Gadar 2 ने उड़ाई Pakistani लोगों की नींद | ट्रेलर देख भड़का पूरा पाकिस्तान | Sunny Deol | Amisha
आप दोस्तों बॉलिवुड ऐक्टर सनी देओल की फ़िल्म गदर टू का ट्रेलर 26 जुलाई 2023 को रिलीज हो गया है। फ़िल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर वेदर टू का ट्रेलर देख पाकिस्तान बौखला गया है। भारत में दर्द से झूम उठे हैं गदर टू का ट्रेलर में दमदार डायलॉग देखने को मिल रहे हैं। इस बार सनी देओल अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं। आइये फ़िल्म के ट्रेलर रिव्यु पर एक नजर डालते हैं वहीं दोस्तों आपको बता दें कि फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर पाकिस्तान की एक महिला का इस बीच काफी बड़ा बयान सामने आया है। महिला को देखकर काफी ज्यादा बौखला गई है और वो काफी अनाप शनाप बक रही है। फ़िल्म को महिला अपने बयान में कहा है कि जीस तरह से फ़िल्म गदर आई थी और उसको लेकर पाकिस्तान की काफी बेइज्जती की गई थी, लेकिन अब जीस तरह से फ़िल्म टू आ रही है। हम लोग इस फ़िल्म को बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं और मैं उन सभी को बता देना चाहती हूँ जो कि इस फ़िल्म का समर्थन कर रहे हैं। वो ऐसा ना करे। अगर इसका दूसरा पार्ट निकाला गया तो हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और टांग पे टांग धर के चीर देंगे। पाकिस्तानियों के खिलाफ़ अगर कोई भी मूवी बनेगी तो हम उस चीज़ को ना तो सपोर्ट करेंगे ना ही उस फ़िल्म को पाकिस्तान में चलने देंगे। हालांकि हमने पाकिस्तान में इस फ़िल्म को बैन करवा दिया है।
GADAR 2 ने उड़ाई Pakistani लोगों की नींद | पाकिस्तान में मचा बवाल Sunny deol
लेकिन इंडिया में इस फ़िल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। मैं वहाँ की अवाम को बता देना चाहती हूँ कि यह इस तरह की फ़िल्में बनाकर आपसी ताल्लुकात खत्म करने चाहते हैं। इस तरह की फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा बाई कोट किया जाए और इस तरह की फिल्मों को ना देखा जाए तो दोस्तों इस तरह से पाकिस्तानी महिला का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रेलर पर 12 दोस्तों आप सभी को क्या लगता है? क्या ये पाकिस्तानी महिला सही कह रही है या नहीं?सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मूवी गदर टु को लेकर बॉलीवुड गैंग अभी से ही परेशान होने लगी है। क्योंकि हर व्यक्ति की जुबान पर सिर्फ सनी देओल की फ़िल्म गदर टू का ही क्रेज देखने को मिल रहा है। दोस्तों है साल जितनी भी बॉलीवुड फ़िल्में आई हैं उनमें से ज्यादातर फ़िल्में फ्लॉप साबित हुई है। इसलिए बॉलीवुड वाले काफी परेशान हो गए हैं और इसीलिए तो 11 अगस्त को तीन बड़ी बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट रखी गई थी। हालांकि उनमें से कुछ फ़िल्में तो उसने फ़ोन कर दी गई है। अब सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को सनी देओल की गदर और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड टु ही रिलीज होगी। प्रेम जब गदर टू सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो यह फ़िल्म अपने पहले ही दिन लगभग 60 से ₹70,00,00,000 की ओपनिंग दुनिया भर से ले सकती है। क्योंकि इस फ़िल्म का क्रेज बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, यहाँ तक कि विदेशों में भी इस फ़िल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसलिए गदर टू कई बड़ी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है क्योंकि इस फ़िल्म का इंतजार बच्चों से लेकर बड़ों तक कर रहे हैं। यहाँ तक कि कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी फ़िल्म को देखने के लिए काफी इंतजार कर रहे
Gadar 2 ने उड़ाई Pakistani लोगों की नींद? | ट्रेलर देख भड़का पूरा पाकिस्तान? | Sunny Deol | Amisha
लेकिन दोस्तों सनी देओल के आगे अक्षय कुमार दीवार बनकर खड़े हो गए हैं क्योंकि अक्षय कुमार की हो माई गॉड टु बी 11 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है इसलिए अक्षय कुमार और सनी देओल में अब मैदानी जंग देखने को मिलने वाली है क्योंकि अक्षय कुमार की मचअवेटेड फ़िल्म ओह माय गॉड टु बी 11 अगस्त को सनी पाजी की फ़िल्म गदर टू से जबरदस्त टक्कर होने वाली है। दोस्तों, इन दोनों फिल्मों की भिड़ंत को इस साल की बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी टक्कर माना जा सकता है। जहाँ एक तरफ सनी पाजी के फैंस कदर टू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं अक्षय कुमार के फैंस भी ओमी गॉड टू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इन दोनों फिल्मों के पहले पार्ट सुपरहिट रहे हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि कौन सी फ़िल्में साल एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे पाती है या नहीं। या फिर कौनसी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहे गी क्योंकि दोनों फिल्मों का क्रेज लोगों के ऊपर छाया हुआ है। वहीं रणबीर कपूर ने अपनी फ़िल्म ऐनिमल को पोस्टपोन कर दिया है। अब सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और सनी पाजी की टक्कर देखने को मिलने वाली है। दोस्तों ने इस टक्कर को देखते हुए बॉलीवुड गैंग और बायकॉट गैंग काफी परेशान होने लगे हैं, क्योंकि कुछ लोग नहीं चाहते कि सनी देओल की गदर तू सुपरहिट फ़िल्म हो। हालांकि दोस्तों में अक्षय कुमार और सनी पाजी दोनों का बहुत बड़ा फैन हूँ और मैं चाहता हूँ की दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहे।
gadar 2, gadar 2 trailer, gadar 2 movie, gadar 2 advance booking, gadar 2 full movie, gadar 2 box office collection, gadar 2 teaser, gadar 2 sunny deol, gadar 2 song, gadar 2 songs, gadar 2 vs omg 2, gadar 2 review, gadar 2 trailer reaction, sunny deol gadar 2, gadar 2 update, gadar 2 latest news, gadar 2 release date, gadar, gadar 2 movie songs, gadar 2 advance booking collection, gadar 2 trailer review, gadar 2 day 1 collection, gadar 2 hindi, new gadar 2 song