IPL : Playoff की 4 Team तैयार, 6 हुई बाहर | LSG | MI | GT | CSK | RCB | KKR | PBKS | DC, SRH, Mohsin

IPL : Playoff की 4 Team तैयार, 6 हुई बाहर | LSG | MI | GT | CSK | RCB | KKR | PBKS | DC, SRH, Mohsin

आइपीएल के प्लेऑफ की चार टीम हो गई तैयार छे टीम आइपीएल से हो गई है बहार तो सबसे पहले आपको चार टीम बताते हैं जिनके आइपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के 99.999% चान्सेस है सबसे पहले उस रेस में क्वालिफाइ कर चुकी है। पहले ही पॉसिबल आप देख रहे हैं। गुजरात टाइटन्स 13 मैचों में इनके 18 पॉइंट्स है। पहले ही आ चूके हैं ये सीधा पहला क्वालीफायर खेलेंगे नंबर दो पर जिनके पास खुद जाने का मौका है।

चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में इनके 15 पॉइंट है

चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में इनके 15 पॉइंट है। एक मैच में डीसी को हराएंगे, 17 पॉइंट्स के साथ ऑटोमैटिकली क्वालिफाइ कर जाएंगे लखनऊ सुपरजाइंटस इनके 13 मैच हो चूके हैं। इनके पास एक मैच बचा हुआ है। ये भी 17 पॉइंट्स पे जा सकते हैं और आप बड़े ही आराम से क्वालिफाइ कर सकते हैं। इनको किसी दूसरे पर जिम्मेदारी मतलब इनको किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं होना है और नंबर चार पर जो मेरे हिसाब से टीम जाएगी प्लेऑफ में अगर वो अपने बचे हुए सिर्फ दो मैच जीत लेती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक मैच ऐसा रहे हैं।

लेकिन आप है एक झूठी के खिलाफ़ मुकाबले जीतने ज्यादा मुश्किल नहीं होंगे। अपना घर में भी इनको आखिरी मुकाबला खेलना है तो आरसीबी को 12 मैच में भी इनके 12 पॉइंट्स है। दो मैचेस और जीत लेते हैं। 16 पॉइंट्स इनके हो जाएंगे और इनका जो नेट रन रेट है वो मुंबई से बेहतर है। अगर मुंबई 16 पॉइंट पे पहुँच भी जाती है तो मुंबई का जो नेट रन रेट है वो इनसे खराब है और पंजाब किंग्स भी 16 पॉइंट पे पहुँच सकती है। लेकिन दिक्कत उनके साथ भी यही है की उनका जो नेट रन रेट है वो खराब है। तो ऐसे में अब दावेदारी जो टॉप पे आने की टॉप चार में आने की जी डी पहुँच गई है। सी एस के एल जी और अब आरसीबी के पास है तो वहीं मुंबई इन्डियन्स पंजाब कि नब्ज़ केकेआर केकेआर एस आर एच दिल्ली तो ये बाहर हो चुकी है और इसमें मुंबई भी आप शामिल कर लीजिये। RR भी बाहर हो चुकी है और पंजाब को दो मैच जीतने अगर बहुत बड़े मार्जिन से जीतेंगे तो फिर वो आरसीबी को टक्कर दे सकते हैं, वरना मेरे हिसाब से चार टीमें तैयार हो चुकी है प्लेऑफ की, वो जाएँगी बड़े अपने मैचेस, इनको जीतने होंगे।

Leave a Comment

Translate »