रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे भारत देश को हिला दिया है क्योंकि आज भारत ने दो विकेट से ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है। जिसके प्रमुख कारण थे आज रिंकू सिंह 2001 भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 208 रन जैसे विशाल रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। वैसे वक्त पर आखिरी ओवर में मुकाबला चला गया था। खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे। एक शेर खिलाड़ी की जरूरत थी भारतीय टीम को ऐसे वक्त पर आए भारतीय टीम के युवा भारतीय टीम के फिनिशर मैदान पर जो काम उन्होंने आइपीएल में किया था, भारत की नीली जर्सी में भी वो काम करते हुए नजर आए। 200 आप सभी को बता दें आखिरी ओवर में भारत को यहाँ छह गेंदों पर सात रनों की दरकार थी। छक्का लगाकर इस तरीके से मैच को फिनिश करने का दम दिखाया और रिंकू सिंह ने 2001 रिंकू सिंह की फिनिशिंग को देखकर महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। 200 रिंकू सिंह का भले ही तो छोटा हो लेकिन उनकी उम्मीद काफी ज्यादा है। 22 रनों की पारी के लिए 14 और भारत को दो रिंकू ने जिताया।
Rinku Singh Last Ball Six against Australia to Sean Abbott | India vs Australia 1st T20 Highlights
सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने आक्रमण जहाँ भारतीय टीम 208 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। जैसवाल एक शून्य रन बनाकर आउट हुए थे। इतने बड़े में सूर्यकुमार यादव कप्तान अपनी कप्तानी पारी लेकर आए और इनके चौके छक्के देख कर के रोंगटे खड़े हो गए। 200 आप सभी को बता दे। 20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन जैसे ही ये आदेश तक पूरा करने लगे भारतीय टीम की जीत की करीबी नजदीक आने लगी और जो कि नामुमकिन काम था वो आप को मुमकिन कर दिखाया। सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैदान पर उन्होंने चार लंबे छक्के वन तूफानी चौके लगाये। 80 रन पर जब वो आ चूके थे गेंदों पर तब एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पीछे फील्डर ऐरन को कैच दे बैठे। लेकिन 80 रनों की पारी खेलकर 42 गेंदों में सूर्यकुमार यादव पूरा मुकाबला भारतीय टीम को जिताकर आउट हुए, जिसके लिए अंतिम गेंद पर एक रन चाहिए था और रिंकू सिंह ने शॉट लगाकर बाहर टीम को दो से विजेता बनाया।
IND vs AUS 1st T20I: Rinku Singh ने आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का, सूर्या की कप्तानी में भारत की जीत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टी 20 मुकाबला जहाँ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 208 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, शुरुआत में ही ऋतुराज और गैंगवार और यशस्वी जायसवाल के बीच में हो गई बहस तो दूसरा एंड से रन आउट हुए। ऋतुराज गायकवाड़ मात्र शून्य रन बनाकर यशस्वी जायसवाल ये गलती से तो वही इनको आउट कराकर जैसवाल भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्टीवन स्मिथ के हाथों में कैच आउट हो बैठे। खुद की विकेट भी गंवा बैठे। जैसवाल 21 गेंदों में आउट हुए तो उनके बाद आए सूर्यकुमार यादव जो कि इस मुकाबले में कप्तान भी थे और ये जो काफी बेहतरीन वो कप्तानी पारी भी खेली साथ में उनके साथ ईशान किशन ने भी शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने भी बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया। लेकिन जब ये 58 रन पर आ चूके थे की इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पीछे खड़े कैच दे बैठे।