Cricket News

GT vs CSK IPL 2023: चेन्नई को गुजरात ने कैसे हराया | महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हार्दिक पांड्या की टीम ने हराया

GT vs CSK IPL 2023: चेन्नई को गुजरात ने कैसे हराया | महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हार्दिक पांड्या की टीम ने हराया

आईपीएल 16 की पहली जीत आई। तीन हीरो ने जीटी को जीत दिलाई। जी हाँ, आई पी एल 16 का पहला मैच खत्म हो चुका है और सीएसके को गुजरात टाइटन्स ने हरा दिया है। लगातार तीन बार सीएसके को गुजरात टाइटन्स ने मैच हराया है। पिछले सीज़न भी दो बार हराया था और इस सीज़न भी पहले ही मैच में हरा दिया और तीन शून्य से हेड टू हेड का आंकड़ा जो है वो पार कर लिया है। तो इस मैच में टाइटन्स के तीन जीत के हीरो कौन कौनसे रहे, इस पर ज़रा बात कर लेते हैं। क्योंकि गुजरात टाटा से बड़े आराम से आखिर में आके इस मैच को जीता है और कई सारे प्लेयर्स से बहुत मेहनत की। अपनी पहली जीत के लिए कई सारे खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया। छोटे छोटे परफॉरमेंस हर खिलाड़ी की तरफ से आये, लेकिन तीन अहम खिलाड़ी कौन थे जिन्होंने जीत और हार के बीच का फासला तय किया? इस पर ज़रा बात कर लेते है तो देखिये पांच विकेट से जीती है यानी की बल्लेबाजों ने एक तरीके से मैच जिताया है और सबसे बड़े जो मैच के हीरो रहेंगे गुजरा टाइटन्स के लिए जीती के लिए वो रहेंगे के क्या लाजवाब बल्लेबाजी की है। ने 36 गेंदों पर 63 रन ठोके। शुभमन गिल ने 175 का स्ट्राइक रेट। छह चौके और तीन छक्के। जब आपको लगभग 180 के आसपास का टारगेट चाहिए हो और आपका ओपनर 36 गेंदों पर 63 ठोक दे मतलब आप मैच जीत रहे हैं? तो नंबर वन हीरो आज की जीत के शुभमन के नंबर दो हीरो राशिद खान अब रशीद खान क्यों? क्योंकि पहले उन्होंने गेंदबाजी से कमाल किया उसके बाद बल्लेबाजी से कमाल किया। पहले गेंदबाजी में उन्होंने दो बहुत अहम सीएससी के विकेट लिए ।

आईपीएल का सबसे बड़ा विकेट बेन स्टोक्स

सेट दिख रहा है। मोइन अली को पहले आउट किया और उसके बाद सबसे बड़ा विकेट मैं तो कहूंगा आईपीएल का सबसे बड़ा विकेट बेन स्टोक्स जिसने अपने बल पर अपनी टीम को दो दो वर्ल्ड कप जिताएं है। उस को राशिद खान ने आउट किया और चार ओवर में महज 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सबसे इकोनॉमिकल गेंदबाज जीटीके राशिद खान ही रहे और उसके बाद जब सबसे ज्यादा जरूरत थी राशिद खान की बल्लेबाजी की तो उन्होंने मात्र तीन गेंदों पर 10 रन बनाकर 333 के साथ अपनी टीम को जीत दिला दी। जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लगभग दो ओवर में कुछ 18 रन के आसपास आई है। राशिद खान की एक चौकी और एक छक्के ने मैच का पूरा पासा पलट दिया और इसी वजह से रशीद खान इस मैच की दूसरे हीरो है और अब बात करलेते है तीसरे हीरो की तो तीसरा हीरो मैं मानूंगा मोहम्मद शमी को, क्योंकि देखिये बल्लेबाजी में कई सारे बल्लेबाज थे जिन्होंने किसी ने 22 बनाया, किसी ने 25 बनाया, किसी ने 27 बनाए, राहुल तेवतिया ने 15 बनाए लेकिन गेंदबाजी से गुजरात टाइटन्स के लिए, जिसने राशिद खान के अलावा शानदार प्रदर्शन किया वो हैं मोहम्मद शमी। क्योंकि जीती को पहली सफलता दिलाने वाले ही शमी उन्होंने सीएसके के सबसे बड़े विकेट देवगन कौन थे जो उनके ओपनर हैं? लगातार टी 20 में रन बना रहे हैं। बहुत शानदार उनका ऐवरेज है।

मोइन अली को शमी ने क्लीन बोल्ड किया

एक बार टिक जाते हैं तो फिर आउट होने का नाम नहीं लेते। उस जब मोइन अली को शमी ने क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद शिवम दुबे का भी विकेट लिया जिन्होंने पिछली गेंद पर छक्का लगाया था तो शमी ने अपने चार ओवर में बहुत इकोनोमिकल रहकर 29 संदिग्ध का दो बहुत अहम विकेट हासिल किए। इसी वजह शायद सीएसके की टीम 178 तक ही पहुँच पाई। 20 ओवर में अगर का विकेट मोहम्मद शमी शुरुआत में नहीं लेते तो दिक्कत हो सकती थी तो इस वजह से ये तीन हमारे मैच के हीरो हैं, जिन्होंने इस मैच में जीती को जीत दिलाई। आप इस बारे में क्या राय रखते हैं? बताइयेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »