तो प्ले ऑफ का पूरा शेड्यूल आया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलर यानी कि आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी लाया क्योंकि अब यही कहा जा रहा है कि विराट की जीत पक्की है जी हां टॉप चार टीमें पक्की हो चुकी है केकेआर एसआरएच राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी इन चारों के बीच में प्ले ऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे लेकिन प्ले ऑफ के मुकाबले कैसे होंगे सबसे पहले आपको वह बताते हैं और उसके बाद बताएंगे कि कैसे आरसीबी के लिए प्ले ऑफ में एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है और जो जीत की गारंटी दिला रही है दरअसल पहला क्वालीफायर मुकाबला केकेआर एसआरएच के बीच में होगा यानी कि नंबर एक नंबर दो की टीम के बीच 21 मई को अहमदाबाद में उसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला होगा आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 तारीख को अहमदाबाद में 7:30 बजे यानी कि केकेआर एसआरएच पहले लड़ेंगी उसके बाद आरसीबी और आरआर लड़ेंगी पहले क्वालीफायर में से जो भी जीतेगा वो सीधा फाइनल में जाएगा जो हारेगा वो क्वालीफायर टू में जाएगा एलिमिनेटर में जीतने वाला क्वालीफायर टू में जाएगा और हारने वाली टीम जो है वो बाहर हो जाएगी क्वालीफायर टू जो है वो 24 मई को होने वाला है और आईपीएल फाइनल जो है 26 मई को होने वाला है तो यह जो है यह प्ले ऑफ का पूरा चार्ट है किस तरीके से मुकाबले होंगे कौन-कौन आगे जा सकता है कौन-कौन नहीं लेकिन अच्छी बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी को लडना है
RCB Playoff Scenario: IPL 2024 Playoff में कैसे पहुंच सकती है Virat Kohli की टीम?समझें पूरा समीकरण
आरसीबी लगातार छह मैच जीतकर प्ले ऑफ तक पहुंची है तो राजस्थान रॉयल्स लगातार चार मैच हार कर यहां आई है एक मैच बारिश की भेट चढ़ गया ऐसे में आरसीबी के चांस काफी अच्छे हैं कि वो एलिमिनेटर मुकाबला जीत के क्वालीफाई टू में में चले जाए राजस्थान रॉयल्स ने पहले नौ मैच से आठ मैच जीते थे उसके बाद हार का सिलसिला शुरू हुआ और नंबर एक टीम जो मानी जा रही थी वो नंबर तीन पर आ गई और उसे क्वालीफायर वन की जगह एलिमिनेटर खेलना पड़ रहा है तो राजस्थान रॉयल्स के लिए तो बुरी खबर है लेकिन आरसीबी के लिए अच्छी खबर है क्योंकि आरसीबी जो है वो बड़ी अच्छी फॉर्म में चल रही है हारे हुए मैच जीत रही है तभी टीम प्ले ऑफ में पहुंच पाई और अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला जो है उन्हें खेलना है और यही माना जा रहा है कि आरसीबी जो है राजस्थान रॉयल्स को देगी क्योंकि जॉश बटलर जैसे खिलाड़ी भी आरआर में नहीं है इसके अलावा मई के महीने में मुकाबला होना है तो आरसीबी मई के महीने में एक भी मैच नहीं हारी तो राजस्थान रॉयल जो है वह मई के महीने में चार मुकाबले हार चुकी है तो कहीं ना कहीं राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा जो है बहुत हल्का दिख रहा है आरसीबी का पलड़ा जो है वह बहुत भारी दिख रहा है एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है दोनों को जो मुकाबला होगा 22 मई को अहमदाबाद के मैदान पर 7:30 बजे से और जो भीय मुकाबला जीतेगा वो क्वालीफायर टू में जाएगा तो आरसीबी के चांसेस अभी से जीतने के बने हुए हैं और एक बार फिर से 2016 की याद सबको आ रही है जब एसआरएच और आरसीबी के बीच में फाइनल हुआ था और हर कोई यही मान रहा है कि एसआरएच जो है वह केकेआर को हराकर आगे पहुंच जाएगी और सीधा फाइनल में और आरसीबी जो है वो क्वालीफाई टू में जाएगी जहां पे वो केकेआर को आएगी और फाइनल खेलेगी एसआरएच के साथ तो यह प्रेडिक्शन अभी तक मानी जा रही है