IPL मे Saurav Ganguly की वापसी! ‘इस टीम’ के बॉस बने ‘दादा’ | IPL 2023

इस वक्त एक बहुत ही बड़ी जानकारी निकल के आ रही है सौरभ गांगुली यानी कि बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान उनको एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल ने अपने साथ जुड़ा है यानी कि 

आईपीएल में सौरव गांगुली की वापसी

आईपीएल में एक बार फिर से दादा की वापसी हुई है लेकिन इस बार उनकी प्रोफाइल थोड़ी सी अलग है 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ दादा को एक एडवाइजर के रूप में जुड़ा था यानी कि सहायक सलाहकार के रूप में जुड़ा था लेकिन इस बार यह जो आने वाला आईपीएल है उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सौरव गांगुली को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जोड़ा है यानी कि दिल्ली की जो फ्रेंचाइजी है आईपीएल वाली साथ ही साथ साउथ अफ्रीका वाली जो होने वाली है उसमें भी जो टीम है और जितने भी टीम में है दिल्ली की कैपिटल की उन सभी टीमों के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली बने हैं

आपको बता दें कि 2019 में भी इसी टीम के साथ थे इससे पहले आईपीएल में वह रह चुके हैं और आईपीएल खेले भी हैं सारे मैच खेले हैं 

सौरभ गांगुली की शुरुआत

शुरुआत भी आईपीएल में उन्होंने की और कप्तानी भी की थी और उसके बाद बीसीसीआई के प्रेसिडेंट भी बन गए थे इस वजह से वह आईपीएल से नहीं जुड़े हुए थे टीम इंडिया में भी बहुत सारे मैच हुए जिसमें वह कप्तानी कर चुके हैं जैसे कि प्रिंस आफ कोलकाता कहा जाता है

टीम इंडिया में जो आग थी

आपको बता दें कि सौरव गांगुली अपनी टीम के साथ साथ कई टीम ऐसे भी हैं जिसमें उन्होंने सहयोग किया था और काफी खिलाड़ियों को हेल्प भी मिला था साथ ही साथ विदेशों में जाकर सौरव गांगुली की कप्तान के पहले जो कप्तान थे वह विदेशों में सही तरीके से कप्तानी नहीं कर पाते थे और वहां पर भी सौरव गांगुली सही तरीके से करते हुए कई मैचों में जीत दिलाई थी

भारत में सौरव गांगुली की कप्तानी

सौरभ गांगुली तो आप तो जानते ही होगे आपको बताने की इनके बारे में जरूरत नहीं है आपको बता दें कि यह पहले से ही टीम इंडिया को इंवॉल्व किया क्योंकि 2000 में जो फिक्सिंग स्कैंडल था जिसमें टीम इंडिया फस गई थी उसके बाद सौरव गांगुली ही थे उससे बाहर निकालने वाले 2003 में जो हमने फाइनल जीता था सौरव गांगुली के ही कप्तानी में वह मैच जीता गया था फिर 2003 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचे थे वह भी सौरव गांगुली की ही देन है तो सौरव गांगुली के नाम कई सारी उपलब्धियां है और वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है और अब उनको एक बार फिर से आईपीएल में टीम के साथ जोड़ने का मौका दिल्ली कैपिटल्स ने दिया है

ipl 2023, ipl 2023 auction, ipl 2023 schedule, ipl 2023 all team squad, ipl 2023 auction live, ipl 2023 auction date, ipl 2023 start date, ipl 2023 kab se start hoga, ipl 2023 status, ipl 2023 news

Leave a Comment

Translate »