ्लक्स
(A) स्थिर रहता है
(B) सेकेन्डरी धारा के सीधे समानुपाती होता है
(C) प्राइमरी धारा के सीधे समानुपाती होता है.
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
A