इलेक्ट्रीशियन थ्योरी ( 2nd Year)

ITI Electrician 2nd Year Question Paper

141. प्रेरण मोटर में विद्युत शक्ति देते समय जब रोटर स्थिर होता है। तब मोटर की स्लिप

(A) शून्य

(B) 1.0

(C) 0.5

(D) अनन्त

उत्तर B

142. पिंजरा प्रारूपी एवं स्लिप रिंग प्रारूपी मोटर में मुख्य अन्तर 

(A) फ्रेम के भिन्न साइज़

(B) घूर्षण की भिन्न दिशा

(C) स्लिप रिंग

(D) सप्लाई वोल्टेज में भिन्नता

उत्तर C

143. पंखों तथा पम्प में प्रयुक्त प्रेरण मोटर की गति सीमा

(A) 375 से 500 r.p.m.

(B) 500 से 750 r.p.m

(C) 750 से 000 r.p.m.

(D) 1440 से 2880 r.p.m.

उत्तर D

144. एक त्रिकला 50Hz प्रेरण मोटर 1440r.p.m. पर चलती है। यदि इस मोटर के स्टेटर को 6-ध्रुव मोटर द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया जाये तथा रोटर पूर्ववत वहीं रखा जाये तब मोटर की गति –

(A) शून्य

(B) 600 r.p.m. से कम

(C) 1000 r.p.m. से कम 

(D) 1500 r.p.m. से कम

उत्तर C

145. मोटर की तुल्यकाली गति –

(A) 750r.p.m..

(B) 1000 r.p.m.

(C) 1500 r.p.m

(D) 3000 r.p.m.

उत्तर C

146. रोटर के परिभ्रमण की वास्तविक गति यदि स्लिप 4% है

(A) 1500r.p.m. 

(B) 1440 r.p.m.

(C) 1455 r.p.m.

(D) 1000 r.p.m.

उत्तर B

147.रोटर आवृत्ति यदि रोटर 600 r.p.m. गति है

(A) 50Hz

(B) 30 Hz

(C) 15 Hz

(D) 1.5 Hz

उत्तर C

148,प्रेरण मोटर का फ्रेम किस धातु का बनाया जाता है

(A) एल्यूमीनियम

(B) कार्बन

(C) ढलवाँ लोहा जिसके स्टील ग्रेन (Grain) बहुत समीप हो

(D) स्टैनलैस स्टील

उत्तर C

149. एक प्रेरण मोटर की गति की अधिकतम सीमा क्या है

(A) 3000 r.p.m.

(B) 1500r.p.m.

(C) 1450 r.p.m.

(D) 975 r.p.m.

उत्तर A

150. प्रेरण मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण समानुपाती है 

(A) E (सप्लाई वोल्टेज)

(B) E2

(C) (E)²

(D) √E

उत्तर D

151. प्रेरण मोटर पर भार बढ़ाने पर मोटर का शक्ति गुणक

(A) लगातार बढ़ता जाता है तथा इकाई हो जाता है 

(B) पूर्ण भार तक बढ़ता जाता है उसके पश्चात् कम होने लगता है

(C) लगातार कम होता जाता है।

(D) अपरिवर्तित रहता है

उत्तर B

152. एक 3- कला स्लिप रिंग प्रेरण मोटर का रोटर

(A) कुण्डलित होता है

(B) लघुपथित होता है, 

(C) डबल फेज का होता है 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर A

154, प्रेरण मोटर में प्राय: रोटर खांचों को तिरछा बनाया जाता है। इसका लाभ

(A) ताम्र बचत

(B) लौह हानियों में कमी

(C) मोटर में शोर कम करना एवं मोटर में लॉक होने की प्रवृत्ति समाप्त करना

(D) भंवर धारा कम करना

उत्तर C

155, यदि प्रेरण मोटर की वास्तविक गति N तथा तुल्यकाली गति N½ हो तब मोटर की स्लिप

(A) Ns-N

(B)Ns-N/Ns

(C)N-Ns/N

(D) S(1-Ns)

उत्तर C

156. एक प्रेरण मोटर को f आवृत्ति पर विद्युत धारा सप्लाई की जाती है। रोटर में प्रेरित धारा की आवृत्ति

(A) f

(B) f/S

(C) Sf

(D) S2f

उत्तर C

157. एक प्रेरण मोटर को ” आवृत्ति पर विद्युत धारा सप्लाई की जाती है। प्रारम्भ के समय रोटर धारा की आवृत्ति

(A) f

(B) f/S

(C) S f

(D) s2f

उत्तर A

158, प्रेरण मोटर की कुण्डली हेतु स्टेटर किस धातु का बनाया जाता है

(A) कार्बन

(B) स्टैनलेस स्टील

(C) सिलिकान स्टील लेमिनेशन

(D) ताम्र लेमिनेशन

उत्तर B

159. रोटर शाफ्ट की धातु-

(A) ढलवाँ लोहा

(B) माइल्ड स्टील

(C) हाई-स्पीड स्टील

(D) सिलिकान स्टील लेमिनेशन

उत्तर C

160. प्रेरण मोटर की स्लिप-रिंग में प्रयुक्त धातु में

(A) एल्यूमीनियम

(B) फॉस्फर ब्रॉन्ज

(C) ताम्र

(D) लोहा

उत्तर B

iti electrician trade theory 2nd year question paper, iti electrician trade practical 2nd year question paper, iti electrician trade theory 2nd year question paper 2021, iti electrician 2nd year engineering drawing question paper, iti electrician 2nd year previous year question paper, iti electrician engineering drawing 2nd year question paper 2021, iti electrician 2nd year cbt exam paper 2022, iti electrician 2nd year question paper 2022, iti electrician 2nd year question paper 2021, iti electrician 2nd year question paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »