201. ट्रांसफॉर्मर की सेकेन्डरी लोड करने पर प्राइमरी धारा
(A) पर कोई प्रभाव नहीं होता
(B) बढ़ती है
(C) घटती है
(D) शून्य लोड (no laod) पर धारा तथा सेकेन्डरी धारा के कारण उत्पन्न अतिरिक्त धारा के योग के बराबर होती है
उत्तर D
202. वर्ग- B (Class-B) इनसुलेशन किस अधिकतम ताप को सह सकता है
(A) 135°C
(B) 130°C
(C) 120°C
(D) 105°C
उत्तर B
203. ट्रांसफॉर्मर के ब्रीथर (Breather) में प्रयुक्त किया जाने वाल रसायन
(A) सिलिका जैल
(B) जल
(C) खनिज तेज
(D) सोडियम क्लोराइड
उत्तर A
204 15 अनुपात के 3 ट्रांसफॉर्मर्स, 400 V, 3 phase सोर्स से एक 3-फेज लोड को सप्लाई करने के A-Y में किये गये हैं। लोड साइड पर वोल्टेज होगी
(A) 1000V
(B) 803V
(C) 80V
(D) 3464V
उत्तर D
205. एक ट्रांसफॉर्मर अधिकतम दक्षता पर फुल लोड (full load) सप्लाई करता है। इसमें लौह हानियाँ 1000W है। अर्ध-पूर्ण लोड (half of full load) पर कॉपर हानियाँ होगी
(A) 250W
(B) 300W
(C) 400W
(D) 500W
उत्तर A
206. वितरण ट्रांसफॉर्मर्स (distribution transformers) की ‘all day efficienty’ उत्तम होती है क्योंकि उनमें
(A) लौह हानियाँ कम होती हैं
(B) कॉपर हानियाँ कम होती हैं।
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर A
207. ट्रांसफॉर्मर्स में योक सैक्शन, कोन सैक्शन से 15% बड़ा बनाया जाता है। इससे
(A) कॉप हानियाँ कम होती हैं
(B) ट्रांसफॉर्मर का आकार बड़ा होता है।
(C) योक में लौह हानियाँ कम तथा चुम्बकन धारा (magnetising current) कम होती हैं
(D) कूलिंग अच्छी होती है
उत्तर C
208. कोर टाइप ट्रांसफॉर्मर्स में संकेन्द्रीय वाइन्डिंग (occentric winding) का प्रयोग किया जाता है तथा
(A) HT वाइन्डिंग कोर के समीप रखा जाता है
(B) LT वाइन्डिंग कोर के समीप रखा जाता है
(C) LT वाइन्डिंग कोर बाहर की ओर रखा जाता है
(D) HT वाइन्डिंग को बाहर की ओर रखा जाता है
उत्तर B
209. क्रॉस- ओवर वाइन्डिंग का उपयोग
(A) कम रेटिंग (small rating) के ट्रांसफॉर्मर्स में उच्च वोल्टेज में वाइन्डिंग के लिए किया जाता है (B) उच्च रेटिंग (small rating) के ट्रांसफॉर्मर्स में कम (low) वोल्टेज वाइन्डिंग के लिए किया जाता है।
(C) उच्च रेटिंग (high rating) के ट्रांसफॉर्मर्स में उच्च वोल्टेज वाइन्डिंग के लिए किया जाता है।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B
210. पावर ट्रांसफॉर्मर्स में टैपिंग (Tapping)
(A) उच्च वोल्टेज साइड (HT side) कम होती है
(B) कम वोल्टेज साइड (LT side) पर होती है
(C) दोनों वाइन्डिंग के मध्य में होती है।
(D) LT तथा HT साइड दोनों पर होती है
उत्तर A
211. ट्रांसफॉर्मर में कन्जरवेटर (Conservator) का कार्य
(A) शक्ति गुणक सुधारना
(B) नमी को रोकना
(C) तेल के प्रसार एवं संकुचल (contraction) को समायोजित करना
(D) तेल में वायु के प्रवेश को रोकना
उत्तर C
212. ट्रांसफॉर्मर में उच्च नियमन का तात्पर्य है
(A) शून्य लोड से पूर्ण लोड तक वोल्टता परिवर्तन उच्चतम
(B) प्राथमिक एवं द्वितीयक वोल्टता में अन्तर न्यूनतम
(C) शून्य लोड से पूर्ण लोड तक वोल्टता परिवर्तन न्यूनतम
(D) तेल में वायु के प्रवेश को रोकना
उत्तर C
214. दो सिंगल फेज ट्रांसफॉमर्स के समान्तर ऑपरेशन में यदि ट्रांसफॉमर्स के इम्पीडैन्स त्रिभुज आकार में एक समान हों तब
(A) पावर फैक्टर्स जिन पर ट्रांसफॉमर्स ऑपरेट होते हैं समान होंगे परन्तु कॉमन लोड के शक्ति गुणक से अलग होंगे
(B) पावर फैक्टर्स जिन पर ट्रांसफॉमर्स आपरेट होते हैं तथा कॉमन लोड का p.f. समान होंगे
(C) एक ट्रांसफॉर्मर का p.f. तथा कॉमन लोड का p.f. समान होगा
(D) पावर फैक्टर्स जिस पर ट्रांसफॉमर्स ऑपरेट होते हैं परस्पर अलग-अलग होंगे तथा कॉमन लोड के p.f. से भी अलग होंगे
उत्तर D
215. एक वास्तविक (actual) ट्रांसफॉर्मर में शून्य लोड पर धारा तथा एप्लाईड वोल्टेज के मध्य कोण होता है लगभग
(A) 60°
(B) 80°
(C) 30°
(D) 50°
उत्तर V
216. पूर्ण लोड पर एक ट्रांसफॉर्मर में कॉपर हानियाँ 400W है। अर्ध लोड (half load) पर कॉपर हानियाँ होंगी
(A) 200W
(B) 100W
(C) 400W
(D) 50W
उत्तर B
217. एक ट्रांसफॉर्मर अधिकतम दक्षता पर कार्य कर रहा है। यदि लौह हानियाँ 500W हैं तब कॉपर हानियाँ होंगी
(A) 500W
(B) 250W
(C) 1000W
(D) 125W
उत्तर A
118. आदर्श (ideal) ट्रांसफॉर्मर में
(A) प्राइमरी तथा सेकेन्डरी वाइन्डिंग के लिए कॉमन कोर होता है।
(B) हानियाँ नहीं होती तथा मैगनेटिक लीकेज भी नहीं होता
(C) कोर स्टेनलैस स्टील का तथा वाइन्डिंग शुद्ध कॉपर धातु की होती है
(D) प्राइमरी तथा सेकेन्डरी वाइन्डिंग इन्टरलीब्ड (interleaved) होती हैं
उत्तर B
219. तीन 10 : 1 ट्रांसफॉर्मर्स Y- डेल्टा में कनैक्ट कर 230 V पर एक लोड को सप्लाई करते हैं। इस ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई वोल्टेज होगी
(A) 23V
(B) 4000V
(C) 40V
(D) 2300V
उत्तर A
220. ट्रांसफॉर्मर में विद्युत शक्ति एक कुण्डली मे दूसरी कुण्डली में विधि द्वारा ट्रांसफर होती है
(A) विद्युतीय (Electrically)
(B) विद्युत चुम्बकीय (Electromagnetically) (C) चुम्बकीय (Magnetically)
(D) भौतिकीय (Physically)
उत्तर C