Everyone shocked when Virat Kohli took stunning catch to dismiss Mitchell Marsh | INdvsaus | WC2023
दोस्तों आज उस समय ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटक लगा जब वो विराट कोहली ने स्लिप में डाइव लगाकर एक ही शानदार कैच पकड़ा। दरअसल यह सब कुछ पारी के तीसरे ही ओवर में हो गया जब बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर में ही खतरनाक ऑलराउंडर शून्य पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यहाँ बुमराह की गेंद तो शानदार थी ही लेकिन विराट कोहली का वो कैच उससे भी कहीं ज्यादा शानदार था। ये क्या इसलिए खास था क्योंकि विराट कोहली वाइटहैड है लेकिन इस कैच को लेने के लिए कोहली को अपने तरफ ड्राइव करना था और कोहली ने हवा में उछलते हुए कैच लेके ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही तगड़ा झटका दे दिया। विराट कोहली भी अपने इस कैच के बाद काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रहे थे और इसके बाद तो टीम इंडिया में एक अलग ही जोश देखने को मिला।
virat catch today against aus, virat catch of jasprit bumrah, bumrah vs mitchell marsh, virat catch vs australua, virat catch mitchell narsh, virat kohli catch today