21. पावर ट्रांसफार्मर में सबसे कॉमन विधि कूलिंग प्रयुक्त की ……. है।
(A) ऑयल कूलिंग
(B) नैचुरल कूलिंग
(C) एयर कूलिंग
(D) एयर ब्लास्ट कूलिंग
उत्तर A
22. पावर ट्रांसफार्मर स्थिर…… डिवाइस है।
(A) करंट
(B) वोल्टेज
(C) मेन फ्लक्स
(D) पावर
उत्तर C
23. ट्रांसफार्मर में आयरन कोर………. पाथ देती है, मेन फ्लक्स को.
(A) लो रिएक्टैंस
(B) हाई रिएक्टैंस
(C) लो रजिस्टैंस
(D) हाई कंडक्टविटी
उत्तर A
24. पावर ट्रांसफार्मर का सैकंडरी टर्मिनल वोल्टेज का जब लोड कम होता…… के कारण
(A) प्राईमरी रजिस्टैंस
(B) सैकंडरी रजिस्टैंस
(C) प्राईमरी और सैकंडरी लीकेज रिएक्टैंस
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर D
26. पावर फैक्टर जिस पर ट्रांसफार्मर ऑपरेट होता………
(A) 0.8 लैगिंग
(B) 0.8 लीडिंग
(C) लोड के पावर फैक्टर पर निर्भर करता
उत्तर C
27. किसी ट्रांसफार्मर का कॉपर लॉस, हॉफ फुल लोड पर 400 वाट मापा गया। कॉपर लॉस पूर लोड का. …..होगा।
(A) 800 वाट
(B) 200 वाट
(C) 400 वाट
(D) 1600 वाट
उत्तर D
28. ट्रांसफॉर्मर की वाइंडिंग जिसमें सप्लाई लगती है कहलाती है
(A) a.c. को d.c. बदलना है
(B) d.c. को a.c. बदलना है
(C) म्यूचुअली इलैक्ट्रिक ऊर्जा का ट्रांसफर करना है।
(D) a.c. वोल्टेज की फ्रीक्वेंसी बदलना है
उत्तर C
29. ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग जिसमें सप्लाई लगती है कहलाती है
(A) मुख्य (Main) वाइंडिंग,
(B) प्राइमरी वाइंडिंग
(C) सहायक (Auxiliary) वाइंडिंग,
(D) सैकेंडरी वाइंडिंग
उत्तर B
30. ट्रांसफॉर्मर रेशो दी जाती है किन की रेशों से…….
(A) सैकेंडरी वोल्टेज और प्राइमरी वोल्टेज के
(B) सैकेंडरी वोल्टेज और प्राइमरी करंट
(C) सैकेंडरी वोल्टेज और सैकेंडरी करंट
(D) प्राइमरी वोल्टेज को सैकेंडरी वोल्ट से भाग देकर
उत्तर A
31. सैकेंडरी वाइंडिंग के टर्नस प्राइमरी टनर्स से अधिक होने पर सैकेंडरी में वोल्टेज. …..
(A) प्राइमरी वोल्टेज से कम होंगी।
(B) प्राइमरी वोल्टेज से ज़्यादा होंगी
(C) दोनों में एक समान वोल्टेज रहेंगी
(D) प्राइमरी वोल्टेज से दो गुणा होंगी
उत्तर B
32. ट्रांसफॉर्मर जिसके दोनों वाइंडिंग में एक समान वोल्टेज रहते हैं। उसका नाम
(A) ऑटो-ट्रांसफॉर्मर
(B) करंट ट्रांसफॉर्मर
(C) आईसोलेशन ट्रांसफॉर्मर
(B) ट्रांसफॉर्मर
उत्तर C
34. ट्रांसफार्मर पर ओपन सर्किट टैस्ट… देता
(A) हिस्टेरिसीस लॉस
(B) एड्डी करंट लॉस
(C) कॉपर लॉस
(D) (a) और (b) दोनों
उत्तर D
35. पावर ट्रांसफार्मर डिजाइन किए गए है ………..फुल लोड के आस-पास ज्यादा कार्यकुशलता पाने के लिए •
(A) नजदीकी
(B) 70%
(C) 50%
(D) 25%
उत्तर A
36. स्कोट कुनैक्शन के लिए प्रयोग होते।
(A) सिंगल फेज से तीन फेज ट्रांसफार्मेशन
(B) तीन फेज से एक फेज ट्रांसफार्मेशन
(C) तीन फेज से दो फेज ट्रांसफार्मेशन
उत्तर C
38. मोटी लैमीनेशनस ट्रांसफार्मर कोर की कंस्ट्रक्शन में प्रयोग होती है। हानि जो बढ़ जाएगी।
(A) एड्डी करंट
(B) हिस्टेरेसिस
(C) कॉपर
(D) (a) और (b) दोनों ही
उत्तर D
39. सांस में…….प्रयोग किया रासयनिक है।
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सिलिका जैल
(C) सिलिका सैंड
(D) कॉपर सल्फेट
उत्तर B