एक दो नहीं बल्कि छह सूरमा हों ने आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचाया खतरनाक खेल से आईपीएल को हिलाया जी हां आईएल में अब आरसीबी ने प्ले ऑफ में पहुंचकर किसी बड़े चमत्कार की ही तरह एक अजूबे को अंजाम दे दिया है क्योंकि आईएल के सीजन 17 में अपने खेले शुरुआती आठ मुकाबलों में आरसीबी को सात मुकाबलों में हार मिली थी लेकिन बीते छह में से छह मुकाबलों को जीतकर आरसीबी ने ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल को पूरी तरह से बदल डाला बल्कि तमाम समीकरण को गलत साबित करते हुए प्ले ऑफ में भी एंट्री ले ली है कहने के लिए तो आरसीबी का हर खिलाड़ी जिस किसी ने भी मैच में शिरकत की इस जीत का हकदार कहा जा सकता है लेकिन अगर खास तौर से बात की जाए तो आरसीबी के एक दो नहीं बल्कि छह खास सूरमा ऐसे रहे जिनके खेल की बदौलत यह नामुमकिन मुमकिन हो पाया तो आखिर कैसे जीत का लगाने के लिए आरसीबी के छह सूरमा हों ने दम दिखाया चलिए मैं अपनी रिपोर्ट में आपको बता देता हूं तो आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचाने के लिए पहले और सबसे बड़े सूरमा रहे आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिन्होंने लगातार आईएल में अपने शानदार खेल से टीम के मोराल को ऊपर बनाए रखा आल में खेले अब तक के 14 लीग मुकाबलों में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 708 रन बनाए हैं जिसमें 113 नॉटआउट उनका टॉप स्कोर है बल्लेबाजी का औसत जहां 64.3 6 का रहा है तो बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट भी 155.5 कहा है विराट के बल्ले से आल के मौजूदा सीजन में एक शतक समेत पांच हाफ सेंचुरी देखने को मिली हैं
IPL 2024: Virat Kohli की RCB ने CSK को playoffs से किया बाहर, आज आपस में भिड़ेंगी चार टीमें
आरसीबी के दूसरे सूरमा की तो यह दूसरे सूरमा है आरसीबी के कप्तान फब डुप्लेसी फब डुप्लेसी का आईपीएल के सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही थी और आईएल के शुरुआती चार-पांच मुकाबलों में उनका बल्ला बिल्कुल आउट ऑफ टच नजर आ रहा था कहीं ना कहीं आरसीबी के खराब प्रदर्शन के लिए फब डुप्लेसी के इसी फ्लॉप शो को भी जिम्मेदार माना जा रहा था लेकिन इधर आरसीबी ने लगातार अपने खराब प्रदर्शन से अपने फैंस का दिल तोड़ा तो वहीं फफ डुप्लेसी ने भी सीजन में कमबैक करने के लिए नया जोश दिखाया अब जब 14 लीग मैचेस खत्म हो चुके हैं तो फफ डुप्लेसी के भी आंकड़े बदले बदले नजर आ रहे हैं फब डू प्लेसी ने खेले 14 मुकाबलों में आरसीबी के लिए सीजन में 421 रन बनाए हैं जिसमें 64 उनका टॉप स्कोर है बल्लेबाजी का स्टाइक रेट 163.5 एक का है चार हाफ सेंचुरी उनके नाम आई हैं और तो और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आर पार के मुकाबले में भी फफ डुप्लेसी का अर्धशतक आरसीबी के लिए एक बड़ी जीत की कड़ी रहा अब बात कर ते हैं आरसीबी के तीसरे सूरमा यानी रजत पाटीदार की रजत पाटीदार ने भी सीजन में खेले 14 मुकाबलों में 361 रन बनाए हैं उनका भी सीजन में टॉप स्कोर 55 का रहा है बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट करीब 180 का तो पांच हाफ सेंचुरी रजत पाटीदार के बल्ले से देखने को मिली हैं
RCB vs CSK: Virat Kohli जीत के बाद Emotional, Bengluru Playoffs में पहुंची, Video | IPL 2024
रजत पाटीदार की भी आईएल का सीजन में शुरुआत काफी खराब रही थी ऐसा लग रहा था कि रजत पाटीदार को टीम से ड्रॉ भी किया जा सकता है लेकिन विराट कोहली और फब डू प्लेसी ने रजत पाटीदार पर भरोसा जताया और उन्हें लगातार मौके दिए नतीजा यह रहा कि आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचाने के लिए रजत पाटीदार भी एक बड़े मैच विनर साबित हुए आरसीबी के चौथे सूरमा की बात करें तो यह नाम है ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का जिन्होंने आल के खेले 12 मुकाबलों में जहां अपने बल्ले से 228 रन बनाए तोही गेंदबाजी से भी नौ विकेट चटकाए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी आरपार के मुकाबले में कैमरून ग्रीन की तूफानी पारी टीम के लिए काफी मददगार साबित हुई इसके बाद बात करते हैं आरसीबी के पांचवें सूर्मा यानी कि यश दयाल की यश दयाल आईएल सीजन 17 में आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं 13 मुकाबलों में यश दयाल के नाम 15 विकेट हैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी सबसे नाजुक मोड़ पर अंतिम 20वां ओवर यश दयाल ने ही फहका और महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी लिया आखिर में आरसीबी के छठवें सूरमा है टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मोहम्मद सिराज के लिए आईएल का सीजन 17 किसी खराब दौर की तरह गुजर रहा था शुरुआती सात मुकाबलों में मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हो रहे थे और तो और उन्हें विकेट्स भी नहीं मिल रही थी लेकिन इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया और आरसीबी के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए आईपीएल में खेले 13 मुकाबलों में मोहम्मद सिराज के भी 13 विकेट हैं जिसमें 43 रन पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है यहां आपको बता दें कि आरसीबी ने जहां पर पिछले छह मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है तो वहीं एक कलेक्टिव टीम एफर्ट भी मैदान पर आरसीबी की तरफ से देखने को मिला है और इसका नतीजा यही है कि जहां पर आरसीबी बड़ी-बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही